Wednesday, July 20th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 20, 2022

एलिवेटेड सेक्शन नहीं दिये जाने से नाराज़ चंदावली गाँव ने की पंचायत लिया फ़ैसला होगी महापंचायत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : चंदावली गाँव में पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चौधरी जीता ने की व मंच संचालन किशन चहल ने किया ।चौधरी जीता ने पंचायत मैं उपस्थित सभी लोगों से अपने विचार रखने को कहा और बताया की ये समस्या हम सभी गाँवों के लोगों की हैं। हम सभी को इस पर अपने खुले विचार रखने चाहिए। वही पूर्व विधायक आनन्द शर्मा के बेटे हेमन्त शर्मा ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए अभी तक एनएचएआई के साथ कि गयी कार्यवाही के बारे में सभी ग्रामीणऔ को अवगत कराया व लोगों को बताया की कैसे 80 गाँव की लाइफ़ लाइन मोहना रोड की एनएचएआई ने उपेक्षा करके एलिवेटेड पुल को नामंज़ूर कर दिया हैं जिससे पता चलता है की एनएचएआई ने दिल्ली- वडोदरा रोड की डीपीआर बनाने से पहले और बाद में क्षेत्र का सर्वेक्षण सही से नहीं किया हैं और बहुत सी कमियाँ इस एनएचएआई कार्यालय ने इस रोड में की हैं। एनएचएआई ने डीपीआर फ़ाइनल होने के बाद भी कई नये पुल इस रोड पर पास किये हैं जैसे सिर्फ एक गाँव जाजरु व दो गाँव मलेरना व सागरपुर के लिये भी एलिवेटेड पुल व अंडर पास को बनाने की मंज़ूरी दी है।

जसवंत पवार ने कहाँ कि जितना यें पुल हम ग्रामीणऔ के लिये ज़रूरी हैं उतना ही ये बल्लबगढ़ की जनता व व्यापारियों के लिए ज़रूरी हैं ।
पंचायत में सभी की सहमति से फ़ेसला लिया गया की आगामी रविवार 24 जुलाई को चंदावली गाँव की पंचायत वाटिका में सुबह 9 बजे महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी मोहना रोड के सभी गाँव व फ़रीदाबाद के सभी गणमान्य व्यक्ति शामिल होगे ।
इस मौके पर ईश्वर लांबा, मूलचंद यादव, सुरेश चौधरी,कुलदीप यादव, संजू ,राजकुमार सैनी,समय वीर,अशोक शर्मा,महेश शर्मा,चौधरी रतन सिंह,ब्रह्म यादव, शेर सिंह, मनोज ,राजेश, डब्बू,हर स्वरूप,दीपचंद सैनी,चंद्र लांबा ,प्रकाश नागर,जसवंत पवार, किशन चहल मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 20, 2022

अग्रोहा धाम से चली रथयात्रा के ओल्ड फ़रीदाबाद पहुँचने पर स्वागत करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) : अग्रवाल समाज कुलदेवी आदिशक्ति माँ लक्ष्मी की रथ यात्रा अग्रोहा धाम से चल कर पूरे हरियाणा में भ्रमण करते हुए फ़रीदाबाद में 16 जुलाई को प्रवेश कर चुकी है, जिसका शहर के विभिन्न हिस्सों में अग्रवाल समाज के साथ साथ सभी बिरादरी के लोगो द्वारा स्वागत किया जा रहा है। हाल मे रथ यात्रा का स्वागत पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा सेक्टर 19 अग्रवाल धर्मशाला पहुँचने पर किया गया।

इस मोके पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की अग्रोहा धाम से शुरु हुई रथ यात्रा पूरे भारत मे लगभग 11 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेगी जोकि एक मिशाल के साथ साथ समाज के सभी बंधुओ को एक सूत्र मे पिरोने का काम करेगी। विपुल गोयल ने बताया की पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से ये रथयात्रा निकाली जा रही है जो देश के हर हिस्से में यात्रा पहुंचेगी। इस यात्रा को गीता के 18 अध्यायों के आधार 18 रथों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अलावा अग्रवाल समाज की कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी के रथ को भी गीता स्वरूप में तैयार किया गया है जो भव्य एवं दिव्य रथ सनातन संस्कृति को समेटे हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

पूर्व मंत्री ने कहा की अग्रवाल समाज हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला है और समाज के सभी लोगों की सेवा के लिए तैयार रहता है। विपुल गोयल ने कहा की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का उद्देश्य जन-जन को इस यात्रा से जोडऩे और अग्रवाल समाज की तीर्थ स्थली अग्रोहा के प्रति आस्था रखने का है।

इस मोके पर स्वामी नर्मदा शंकर, अग्रवाल समाज से प्रधान संत गोपाल गुप्ता, पंडित मुकेश शास्त्री, राधे श्याम बंसल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, राम अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश चंद गर्ग जिला उपाध्यक्ष, सी एम गर्ग उद्योगपति, सुरेश कुमार गर्ग, मुकेश अग्रवाल जिला महासचिव, महेश सिंघल व अन्य काफी लोग उपस्थित थे।