Saturday, September 17th, 2022

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: September 17, 2022

जिला फरीदाबाद में राशन डिपो धारकों द्वारा की जा रही धांधली बारे की गई कार्रवाई

जिला फरीदाबाद में राशन डिपो धारकों द्वारा की जा रही धांधली बारे की गई कार्रवाई रिपोर्ट
आज दिनांक 17-09-2022 को एक गुप्त सूचना मिली कि जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जॉन के कुछ राशन डिपो धारकों द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितताएं की जा रही है यदि मौका पर इन राशन डिपो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ चेक किया जाए तो सरकारी राशन के वितरण में की जा रही कालाबाजारी सामने आ सकती है।
प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की 3 अलग-अलग टीमों द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ निम्न राशन डिपो को चेक किया गया तथा कार्यवाही सुनिश्चित कराई गयी।

  1. विपिन राशन डिपो होल्डर सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ के राशन डिपो को श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक करने पर पाया कि इस राशन डिपो पर राशन डिपो से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगा हुआ है तथा सरकारी राशन को दूसरे मकान में रखा हुआ है।
    इस डिपो पर माह अगस्त का 405 बैग (202.5 क्विंटल) गेहूं रखा मिला। पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि इस राशन डिपो की पी.ओ.एस. मशीन खराब होने के कारण माह अगस्त का राशन वितरित ही नहीं किया गया है। जिस के संबंध में डिपो होल्डर द्वारा विभाग को ईमेल के माध्यम से सूचना भी दी हुई है।
    राशन डिपो होल्डर विपिन द्वारा की जा रही अनियमितताओं बारे खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अलग से विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  2. श्रीमती सुमन पत्नी स्व. श्री राजदेव शर्मा निवासी श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ के राशन डिपो को श्री वीरेंद्र निरीक्षक व अखिल उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक किया किया गया।
    चेक करने पर ज्ञात हुआ कि यहां पर श्रीमती सुमन FPS-ID 10880040095 के अलावा हरिओम राशन डिपो धारक FPS ID 108800400034 व श्रीमती सुषमा राशन डिपो धारक FPS ID 108800400174 के भी राशन डिपो यहीं पर स्थित है।
    उपरोक्त तीनों राशन डिपो को चेक करने पर पाया कि इन तीनों राशन डिपो पर 19372 किलो गेहूं व 209 किलो चीनी रिकॉर्ड अनुसार कम मौजूद है।
    इन तीनो राशन डिपो होल्डरों द्वारा इस सरकारी राशन की कालाबाजारी की जानी पाई गई। इस संबंध में श्री वीरेंद्र सिंह निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायत पर तीनों राशन डिपो होल्डरों सुमन, हरिओम व सुषमा तीनों के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक अभियोग अंकित कराया जा रहा है।
  3. राशन डिपो होल्डर राजीव FPS ID 108800400299 के राशन डिपो को श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चेक किया गया। इस राशन डिपो पर भी, रिकॉर्ड अनुसार 209 क्विंटल गेहूं व करीब 1.54 क्विंटल चीनी कम पाई गई। जिसके द्वारा सरकारी राशन के गेहूं व चीनी की कालाबाजारी की जानी पाई गई। जिसके खिलाफ श्री गिरीश मिश्रा निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आपराधिक अभियोग अंकित कराया गया है।
Posted by: | Posted on: September 17, 2022

National Daughter’s Day Week और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य में IMA की मदर विंग – MPH ने सोनिया पब्लिक स्कूल, दयालबाग, फरीदाबाद मे 9 साल से 12 साल की छात्राओं के लिए एक एनिमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया।

*National Daughter’s Day Week और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मदिवस (17th September ) के उपलक्ष्य में
आज IMA की मदर विंग – MPH ने सोनिया पब्लिक स्कूल, दयालबाग, फरीदाबाद मेन 9 साल से 12 साल की छात्राओं के लिए एक एनिमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया।

