August, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: August 19, 2022

मानव रचना ने US-बेस्ड पीओपी मूवमेंट के सहयोग से अपनी तरह का पहला यूथ लेड क्लाइमेट चेंज एनुअल फेस्ट ‘पीओपी इंडिया टॉक्स’ का आयोजन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना ने 2070 तक जलवायु कार्रवाई के माध्यम से नेट ज़ीरो उत्सर्जन प्राप्त करने के उद्देश्य से युवाओं के नेतृत्व वाले जलवायु परिवर्तन आंदोलन को भारत में लाने के लिए पीओपी मूवमेंट के साथ सहयोग किया।

दुनिया भर के स्कूलों के 13-18 आयु वर्ग के छात्रों के साथ दुनिया भर के जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ताओं ने मानव रचना परिसर में पीओपी इंडिया टॉक में “प्रेरक सफलता की कहानियां”, “चेंज मेकर्स”, “बिजनेस चैलेंज”, “कला के माध्यम से न्यूनतम जीवन”, “मृदा बचाओ”, “होम कम्पोस्टिंग”, “शहरी खेती” जैसे कई सत्रों में भाग लिया।

डॉ. अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI; प्रो. (डॉ.) संजय श्रीवास्तव – एमडी, MREI और वाइस चांसलर, MRIIRS; संयोगिता शर्मा – निदेशक, MRIS; डॉ. एन सी वाधवा – महानिदेशक, MREI; डॉ. आनंदजीत गोस्वामी – निदेशक, एफबीएसएस, एमआरआईआईआरएस ने मानव रचना स्कूल के प्रधानाचार्यों, कार्यकारी निदेशकों, शिक्षकों और छात्रों के साथ एक दिवसीय उत्सव में भाग लिया।

डॉ. ऐश पचौरी – सीनियर मेंटर, पीओपी मूवमेंट और एरिक सोलहेम – पूर्व कार्यकारी निदेशक, यूएनईपी और संरक्षक डब्लूएसडीएफ के साथ-साथ सुश्री मेदा मलिंगा, मास्टर हाज़ीक काज़ी, सैमुअल सी ओकोरी जैसे वैश्विक युवा नेताओं ने उद्घाटन सत्र के दौरान वस्तुतः सत्र में शामिल होकर छात्रों को जलवायु परिवर्तन के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता और दुनिया भर में हमारे युवा इस कारण का समर्थन करने की आवश्यकता से अवगत कराने के लिए संबोधित किया।

डॉ. अमित भल्ला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “दुनिया भर के युवाओं ने पर्यावरण समूहों की शुरुआत की है, जमीनी स्तर पर पहल की है, याचिकाओं की स्थापना की है, बिजली प्रदान करने के लिए सौर पैनल स्थापित किए हैं और ऊर्जा कुशल घरेलू उपकरणों का आविष्कार किया है। इस उद्देश्य का समर्थन करने के लिए, मानव रचना ने पर्यावरण गतिविधी के साथ भागीदारी की है ताकि ईको ब्रिक्स बनाने और कार्बन क्रेडिट की निगरानी के लिए स्मार्ट कैंपस क्लाउड नेटवर्क जैसी गतिविधियों की शुरुआत करके भारत को कार्बन तटस्थ बनाने के प्रयासों को मज़बूत किया जा सके। इस साल अप्रैल में, हमने देश भर के छात्रों को भारत की संसद, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में पर्यावरण की रक्षा पर विचार-विमर्श करते देखा और आज #POPINDIATALKS के साथ, यह युवाओं द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।

सुश्री संयोगिता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे संस्थापक दूरदर्शी डॉ. ओ पी भल्ला जी के सपने को आगे बढ़ाते हुए, हमारा लक्ष्य समाज के निर्माण और हमारे प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने की दिशा में काम करना है। मैं यह देखकर सचमुच चकित हूं कि कैसे छोटे बच्चे जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम कर रहे हैं और युवाओं के नेतृत्व में यह अभियान हमारे प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। युवा छात्रों में दुनिया में बदलाव लाने की अपार क्षमता होती है और पॉप इंडिया टॉक्स के साथ, हम इस ज़रूरी  मुद्दे की ओर उनके प्रयासों को निर्देशित कर रहे हैं जो हम सभी से संबंधित है।”

