December, 2022

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 26, 2022

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने NH-2 स्थित निजी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम अपने समर्थको सहित किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने NH-2 स्थित निजी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम अपने समर्थको सहित किया | राजीव जेटली ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दुनिया को सुशासन की राह दिखाने वाले नेता थे।

उन्होंने यहां अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यहां मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण सुना। अटल जी को दुनिया में भरपूर सम्मान प्राप्त है। उन्होंने पहली गैर कांग्रेसी सरकार का कार्यकाल पूरा किया और लोगों को बताया कि किस प्रकार सरकारें जनहितैषी कार्य कर सकती हैं। अटलजी ने राजनीति में सुचिता को बड़ा महत्व दिया। उन्होंने एक सांसद को अपने साथ मिलाने के बजाय सरकार का गिर जाना उचित समझा।

सरकार ने अपने प्रिय नेता सर्वोच्च नागरिक सम्मानों भारत रत्न और पद्म विभूषण से नवाजा। नागर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान, जवान और विज्ञान का समीकरण प्रस्तुत कर देश को बुलंदियों की ओर बढ़ाया। उन्होंने जवानों की शहादत का सम्मान और ऊंचा किया वहीं किसान कार्ड बनाकर अन्नदाता को उसका हक दिलवाया। उन्होंने दुनिया के दबावों की परवाह न कर पोकरण में परमाणु परीक्षण किया और सबसे आगे राष्ट्र का सम्मान रखा।

Posted by: | Posted on: December 24, 2022

सर्वसम्मति से चुने गए फरीदाबाद में जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह और वाइस प्रेजिडेंट धर्म चौधरी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जिला परिषद की सीईओ एवम जिला परिषद के चुनाव की नोडल अधिकारी सुमन भान्कर ने बताया कि, हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आज शनिवार को जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह और वाइस प्रेसिडेंट धर्म चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया है। जिसमें सभी नवनियुक्त जिला परिषद हरिंदर भड़ाना, समीना (इमरान खान), अब्बास खान, श्वेत स्नेहा, डॉली शर्मा, रेखा भाटी, अधिवक्ता अनिल पाराशर, रेखा डीसी कार्यालय में मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने जिला परिषद फरीदाबाद के नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट विजय सिंह और वाइस प्रेसिडेंट धर्म चौधरी को डीसी कार्यालय में फूलो का गुलदस्ता देते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कार्यकाल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनकल्याण को हर समय सर्वोपरि रखें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जनप्रतिनिधि समय-समय पर जनता के बीच जाएं, उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान करवाएं और जिला के विकास मे सहयोग दे।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवम उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हमारे यशस्वी उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले 3 सालों में दिन-रात काम कर के प्रदेश का मान-सम्मान पूरे देश में बढ़ाया है वैसे ही चुने गए प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और अन्य परिषद सदस्य अपने क्षेत्र की साख बनाने के लिए जी जान से ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करते हुए जिले का विकास करवाएं।

इस मौके पर गगन अरोड़ा, निकिता, अमर सिंह, निशांत रस्तोगी, नरेश, अब्दुल सत्तार, देशराज, सलाउद्दीन, धर्मवीर नटनागर, मौलाना खुर्शीद अहमद, साहुन, केवल राम, अशोक कुमार राहुल चौहान अधिवक्ता आमिर चौधरी, कृष्ण जाखड़, हाजी करामत अली, इजहार खान मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 24, 2022

एमवीएन विश्वविद्यालय में स्टॉल लगाकर किसानों को किया जागरूक

पलवल (विनोद वैष्णव) :आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में किसान दिवस के अवसर पर एम.वी.एन. यूनिवर्सिटी में डीपीएमयू की टीम ने स्टॉल लगाकर किसानो को सूक्ष्म सिंचाई अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ो किसानो ने मेले में भाग लिया और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने पर सहमति जताई। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से कई गुना पानी की बचत होती है और फसल भी अच्छी होती है।

उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समृति में मनाया जाता है। इस दिवस को चरण सिंह जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। 23 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था।

इस मौके पर किसानो ने भी अपने विचार सांझा किए व स्वराज इंडियन इरीगेशन की ओर से स्टॉल लगाई। मौके पर समझाया गया कि जल्द से जल्द अनुदान राशि का अधिकतर किसानों को स्कीम का फायदा मिलेगा। इस अवसर पर एम.वी.एन. यूनिवर्सिटी का स्टॉफ, कृषि विशेषज्ञ, डीआईपी टीम के साथ-साथ डीपीएमयू सिंचाई विभाग की टीम भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 22, 2022

अटल बिहारी वाजपेई की 98 वीं-जयंती एवं चार साहिबजादो की शहादत पर विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 98 वीं-जयंती एवं चार साहिबजादो की शहादत पर विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ओमेक्स ग्रुप के साथ मिलकर सेक्टर-79 वर्ल्ड स्ट्रीट में प्रातः 9:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रखा गया है।

प्रधान आकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व विशिष्ट अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा कैबिनेट परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार एवं विधायक गण तथा शहर की अनेक जानी-मानी हस्तियां भी पहुंच रही हैं। सभी टू व्हीलर चालक रक्त दाताओं को हमारी संस्था फीवा द्वारा स्टड कंपनी का एक-एक बढ़िया हेलमेट उपहार में दिया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी साथियों का फ्री मेडिकल चेक-अप करवाने हेतू मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। जिसमें मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों द्वारा विशेष रुप से आंखों के, दांतो के, जनरल फिजीशियन एवं बौन संबंधित हड्डियों की बीमारियां से संबंधित निशुल्क जांच की जाएगी और संस्था के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार के लिए मेट्रो हॉस्पिटल से भविष्य में भी जांच व इलाज करवाने पर बिल में 25 परसेंट डिस्काउंट वाले प्रैवलिंज कार्ड जारी किए जाएंगे। फीवा के सभी भूतपूर्व प्रधानो को मंच पर बुलाकर एवं शॉल उढाकर सम्मानित भी किया जाएगा।

मंच का संचालन अमित मेहता द्वारा किया जाएगा। पर्यावरण को ध्यान रखते हुए सभी आए हुए मेहमानों को संस्था की ओर से फ्लावर विद पोट एवं 151 तुलसी के पौधे गमले सहित वितरित किए जाएंगे। दोपहर 3:00 बजे समापन के बाद संस्था की आम वार्षिक बैठक का आयोजन भी किया गया है। रक्तदान शिविर में बादशाह खान सिविल अस्पताल, रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब व अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अपनी सेवाएं देने के लिए उपस्थित रहेंगी। जीते जीते रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान एवं देहदान का संचालन करने वाली सामाजिक संस्थाएं भी वहां पंजीकरण के लिए मौजूद रहेंगी।
इस अवसर पर समाज में विशेष कार्य करने वाले कुछ महानुभावो एवं सामाजिक संस्थाओं को भी मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सभी मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

Posted by: | Posted on: December 22, 2022

एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी “नोवाटो फिएस्टा” का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव) : खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ रविवार को पलवल के प्रतिष्ठित संस्थान एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में 2022-2023 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी “नोवाटो फिएस्टा” 2k22 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत सीईओ अश्विनी प्रभाकर, निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ शरत कौशिक, उप निदेशक- डॉ मनप्रीत कौर, सीएफओ राजेश प्रभाकर, रेडियो निदेशक दीप्ति शाह, डीन अकादमिक- डॉ कुलदीप तोमर, डीन यूनिवर्सिटी अफेयर्स विनोद शर्मा, सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है।

विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रैंप वॉक कार्यकम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल के मिस्टर प्रेशर -करण (बीबीए डिजीटल मार्केटिंग)और मिस फ्रेशर – रुचि (बीबीए डिजीटल मार्केटिंग),मिस्टर इवनिंग- हर्षित (बीटेक मेकेनिकल) मिस इवनिंग -युक्ति (एमबीए),मिस्टर पर्सनेलिटी -तुषार (बीबीए डिजीटल मार्केटिंग), मिस पर्सनेलिटी- रजनी (एमबीए) ,मिस्टर टैलेंटेड -निकेश (बीटेक कंप्यूटर साइंस), मिस टैलेंटेड -सोनिया (बीटेक कंप्यूटर साइंस), मिस्टर हैंडसम -निखिल (बीसीए) और मिस ब्यूटीफुल- सृष्टि (एमबीए)को चुना। कार्यकम का संचालन हेमंत,अभिषेक,कशिश कुमारी,सोनिया,तुषार और निखिल ने किया।

डायरेक्ट प्रिंसिपल डॉक्टर शरद कौशिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनप्रीत कौर ने सभी कॉर्डिनेटर और प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य को कामना की।

Posted by: | Posted on: December 22, 2022

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव) : डी.पी.एस. ग्रेटर फरीदाबाद का वार्षिक खेल दिवस हम जोशीले – ए सिनर्जी ऑफ स्पोर्ट्स एंड आर्ट इन एक्शन आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय खेल दिवस में प्री नर्सरी से प्राइमरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। पहली बार प्री-नर्सरी विंग की इस सैशन में शुरुआत की गई और उक्त कक्षा के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत के दिन प्रो वीसी डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद रोहित जैनेंद्र जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मुख्य रूप में एकता रमन, पिंकी गंडोत्रा, प्रीति सांगवान, नेहा वाही, सोनाक्षी अरोड़ा भूटानी, नेहा कपूर आदि मौजूद रहीं। वहीं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. करुणा पाल गुप्ता, 3-डी समकालीन सिरेमिक कलाकार और उद्यान सलाहकार मौजूद रहे। खेल दिवस के समापन पर शैलबाला जैन ने उत्सव की अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भूपेंद्र सिंह कालीरमन, उपमहाप्रबंधक-ओएनजीसी ने शिरकत की।

वहीं विशेष अतिथि के रूप मेेंं सागर नरवत, प्रो बॉक्सिंग चैम्पियनशिप विजेता मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा को सराहा। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर एचएम रितु जैन, संजना महाजन व सुप्रिया बख्शी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर डिपसाइट्स द्वारा गायन, जुम्बा, एरोबिक्स सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस मौके पर विभिन्न दौड़ का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के जोश और उत्साह का प्रदर्शन देख दर्शक खुशी से झूम उठे। छात्र-छात्राओं के जोश और उत्साह का प्रदर्शन देख दर्शक खुशी से झूम उठे।

इस मौके पर स्कूल के प्रो. वीसी रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए भी इस तरह के आयोजन समय-समय पर करता रहता है। उन्होंने सभी बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा। वहीं प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने खेल दिवस के समापन पर आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: December 21, 2022

यशवी गोयल को City Press Club की महिला विंग का जिला प्रधान नियुक्त किया गया

यशवी गोयल को City Press Club की महिला विंग का जिला प्रधान नियुक्त किया गया

Posted by: | Posted on: December 20, 2022

खेल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि भविष्य संवारने का अवसर प्रदान करते हैं : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : खेल अब मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि भविष्य संवारने का अवसर भी है। खेल हो या कोई शारीरिक पुष्टता प्रतियोगिता दोनों में ही प्रतिनिधियों के साथ जोर आजमाइश करनी पड़ती है। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर में एनसीआर फि टनेस फेस्टिवल कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहीं।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का सम्मान करते कार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन व अन्य