इस शिविर में
220 छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

फ़रीदाबाद की लीडिंग गाइनाकोलोजिस्ट
डॉ. नीता दवई
डॉ कामना बख्शी
डॉ सुनीता तिवारी
डॉ. रीता डुडेजा
तथा
*डॉ. दीपा गुप्ता * ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां और बिस्कुट बाँटे गये।
आयरन टॉनिक और डीवर्म की गोलियां दी भी गईं॥

IMA Mother विंग MPH की chairperson डॉ. दीपा गुप्ता ने बताया कि टीम MPH फ़रीदाबाद ,
स्लम बस्तियों से लेकर बड़े बड़े स्कूल्स की एडोलसेंट गर्ल्ज़ को पर्सनल हाइजीन.अनियमित पीरियड और एनिमिया के बारे एजुकेट करती है।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भूपानि स्थितसतयुग दर्शन ट्रस्ट रजिस्ट्रडफरीदाबाद के सौजन्य से वरिष्ठ डा० रवीन्द्र माथुरचीफ मेडिकल अफसर हरियाणा एवं पब्लिक राइट परोटेक्शन फोरम के अन्य डाक्टरों व बी० के अस्पताल के नेत्र उपचार विभाग के सहयोग से सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्रमहावतपुर के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पधारे आसपास के लगभग 250 ग्रामीण सदस्यों के आँखों की मुफ्त जाँच की गई। जिन रोगियों को आप्रेशन की जरूरत थी उनके आप्रेशनों की मुफ्त व्यवस्था बी० के अस्पताल में की गई व जिनकी नज़र कमजोर थी उनके आँखों की जाँच कर उन्हें मुफ्त में चश्में उपलब्ध कराए गए। सबकी जानकारी हेतु ट्रस्ट अपनी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के शारीरिकमानसिक एवं आत्मिक उत्थान हेतु अनवरत रुप से क्रियाशील है व इस हेतु समय-समय पर विभिन्न आयोजन करता रहता है।

इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्ट के न्यासी नीतिन मनोचा जी ने कहा कि ट्रस्ट सजनों के शारीरिक रोगों के निदान हेतु देश के विभिन्न भागों में पंद्रह चेरिटेबल डिस्पेंसरियाँ चला रहा है। ट्रस्ट के एक अन्य अधिकारी तरूण ग्रोवर ने कहा कि आगे आने वाले समय में भी ट्रस्ट इन वरिष्ठ डाक्टरो के सहयोग से आसपास के ग्रामीण भाईयों के उपचार की व्यवस्था के विषय में विचार कर रहा है। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए तो यह सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र खोला ही गया है जिसमें दसवी तक के सभी विषयों की शिक्षा तथा कम्पयूटर के विभिन्न कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप चाहे तो आप भी जरूरतमंदों को इस विषय में बता कर उनकी मदद कर सकते हैं।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद!(विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यहां की शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गुरु वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों को स्टडी मैटेरियल, कोर्स नॉलेज, फ्यूचर प्रोस्पैक्ट्स, एग्जाम पैटर्न और करिकुलम की जानकारी दी गई। किसी भी प्रोफेशन को कॅरियर के तौर पर अपनाने के लिए यह जरूरी होता है कि छात्र उसे बारीकी से समझें! इस दौरान छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ-साथ पूर्व छात्रों की कुछ झलकियां भी दिखाई गई। फ्यूजन डांस, मैशप सॉग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक से छात्रों ने समा बांध दिया। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। उन्होंने कहां केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए, ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इंडक्शन प्रोग्राम के इस दौरान हुए सैल्फी काम्पटीशन, फाशन स्टाइलिंग, पोस्टर मेकिंग, विडियो शार्ट रिल, स्टोरी राइटिंग, डिवेट काम्पटिशन, बैस्ट आऊट ऑफ वैस्ट व स्पोट्स काम्पटिशन में आएं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहां कि आप सभी पैरेंटस हमारे पास एक भरोसे के साथ अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी है कि अब इन बच्चों का भविष्य सवारें । उन्होंने कहां कि ये नई जनरेशन हैं जितना हम पढ़ाए उससे कही ज्यादा पढ़कर जाएं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने एजुकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रॅकिंग, इंफ्रास्ट्रकचर, फैसेलिटी, स्टूडेंट एचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन स्कूल ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. गुरविंदर अहलूवालिया ने किया।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