डॉ. ऐश पचौरी ने अपने ऑनलाइन संबोधन में उद्धृत किया, “हम इस साझेदारी और सहयोग से वास्तव में खुश हैं जो दुनिया भर के युवाओं को जलवायु परिवर्तन के लिए अपनी आवाज़ उठाने, अपने अनुभव, ज्ञान और प्रेरणा को कई गतिविधियों के माध्यम से साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। हमारे पास एक छोटा सा अवसर है जिसका उपयोग हम प्रभाव डालने के लिए कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए एक साथ आना अत्यंत आवश्यक है।”

एरिक सोलहेम के शब्दों में, “भारत की युवा और समर्पित आबादी अब जलवायु परिवर्तन के प्रयासों को आगे बढ़ा रही है और भारत अब उभरते वैश्विक पर्यावरण मुद्दों से निपटने में सबसे आगे है। भारत 21वीं सदी में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण सौर ऊर्जा राष्ट्र के रूप में सामने आ रहा है और मैं पर्यावरणीय स्थिरता के इस पथ पर छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए बदलाव लाने वाले धर्मयुद्धों, आकाओं, शिक्षकों और नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

डॉ. प्रणब जे पातर – मुख्य कार्यकारी, इंडो-अमेरिकन एनवायर्नमेंटल चैरिटी; जयधर गुप्ता – पारिस्थितिकीविद् और संस्थापक निर्वाण बीइंग, भारत; संकल्प और परीक्षित – पर्यावरण गतिविधि के लिए राष्ट्रीय युवा प्रतीक; मिस्टर राहुल माकिन – 104 एफएम पर ‘प्यार का पंचनामा’ के प्रसिद्ध और पुरस्कार विजेता आरजे; विवेक राणा – प्रमुख, आईएफआर और मास एंगेजमेंट, वाटर एड; डॉ. लिवलीन के खलोन – वरिष्ठ शोधकर्ता और सहयोगी निदेशक, टेरी; डॉ. सबाइन कपासी – स्त्री रोग विशेषज्ञ और वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल और नीति प्रशासन पेशेवर, यूएन-डब्ल्यूएचओ; नेहा गुप्ता – सीनियर फेलो – पर्यावरण शिक्षा और जागरूकता, टेरी; तरुण गुप्ता – SiCureMi के संस्थापक, उद्यमिता विशेषज्ञ; बेन बनर्जी – SIIA के सह-संस्थापक और अध्यक्ष; सुश्री स्वेता बनर्जी – एसआईआईए के बोर्ड सदस्य; सुश्री मिडोरी इमामुरा – पीओपी माइंडफुलनेस मेंटर; डॉ पुष्प बजाज – नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन में ब्लू इकोनॉमी एंड क्लाइमेट चेंज (बीईसीसी) क्लस्टर के प्रमुख; कृशांग कोहली, शौर्य भल्ला, गौतम चंद्र, अनन्या और याशिका जैसे छात्र पर्यावरण के प्रति उत्साही इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।

प्रोटेक्ट अवर प्लैनेट (पीओपी) मूवमेंट एक पहल है जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाए गए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने, जलवायु परिवर्तन को कम करने, और इसके विकास के अनुकूल होने के लिए समाधान पर युवाओं के साथ सूचना और ज्ञान साझा करने की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रभाव। अंततः वैश्विक आंदोलन बनने के लिए आकार, पैमाने और गति तक पहुंचने के इरादे से, पीओपी दुनिया भर के युवाओं को जलवायु परिवर्तन को कम करने और संकटग्रस्त पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक सामूहिक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करता है।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल उत्तर भारत के प्रमुख सीबीएसई स्कूल हैं, जो युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें जलवायु परिवर्तन पर अपनी राय व्यक्त करने और पर्यावरण स्थिरता के लिए कार्रवाई करने के लिए एक मंच देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। POP INDIA TALKS दुनिया के युवा परिवर्तन निर्माताओं को युवाओं के माध्यम से अपनी कला, संवाद और कार्यों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए अपने विचारों और कहानियों को व्यक्त करने का एक खुला अवसर प्रदान करता है।

Posted by: | Posted on: August 18, 2022

लिंग्याज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदनपत्र आमंत्रित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। अगर आप अपने सपनों को जिंदगी में उड़ान देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वास्तविक जीवन में कड़ी मेहनत के साथ एक मंजिल तय करनी पड़ेगी। आपको इस मंजिल तक पहुंचाने के लिए फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) ने कई नए कोर्सेस लांच किए हैं, जो आपकी उड़ान को नई ऊंचाइयां देंगे।


