Thursday, March 17th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: March 17, 2022

अमर शाहीद राजा हसन खां मेवाती की शहादत को हमेशा याद रखेगा हिंदुस्तान:- चौधरी करण सिंह दलाल


फरीदाबाद ग्राम धौज में आल इंडिया मेव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रशीद मेव के द्वारा अमर शहीद राजा हसन खां मेवाती और 12000 घूड सवारो की शादत पर शाहीद दिवस के रूप में प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा के पूर्व मंत्री विधायक चौधरी करण सिंह दलाल अध्यक्षता जामा मस्जिद के इमाम मौलाना फक्र उद्दीन ने की इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में ऑल इंडिया मेव महासभा के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अहमद मेवाती, मेवात की शेरनी मूमताज परवीन एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट शमसुद्दीन मध्य प्रदेश सीहोर से हाजी मौ इलयास बुलंदशहर यूपी से सलीम मेव उपस्थित थे इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राशीद मेव द्वारा राजा हसन खां मेवाती के जीवन से उनकी शहादत तक के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर रशीद मेव ने समाज की भलाई के लिए उपस्थित जनसमूह को पांच सनक्लब दिलाए 1, शिक्षा नंबर दो आपसी वाद विवाद समझाने के लिए पंचायतों का गठन करना नंबर 3 समाज में फैली दहेज प्रथा को बंद कराना नंबर 4 अपनी गौरवशाली पहचान को कायम और बाक़ी रखना नंबर 5 देश में पूरे समाज को एकजुट कर देश में सद्भावना का वातावरण बनाना इस मौके पर प्रोग्राम को मुख्य अतिथि विधायक चौधरी करण सिंह दलाल ने भी संबोधित करते हुए राजा हसन खां मेवाती की शहादत को देश की कौमी एकता की मिसाल बताया विशेष अतिथि शमीम अहमद ने उपस्थित जनसमूह को मेवात की देश में बनी पहचान पर दहेज प्रथा के कारण हो रही आलोचनाओं से अवगत कराते हुए जन प्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों से अपील की है कि दहेज प्रथा समाज के साथ-साथ मेवात पर कलंक है इसको जितनी जल्दी रोका जाए नहीं मेवात और समाज के लिए ठीक होगा सम्मेलन को मेवात की शेरनी मूमताज परवीन माश्टर इलयाज़ सीहोर चौधरी मौलाना फारुक खान दिल्ली जगमाल खा झालावाड़ राजस्थान सलीम नेता बुलंदशहर यूपी अय्यूब खां मथुरा ऑल इंडिया मेव महासभा के दिल्ली के अध्यक्ष चौधरी असलम खान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया इस अवसर पर गफ्फार खान मथुरा नाईम उद्दीन यूपी इंतजामिया कमेटी ग्राम धौज चोधरी मंसूर खा इम्तियाज भाई इकराम खा डा याशीन खा संबोधन में आएगा माश्टर जाकिर खोयरी जुम्मा खा साहित देश के अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक लोगों के साथ साथ सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित इन लोगों ने अमर शहीद राजा हसन खां मेवाती व उनके साथ शहीद हुए 12000 सैनिकों को खेराजे अकीदत पेश की अंत में उपस्थित सामाजिक नेता कार्यकर्ताओं व नागरिकों का एवं स्थानीय कमेटी ग्राम धौज को सफल कार्यक्रम करने पर आभार इकराम खा ने वक्त किया