Thursday, August 18th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 18, 2022

लिंग्याज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदनपत्र आमंत्रित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। अगर आप अपने सपनों को जिंदगी में उड़ान देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वास्तविक जीवन में कड़ी मेहनत के साथ एक मंजिल तय करनी पड़ेगी। आपको इस मंजिल तक पहुंचाने के लिए फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) ने कई नए कोर्सेस लांच किए हैं, जो आपकी उड़ान को नई ऊंचाइयां देंगे।


इस बार विद्यापीठ ने कई नए कोर्सेस लॉन्च किए हैं। जिनमें दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यूजी और पीजी स्तर पर 11 कालेज हैं। जिनमें इस बार कई पाठ्यक्रमों को अपग्रेट किया गया है। है AI, ML, ब्लॉक चैन, साइबर सिक्योर्टी, डेटा साइंस, IOT, वर्चुअल ऑगमेंटेड रियलिटी जैसी विशेषज्ञताओं को शामिल किया गया है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ फॉर्मास्युटिकल्स साइंसेस, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, स्कूल ऑफ हयूमैनिटिज़ एंड सोशल साइंसेस, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ, स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग हैं। इनके अलावा इस बार विद्यापीठ ने परंपरागत कोर्स में दाखिला लेने के अलावा कुछ रचनात्मक व्यावसायिक कोर्सेस की भी शुरूआत की है। इसके अंतर्गत B.Des (इंटीरियर, फैशन, ग्राफिक, एनिमेशन और मल्टीमीडिया) को शामिल किया गया है। M.S इन डिजाइन (इंटीरियर, फैशन, ग्राफिक, एनिमेशन व मल्टीमीडिया को लॉन्च किया गया है। जिसमें दाखिला लेकर छात्र न सिर्फ अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं, बल्कि सफलता की नई कहानी भी लिख सकते हैं। वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। विद्यापीठ का लक्ष्य है कि हर कोर्स में स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार पढ़ाई कराई जाए और उन्हें ट्रेनिंग दी जाए। विश्वविद्यालय ने दाखिले से संबंधित पूछताछ के लिए एडमिशन हेल्पलाइन नंबर 8447744303, 04, 05, 06, 08, 09 जारी किए हुए हैं। पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या और प्रवेश परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी के लिए दाखिला विवरणिका विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lingayasvidyapeeth.edu.in से डाउनलोड की जा सकती है।