इस बार विद्यापीठ ने कई नए कोर्सेस लॉन्च किए हैं। जिनमें दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यूजी और पीजी स्तर पर 11 कालेज हैं। जिनमें इस बार कई पाठ्यक्रमों को अपग्रेट किया गया है। है AI, ML, ब्लॉक चैन, साइबर सिक्योर्टी, डेटा साइंस, IOT, वर्चुअल ऑगमेंटेड रियलिटी जैसी विशेषज्ञताओं को शामिल किया गया है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ फॉर्मास्युटिकल्स साइंसेस, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, स्कूल ऑफ हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंसेस, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग हैं। इनके अलावा इस बार विद्यापीठ ने परंपरागत कोर्स में दाखिला लेने के अलावा कुछ रचनात्मक व्यावसायिक कोर्सेस की भी शुरूआत की है। इसके अंतर्गत B.Des (इंटीरियर, फैशन, ग्राफिक, एनिमेशन और मल्टीमीडिया) को शामिल किया गया है। M.S इन डिजाइन (इंटीरियर, फैशन, ग्राफिक, एनिमेशन व मल्टीमीडिया को लॉन्च किया गया है। जिसमें दाखिला लेकर छात्र न सिर्फ अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं, बल्कि सफलता की नई कहानी भी लिख सकते हैं। वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। विद्यापीठ का लक्ष्य है कि हर कोर्स में स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार पढ़ाई कराई जाए और उन्हें ट्रेनिंग दी जाए। विश्वविद्यालय ने दाखिले से संबंधित पूछताछ के लिए एडमिशन हेल्पलाइन नंबर 8447744303, 04, 05, 06, 08, 09 जारी किए हुए हैं। पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और प्रवेश परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी के लिए दाखिला विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lingayasvidyapeeth.edu.in से डाउनलोड की जा सकती है।

Posted by: | Posted on: August 17, 2022

मानव रचना यूएस आधारित ‘प्रोटेक्ट अवर प्लैनेट मूवमेंट’ के सहयोग से भारत में पहला वार्षिक उत्सव ‘POP INDIA TALKS’ होस्ट कर रहा है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : मानव रचना विभिन्न पहलों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा सबसे आगे रहा है। यह घोषणा करते हुए गर्व का क्षण है कि ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ को चिह्नित करने के लिए, मानव रचना, अमेरिका आधारित ‘प्रोटेक्ट अवर प्लैनेट मूवमेंट’ के सहयोग से जलवायु के माध्यम से 2070 तक नेट ज़ीरो अर्थव्यवस्था प्राप्त करने के लिए भारत की दूसरी राष्ट्रीय स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। 

यह पहल 18 अगस्त, 2022 को सूरजकुंड दिल्ली रोड, फरीदाबाद में अरावली स्थित मानव रचना परिसर में शुरू होगी। “#POPIndiaTalks” नामक युवा नेतृत्व वाली जलवायु कार्रवाई का वृद्धिशील कदम, पहला एक दिवसीय भारत और POP उत्सव जलवायु कार्रवाई और सक्रियता के लिए प्रतिज्ञा, कहानी कहने, परिवर्तन करने वाली परियोजनाओं, संगीत और कला के माध्यम से जलवायु कार्रवाई का एक उत्साह पैदा करेगा।

यह कार्यक्रम, जिसमें मुख्य रूप से 13-18 वर्ष की आयु के छात्र भाग लेंगे, इसलिए कई सत्रों के माध्यम से इन माध्यमों से बड़े पैमाने पर निपटेंगे। “प्रेरक सक्सेस स्टोरीज़”, “चेंज मेकर्स”, “बिज़नेस चैलेंज”, “मिनिमलिस्ट लिविंग थ्रू आर्ट”, “सेव सॉयल”, “होम कम्पोस्टिंग”, “अर्बन फार्मिंग” से संबंधित जीवंत सत्र दिल्ली एनसीआर और भारत भर के स्कूलों से आयु वर्ग 13-18 के छात्रों को एक साथ लाएंगे।

“पीओपी इंडिया टॉक्स” कार्यक्रम के माध्यम से इस युवा समूह का निर्माण करके, यह मिशन समग्र शिक्षा के माध्यम से पर्यावरण और सतत विकास पर ध्यान केंद्रित करके नैतिक और ज़िम्मेदार वैश्विक नागरिक बनाने के MR विज़न के साथ खुद को संरेखित करता है।