फरीदाबाद!(विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ (डिम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में शनिवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यहां की शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत कराना था। कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गुरु वंदना के साथ हुआ। इसके बाद छात्रों को स्टडी मैटेरियल, कोर्स नॉलेज, फ्यूचर प्रोस्पैक्ट्स, एग्जाम पैटर्न और करिकुलम की जानकारी दी गई। किसी भी प्रोफेशन को कॅरियर के तौर पर अपनाने के लिए यह जरूरी होता है कि छात्र उसे बारीकी से समझें! इस दौरान छात्रों को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ-साथ पूर्व छात्रों की कुछ झलकियां भी दिखाई गई। फ्यूजन डांस, मैशप सॉग, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक से छात्रों ने समा बांध दिया। इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने छात्रों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताएं। साथ ही अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी उनके साथ सांझा किया। उन्होंने कहां केवल अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहना चाहिए, ताकि उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इंडक्शन प्रोग्राम के इस दौरान हुए सैल्फी काम्पटीशन, फाशन स्टाइलिंग, पोस्टर मेकिंग, विडियो शार्ट रिल, स्टोरी राइटिंग, डिवेट काम्पटिशन, बैस्ट आऊट ऑफ वैस्ट व स्पोट्स काम्पटिशन में आएं सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने कहां कि आप सभी पैरेंटस हमारे पास एक भरोसे के साथ अपने बच्चों को सौंप रहे हैं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी है कि अब इन बच्चों का भविष्य सवारें । उन्होंने कहां कि ये नई जनरेशन हैं जितना हम पढ़ाए उससे कही ज्यादा पढ़कर जाएं। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने एजुकेशन ग्रुप की विकास यात्रा, विजन, मिशन, वेल्यू, अवार्ड, रॅकिंग, इंफ्रास्ट्रकचर, फैसेलिटी, स्टूडेंट एचिवमेंट, इंटरनेशनल कोलेब्रेशन्स, स्पोर्टस एक्टिविटी आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन स्कूल ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. गुरविंदर अहलूवालिया ने किया।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

मानव श्रृंखला बनाकर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिवस की बधाई

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | 17 सितम्बर को पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का जन्मदिन देश में मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को सभी ने अलग अलग अंदाज में शुभकामनायें दीं. इसी कई में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से हैप्पी बर्थडे मोदी जी की रचना बनाकर उन्हें बधाई दी. इस अवसर पर बच्चों को मिठाई बांटी गई और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मीडिया से बात करते हुए स्कूल दे डायरेक्टर दीपक यादव ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी. दीपक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के कार्यकाल में देश ने विश्व पटल पर अपनी अहम् जगह बनाई है. उनके द्वारा दूरदर्शी सोच के साथ चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, खेलो इंडिया अभियान, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे प्रयासों से आज भारत की एक अलग छवि विश्व के सामने आई है. इन सभी परसों का ही फल है कि आज भारत की बेटियां देश की उन्नति में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही है. खेलो इंडिया की सफलता को सभी ने हाल ही में हुए कामनवेल्थ गेम्स में देखा है जहाँ 19 – 20 साल के युवा एथलीटों ने देश को गौरवान्वित किया। स्टार्टअप इंडिया के कारण आज देश में 75000 स्टार्टअप काम कर रहे हैं और उनमें से 100 यूनिकॉर्न हैं. आत्मनिर्भर भारत की बात की जाये तो वो भारत जो अपनी सुरक्षा की जरूरतों का अधिकांश हिस्सा आयत करता था आज वही भारत स्वदेश निर्मित एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत हिन्द महासागर में उतर चूका है और तेजस जैसे लड़ाकू विमान बनाने के साथ साथ मित्र देशों को भी निर्यात कर रहा है. इन सभी सफलताओं का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है. दीपक यादव ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 2047 यानि देश की 100वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचने का बड़े लक्ष्य रखा है जिसको फलीभूत करने के लिए हर भारतवासी को तन मन और धन से देश की सेवा में जुट जाना चाहिए और मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।