कार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट अमित मान ने की। कृष्णपाल ने कहा कि खेल कैसा भी हो खिलाड़ी को उसमें अपना पसीना बहाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज बॉडीबिल्डिंग युवाओं में एक क्रेज के रूप में देखा जाता है और शरीर बनाने के लिए 15 से 18 घंटे मेहनत और पसीना बहाना पड़ता है। तब जाकर खिलाड़ी इस योग्य होता है कि वह प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी का दावा ठोक सके। उन्होंने प्रबंधकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई नई प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ करते सिटी मजिस्ट्रेट अमित मान, कार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन

उन्होंने कहा कि फ रीदाबाद में इतने बड़े स्तर की यह पहली प्रतियोगिता है। यह इस बात का सबूत है कि इस प्रतियोगिता का गवाह बनने के लिए हजारों लोगों की संख्या मौजूद है। दीप प्रज्जवलित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वास्तव में यह प्रतियोगिता युवाओं को जागरूक करने का संदेश देती है कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और पौष्टिक भोजन कर अपने शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाने का कार्य करें। कार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल एवं मध्य प्रदेश सहित अनेक केंद्रशासित प्रदेशों के 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनैस स्पोर्टस एसोसिएशन की 12 सदस्यीय टीम ने वीरो गौड़ के मार्ग दर्शन में निर्णायक मडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में लगभग 5,00,000 से अधिक रुपए की नगद राशि प्रतियोगियों को वितरित की गई।

बॉडीबिल्डिंग का प्रदर्शन करते प्रतियोगी

नैन ने बताया कि प्रतियोगिता 3 स्तरों पर आयोजित की गई जिसमें दिल्ली के बॉडी बिल्डर रवि कायन को 51 हजार और 11 हजार रुपए देकर इसी प्रकार दिल्ली के ही हरीश चौहान को 21,000 और 11 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया तथा मदनपुर खादर दिल्ली के नीरज बिधूड़ी को 21 हजार और 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। पूरी प्रतियोगिता की देखरेख और मैनेजमेंट का कार्य एजेएसकेआई इवेंट मैनेजिंग कंपनी के सागर विश्वकर्मा ने संभाली। इस प्रतियोगिता में जिले और अन्य प्रदेशों के बॉडीबिल्डर और मॉडलों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रदीप नैन, सूरज, निहाल, दीपक, सैंडी, मनदीप, संदीप, रवी, मुकुल, राहुल चौधरी, रजत चौधरी, अनूप सहित जिले के अनेक गणमान्य और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के प्रथम बॉडीबिल्डर को 51000 की नगद राशि भेंट करते हुए कार्यक्रम के संयोजक

बॉडीबिल्डिंग फि टनेस स्टारों की भी रही उपस्थितिकार्यक्रम के संयोजक सुमित नैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मिस्टर वल्र्ड नितिन चंदीला, मिस्टर एशिया कपिल लोहिया, शेरु क्लासिक अनुज नागर, मॉडल एंड एक्टर अरुण अमृत व पवन चैची, नेचुरल एथलीट संदीप वत्स व सोविंदर तथा मिस्टर यूनिवर्स संदीप यादव की उपस्थिति सराहनीय रहीं।