डॉ. प्रशांत भल्ला – अध्यक्ष, MREI; डॉ अमित भल्ला – उपाध्यक्ष, MREI; और श्रीमती संयोगिता शर्मा – निदेशक, MRIS, पर्यावरण युवा आइकन – संकल्प; ईशा फाउंडेशन के प्रतिनिधि – अनुज ग्रोवर और रोहन बैद; और पर्यावरण स्थिरता के लिए काम कर रहे अन्य विशिष्ट योगदानकर्ताओं के साथ विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

‘पीओपी इंडिया टॉक्स’ का उद्देश्य दुनिया भर में जलवायु क्रियाओं के समुद्र की रेत पर एक कंकड़ बनना है। इस प्रकार पीओपी के वरिष्ठ संरक्षक – डॉ. ऐश पचौरी, एरिक सोलहेम, मेदा मलिंगा, मास्टर हाज़िक काज़ी, सैमुअल सी ओकेरी जैसे वैश्विक युवा नेताओं के पूरक के माध्यम से जलवायु कार्रवाई और मार्गदर्शन के माध्यम से दुनिया के संभावित 1.8 बिलियन युवाओं को प्रेरित करना नियत है।

Posted by: | Posted on: August 17, 2022

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के सरक्षक बने वरिष्ठ पत्रकार महावीर गोयल एवं प्रधान बने पत्रकार विनोद वैष्णव को बधाई देने पहुंचे आप पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा

फरीदाबाद : फरीदाबाद में सर्वसम्मति से न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब रजि (02080) का गठन किया गया । जिसमें सरक्षक बने वरिष्ठ पत्रकार महावीर गोयल , प्रधान पत्रकार विनोद वैष्णव ,महासचिव एसपी सिंह , कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया , उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ,प्रवक्ता वेद वशिष्ट , कार्यकारणी सदस्य आरती राय , कार्यकारणी सदस्य पिंकी जोशी , कार्यकारणी सदस्य उदय चंद शर्मा , कैमरामैन एवं कार्यकारणी सदस्य देवेंदर ,जिला सचिव केसी माहौर एवं योगेंदर चौहान को सहसचिव पर मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में आप पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकार ही लोकतंत्र का चौथा हिस्सा है। पत्रकारों के कारण ही आज हमें देश-विदेश की खबरों का पता चलता है , साथ ही कहा की अगर ओपी वर्मा को फरीदाबाद से मेयर बनने का मौका मिला तो पत्रकारों के लिए प्रेस एन्क्लेव बनाने का काम करेंगे |

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के सरक्षक महावीर गोयल ने कहा की पत्रकार के हितो की रक्षा करने का काम करेंगे एवं पत्रकारों को भी सीनियर साथियो के अनुभव से पत्रकारिता के गुण सिखने चाहिए |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान विनोद वैष्णव ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और सामाजिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है। हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा।

न्यूज़ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन एवं सरकार द्वारा मान्यता के लिए ब्लॉक स्तर , जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर अधिकारी , विधायक , मंत्री , मुख्यमंत्री माननीय राज्यपाल आदि से मिलकर ज्ञापन सौप कर अधिकारों की मांग की जाएगी क्यूकि जमाना आज डिजिटल होता जा रहा है, हर व्यक्ति अपनी पसंद की चीज़े अपने फोन पर देखना चाहता है। देश के प्रधानमंत्री मोदी भी डिजिटल इंडिया की बात करते है इसलिए सरकार को तुरंत कोई पॉलिसी लेकर सरल नियम बनाने चाहिए।

