Saturday, July 23rd, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 23, 2022

CBSE Xth में NVN School भिडूकी होडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

CBSE Xth में NVN School भिडूकी होडल का उत्कृष्ट प्रदर्शन | Tanisha ने 97.8 व Chhama ने 97.4% अंक प्राप्त कर जिले में अग्रणी Positions में जगह बनाई ,कुल मिलाकर NVN स्कूल के विद्यार्थियों ने 20 विषयों में Plus 95%, 19 विषयों में Plus 90% और 96 विषयों में Plus 80% अंक अर्जित किए

पलवल जिले के भिडूकी गांव के NVN School की छात्राओं ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि ग्रामीण अंचल की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन Result देने में सक्षम हैं और वो किसी से कम नहीं।
तनीषा ने कुल 97.8% अंक प्राप्त कर व Chhama ने 97.4% अंक प्राप्त कर पूरे पलवल जिले में टॉप पोजीशनस में अपनी जगह बनाई । तनीषा ने Maths मे 100% अंक लिए व सभी विषयों में 95 % से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी तरह Chhama व Gauri ने सभी विषयों में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए।

NVN School के छात्र व छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 20 विषयों में 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, वहीं 19 विषयों मे 90 से 95% अंक प्राप्त किए ।

कुल मिलाकर किसी भी विषय मे 80% से अधिक 96 मेरिट प्राप्त की जो निस्सन्देह एक उत्कृष्ट प्रदर्शन है..

Posted by: | Posted on: July 23, 2022

रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद के कक्षा 10 वीं और 12 वीं उत्कृष्ट परिणाम रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद के कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों ने अपने चेयरमैन सर डॉ ए एफ पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ ग्रेस पिंटो के कुशल मार्गदर्शन में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, 2022 में उत्कृष्ट परिणाम के साथ कड़ी मेहनत का एक उल्लेखनीय उदाहरण प्रदर्शित किया है।


दसवीं कक्षा की छात्रा अनन्या ने 98.6% अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अनन्या सरोदे ने 96% स्कोर करके दूसरा तथा वंशिका, सौजन्या भारद्वाज और तनीषा बिष्ट ने 95.8% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

बारहवीं कक्षा के प्रणव खन्ना ने 97.2% अंक हासिल किए और स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवांगी सेनगुप्ता 96.6% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर तथा सक्षम तंवर 96.4% और अमेय शर्मा 96.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल निशा शर्मा ने कहा कि विद्यालय का यह उल्लेखनीय परिणाम चेयरमैन सर तथा डायरेक्टर मैडम द्वारा दिए गए मार्ग दर्शन और शिक्षकों और छात्रों की सामूहिक कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों का ही परिणाम है।स्कूल प्रत्येक छात्र तथा उनके अभिभावकों को उनकी कड़ी मेहनत तथा प्रशंसनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित करता है।