Posted by: | Posted on: September 17, 2022

मानव रचना परिवार ने विभिन्न आईएसआर पहलों के माध्यम से संस्थापक दूरदर्शी डॉ ओपी भल्ला को उनकी 9वीं स्मरण वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : पूरे मानव रचना परिवार ने आज मानव रचना परिसर में एक मेगा रक्तदान शिविर और एक मुट्ठी दान के माध्यम से संस्थापक दूरदर्शी डॉ. ओ. पी. भल्ला को उनकी नौवीं स्वर्गवास जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।  मानव रचना परिसर में डॉ ओ. पी. भल्ला मेमोरियल स्थल पर सुबह शांति के पवित्र परिवेश को जोड़ते हुए पुष्पांजलि और भजन के साथ दिन की शुरुआत हुई । 

डॉ. ओ.पी. भल्ला की प्रेममयी स्मृति में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के दौरान 1038 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया है | डॉ. ओ.पी. भल्ला का दृष्टिकोण शहर और देश के स्वास्थ्य परिदृश्य को समग्र रूप से सुधारना था। डॉ. ओ पी भल्ला फाउंडेशन के तहत फरीदाबाद के लायंस क्लब, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद (पूर्व, मध्य, गोल्फ खिलाड़ी, संस्कृति, अरावली); और समन्वय परिवार ट्रस्ट के सहयोग से  शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन विक्रम यादव, डीसी, फरीदाबाद ने सत्य भल्ला, मुख्य संरक्षक, एमआरईआई; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; डॉ अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई; डॉ एन सी वाधवा, डीजी, एमआरईआई; डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमडी, एमआरईआई, प्रो. (डॉ.) आई के भट, कुलपति, एमआरयू; लेफ्टिनेंट जनरल आर के आनंद, महानिदेशक, एमआरआईआईआरएस; ब्रिगेडियर विजय आनंद, निदेशक मानव संसाधन; डॉ. प्रदीप कुमार, पीवीसी, एमआरआईआईआरएस, आर के अरोड़ा – रजिस्ट्रार, एमआरआईआईआरएस; डॉ कामेश्वर सिंह – रजिस्ट्रार, एमआरयू और मानव रचना परिवार के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया।

सत्य भल्ला के साथ विक्रम यादव ने ‘एक मुट्ठी दान’ में भाग लिया, जिसमें 19500 किलोग्राम एकत्रित सूखा अनाज दिल्ली-एनसीआर के गैर सरकारी संगठनों और मानव रचना सपोर्ट स्टाफ के बीच वितरित किया गया। पूरे मानव रचना परिवार ने अनाज एकत्रित करने में अपना योगदान दिया।

इस नेक पहल की सराहना करते हुए, विक्रम यादव ने कहा, “मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मानव रचना विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से समाज की सेवा करने के लिए समर्पित है, जो दयालु और ज़िम्मेदार नागरिक बनाने में एक आवश्यक भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने मानव रचना को शिक्षा, खेल और सामुदायिक सेवा में उत्कृष्टता की अपनी यात्रा के 25 साल पूरे करने पर बधाई दी।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने साझा किया, “रक्तदान शिविर जैसी पहलों के माध्यम से, हम अपने छात्रों और समाज में सामुदायिक सेवा की भावना पैदा करने का प्रयास करते हैं। एक मुट्ठी दान, सस्टेनेबिलिटी प्रोजेक्ट्स, टीकाकरण कैंप, हेल्थ कैंप, वोकेशनल स्किल एजुकेशन, टीचर ऑन कॉल प्रोजेक्ट कुछ ऐसी पहलें हैं जो हमारे संस्थापक दूरदर्शी, डॉ ओपी भल्ला के विजन और मिशन को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करती हैं ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए सुलभ हों।”