Posted by: | Posted on: August 16, 2022

मानव रचना ने धूमधाम से मनाया ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आज़ादी का अमृत महोत्सव के चल रहे समारोह के हिस्से के रूप में भारत का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मानव रचना में गरिमापूर्ण उत्सव में मनाया गया। डॉ. प्रशांत भल्ला – अध्यक्ष, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स ने आज मानव रचना परिसर में विशिष्ट अतिथि बीरेन डांग – तारे ज़मीन पर विजेता; डॉ. संजय श्रीवास्तव – एमडी, MREI और वाइस चांसलर, MRIIRS; प्रो. (डॉ.) डी एस सेंगर – प्रो-वाइस चांसलर, एमआरयू; लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद – महानिदेशक, एमआरआईआईआरएस; संयोगिता शर्मा – निदेशक, MRIS; सरकार तलवार- निदेशक खेल, MREI; प्रो. (डॉ.) नरेश ग्रोवर – प्रो-वाइस चांसलर, एमआरआईआईआरएस; प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार – प्रो-वाइस चांसलर, एमआरआईआईआरएस; अन्य गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मानव रचना के छात्रों और पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार नृत्य और गायन की प्रस्तुति देकर भाग लिया।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे संस्थापक दूरदर्शी डॉ. ओ पी भल्ला जी ने मानव रचना को ऐसे शैक्षणिक संस्थानों में बदलने की कल्पना की थी जो राष्ट्र निर्माता बनाते हैं जो न केवल भारत में संस्थान को गौरवान्वित करते हैं बल्कि पूरे भारत का झंडा भर में फहराते हैं। । हम अपने पूर्व छात्रों को भारत और विदेश में इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर चकित हैं और जैसे ही हम अपने अस्तित्व के 25 साल पूरे कर रहे हैं, हम स्वतंत्र भारत के 75 साल का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं जहां शिक्षा की स्वतंत्रता को महत्व दिया जाता है।

डॉ. संजय श्रीवास्तव ने उद्धृत किया, “हम भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, और एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। मानव रचना में शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जहां हम ‘जय विज्ञान’ पर ध्यान केंद्रित करते हैं। अपने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए हम सबसे आगे रहे हैं और हमारे प्रयास समय के साथ साकार हुए हैं। मैं वास्तव में उस प्रगति से रोमांचित हूं जो हम प्रत्येक दिन एक नाटो के रूप में कर रहे हैं।

एक प्रगतिशील स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एमआरआईआईआरएस और एमआरयू में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संस्थाओं में विशेष रैली का आयोजन किया गया। सभी 8 मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने तिरंगा के साथ सेल्फी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया।

सभी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों में भी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कार्यकारी निदेशकों और छात्रों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर फरीदाबाद में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के साथ मानव रचना परिसर को सुंदर तिरंगे की रोशनी में सजाया गया।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधी की राष्ट्रव्यापी पहल ‘वन वीक फॉर नेशन’ की शुरुआत आज संस्थान में पौधरोपण अभियान के साथ हुई और ‘एक स्वस्थ पर्यावरण भारत – एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत’ के इरादे से प्रकृति को ‘पर्यावरण प्रहरी’ के रूप में संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। 

Posted by: | Posted on: August 14, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ में “आजादी के अमृत महोत्सव” के उत्थान में निकाली तिरंगा रैली

फरीदाबाद, 14 अगस्त। नचौली गांव स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में “आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर तिरंगा रैली निकली गई। जिसमे लिंग्याज के सभी फैकल्टी के साथ साथ रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सलवान, उप निर्देशक भाविक कुचिपुड़ी ने भाग लिया।

इस अवसर पर उप निर्देशक भाविक कुचिपुड़ी ने कहा कि भारत इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है। लिंग्याज ने इस अभियान में शामिल होने के लिए तिरंगा रैली निकली।

Posted by: | Posted on: August 13, 2022

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ग्राम खाम्बी में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्राम खाम्बी में ऐतिहासिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से सुप्रसिद्ध पहलवानो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय गौड़, राजनैतिक सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, विशिष्ठ अतिथि जगदीश नायर, विधायक विधानसभा क्षेत्र होडल, वरुण शर्मा, अध्यक्ष एमवीएन संस्था, गौरव गोपाल और सुरेश भारद्वाज, चेयरमैन एस पी एस इंटरनेशन, जयप्रकाश गौड़, डॉ जे वी देसाई और टीकाराम शर्मा रहे।