Posted by: | Posted on: December 19, 2022

केसीएम वर्ल्ड स्कूल में Enthusia-2022 का समापन

टीकरी ब्राह्मण स्थित केसीएम वर्ल्ड स्कूल में 13 दिसंबर, 2022 से Enthusia Annual Sports Meet का शुभारंभ किया गया, जिसका समापन 17 दिसंबर को बहुत धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पलवल के DEO Shri Ashok Kumar Baghel तथा Guest of Honour State President, HPSC Sh. S.S gusain, President HPSC Faridabad Sh. Suresh Chandra, Chairman Faridabad Model School Sh. H.S. Malik, भंमरौला जोगी के सरपंच सहज राम सहरावत व टीकरी ब्राह्मण के सरपंच सद्दाम को आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन राम नारायण भारद्वाज, प्रबंधक अनिल भारद्वाज तथा प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने नन्हे पौधे प्रदान कर सभी माननीय अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। संगीत प्रशिक्षक राजन मलिक के ग्रुप द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दिए जाने के बाद मुख्य अतिथि को खेलों के प्रतीक स्वरूप कैप प्रदान की गई। विद्यालय के समस्त छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। राष्ट्रगान के साथ भारतीय, ओलंपिक व विद्यालय ध्वज फहराए गए। खेल भावना जाहिर करते हुए हवा में गुब्बारे भी उड़ाए गए। इसके बाद स्कूल के खेल कप्तान शंकर द्वारा सभी छात्रों को खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा खेलों के समापन का घोषणा पत्र पढ़ा गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि अशोक कुमार बघेल ने केसीएम विद्यालय की प्रबंधन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा बताया कि केसीएम एक तरफ जहां शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रहा है वहीं दूसरी ओर खेलो और अनुशासन में भी किसी रूप में पीछे नहीं है। जिस रफ्तार से विद्यालय प्रगति कर रहा है, वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यालय पूरे हरियाणा का नंबर वन स्कूल बनेगा तथा हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाई को छू लेगा।

कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया, ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन किया जा सके। विद्यालय के प्रबंधक अनिल भारद्वाज ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि वे पलवल जिले में ही नहीं, पूरे हरियाणा में के केसीएम को नंबर वन पर लाकर रहेंगे तथा कन्याओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केसीएम संस्था पलवल शहर में पहला गर्ल्स स्कूल शुरू करने जा रही है जिसमें छठी क्लास से केवल कन्याओं को शिक्षा मिलेगी।

दसवीं कक्षा के छात्रों के बीच Tug of War आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। खेल आयोजन के पश्चात विद्यालय के चेयरमैन राम नारायण भारद्वाज द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा शाल पहनाकर सभी को सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय की संयोजिका नम्रता कुंडू की अध्यक्षता में शिक्षक सोनू अत्री, राजरानी तथा नवी कक्षा की छात्राओं में हितिषा आर्या, अंकिता, गरिमा, माधुरी तथा स्नेहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी दीपशिखा द्वारा संगीत शिक्षक राजन मलिक व डांस शिक्षक मनीष के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों कृष्ण शर्मा, प्रभ ठाकुर, दीपक वत्स, सुनील व शिखा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय की ड्राइंग शिक्षिका पूनम, गतिविधि प्रभारी दीपशिखा को भी उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासों के कारण सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्रों का भी पूरा योगदान रहा। इसके लिए प्रबंधक समिति ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: December 17, 2022

सी० बी० रावल को मिला ‘प्राइड ऑफ़ नेशन’ अवार्ड

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : जिले के जाने माने शिक्षाविद, रावल एजूकेशन सोसाइटी के चेयरमैन सी० बी० रावल को नई दिल्ली में वैटरन्स इंडिया द्वारा आयोजित भव्य समारोह में ‘प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड’ से नवाज़ा गया | यह पुरस्कार केन्द्रीय मंत्री, सड़क यातायात एवं हाईवेज, भारत सरकार, नितिन गडकरी एवं जनरल डॉ० वी० के० सिंह, राज्य मंत्री, सड़क यातायात एवं हाईवेज तथा मिनिस्ट्री ऑफ़ सिविल एविएशन, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया |

वैटरन्स इंडिया एक ऐसी संस्था है जो सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए काम करती है तथा देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के परिवार तथा वीर नारियों की हर संभव सहायता करती है | यह संस्था उन व्यक्तित्वों को भी पुरस्कृत करती है जो बिना किसी सरकारी सहायता के समाज में राष्ट्रहित के कार्यों में अपना सर्वोच्च
योगदान देते हैं | प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड पाने वाले सी० बी० रावल ने हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले में रावल शिक्षण संस्था के माध्यम से हज़ारों बच्चों को उच्चतम शिक्षा देकर देश निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया है | सी० बी० रावल को प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड मिलने पर अनेक शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है |