कुश्ती कार्यक्रम का आरंभ ग्राम खाम्बी के सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में किया गया। कुश्ती को विभिन्न वर्गो में बांटा गया जिसमे एक लाख पुरस्कार वाली कुश्ती के विजेता अजय गुर्जर रहे।एक्यावन हजार वाली कुश्ती में सरुप पहलवान और ट्रैक्टर पहलवान बराबरी पर रहे। इनके अलावा भी कुश्ती विभिन्न पुरस्कार इक्कतीश हजार, इक्कीश हजार, ग्यारह हजार, इक्यावंसो, इक्कीसो के लिए भी कराई गई। कुश्ती दंगल के मुख्य आयोजक समस्त ग्रामवासी थे। इस अवसर पर वरुण शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा की अपने पिताजी स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी ने ग्राम खाम्बी को विकसित क्षेत्र के रूप में देखने का जो सपना संजोया था वो पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा हे और उन्होंने हरियाणा सरकार के राजनेतिक सचिव से भी आग्रह किया की इस ग्राम को विकसित बनाने के लिए कोई योजना जरूर बनाएं। हरियाणा सरकार के राजनेतिक सचिव ने भी आश्वासन दिलाया की इसके लिए जो हमसे हो पाएगा हम करेंगे। जगदीश नायर ने बताया की ग्राम खाम्बी बहुत बड़ा ग्राम होते हुए भी सबसे ज्यादा शिक्षित ग्राम हैं जोकि हमारे स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी का सपना था। इस अवसर पर संदीप भारद्वाज को आई ई एस बनने पर सम्मानित किया गया और ग्राम की बेटी पूनम को बी वी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बारहवी कक्षा में पूरे हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए एमवीएन संस्था की तरफ से लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय मुख्य रूप से रामेश्वर शर्मा, मोहन श्याम शर्मा, हरिदत्त सरपंच, राजवीर शर्मा, रमन शर्मा, रामदेव शर्मा, एडवोकेट दिनेश शर्मा, हरगोविंद शर्मा, जगदीश शर्मा, अशोक शर्मा, कुंजन बिहारी, दीपक शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मांगे मास्टर, श्याम सुंदर शर्मा, बी डी शर्मा, केशव शर्मा, और दिनेश नंबरदार को जाता है। कार्यक्रम का मंच संचालन मोहित मनोहर जोशी और विष्णु गौड़ द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: August 13, 2022

रावल इंटरनेशनल स्कूल में बहुत ही जोशीले अंदाज़ में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर बड़े उत्साह और उमंग के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया | कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर किया गया | यात्रा की अगुआई विद्यालय के प्राचार्य डॉ सी. वी. सिंह व अन्य शिक्षकों ने की | यात्रा में विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के देश प्रेम के नारे लगाये |

तिरंगा यात्रा का समापन विद्यालय के प्रांगण में हुआ जहाँ छात्र, छात्राओं ने अनेक रंगारंग देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये | इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ सी. वी. सिंह ने स्वतंत्रता का महत्व बच्चों को समझाया तथा स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवपूर्ण इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमर बलिदान से भी बच्चों को अवगत कराया |

कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था | कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति के नारों को लिखने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी | जिसमें सबसे अधिक नारे लिखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया | संस्था के चेयरमैन श्री सी. बी. रावल व प्रो चेयरमैन श्री अनिल रावल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं बच्चोंऔर उनके परिवार जनों को दी तथा हर घर तिरंगा लगाने के लिए सभी बच्चों व शिक्षकों को प्रेरित किया गया तथा इस उपलक्ष में संस्था में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया गया |

Posted by: | Posted on: August 10, 2022

कैदियों के हाथो पर राखी बांध जेल की मिठाई ही खिला पाएंगी बहने


राखी,मिठाई ,पानी आदि रक्षा बंधन के सामान का प्रबंध करवाएगा जेल प्रशाशन हरियाणा

Posted by: | Posted on: August 10, 2022

लिंग्याज छात्रवृति प्रवेश परीक्षा देने का आखिरी मौका इस महीने के अंत तक

फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) द्वारा आयोजित लिंग्याज छात्रवृति प्रवेश परीक्षा देने के लिए अखिरी मौका इस महीने के अंत तक होगा।

छात्रों के पास केवल अगस्त माह ही होगा जिसमें वे इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर परीक्षा में बैठ इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। बतादें कि ग्रेड एजी प्लेटफॉम के माध्यम से यह प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए जायेंगे। जिसे छात्र अपने ईमेल से डाउनलोड कर इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके रिजल्ट के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो इस परीक्षा का परिणाम घोषित करेगी। वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री का कहना हैं कि केवल यही आखिरी चांस होगा जिसमें छात्र इस छात्रवृति का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ की इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत ट्यूशन फीस में 100% तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति को लांच करने का उद्देश्य योग्य छात्रों की प्रतिभा को पहचानना व उन्हें पेशेवर और तकनीकी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई पूरी करने का मौका मिले। इसलिए यह उनके लिए एक इनाम है, जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।