एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: January 18, 2019

एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव )|एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 6 विद्यार्थियों का चयन हो गया। सी आर सी हेड गौरव सैनी ने बताया कि गुरुग्राम की क्रायोवीवा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने छात्र-छात्राओं का चयन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 52 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अभी तक कुल 38 छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है।कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली गर्भनाल रक्त स्टेम सेल के प्रसंस्करण और भंडारण दोनों निजी व सार्वजनिक दान प्रयोजनों के लिए कार्य करती है। कंपनी भारत में एकमात्र कॉर्ड ब्लड बैंक के रूप में जानी जाती है, कंपनी का काम भारत के सभी प्रमुख शहरों के साथ-साथ थाईलैंड, सिंगापुर, यूएई, नेपाल, बांग्लादेश और पूर्वी अफ्रीका तक फैला है।इस अवसर पर डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि स्टेम सेल या मूल कोशिका ऐसी कोशिकाएं होती है। जिसमें शरीर के किसी भी अंग को विकसित करने की क्षमता होती है। इसके साथ ही यह अन्य किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में बदल सकती है। अतः भविष्य में किसी भी गंभीर प्रकार की बीमारी में स्टेम सेल से उसको सुधारा जा सकता है।कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने तीन विभिन्न चरणों की प्रक्रिया में विद्यार्थियों की योग्यता, वाक्-कौशल, आत्मविश्वास व व्यक्तित्व के स्तर का बारीकी से आकलन किया और उसी आधार पर निशांत गौतम, हेमंत, विशाल भाटी, नरेश, निखिल शर्मा, हिमानी का चयन हुआ। कुलपति प्रो.(डॉ.) जे.वी देसाई, संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता, सतबीर सौरौत, गिरीश  मित्तल, विकास जोगपाल, रेशू विरमानी, गीता मेहलावत, चरण सिंह, मोहित संधूजा,मोहित मंगला, माधुरी ग्रोवर, सादाब आलम आदि अध्यापकगणों ने विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: August 14, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया

( विनोद वैष्णव )| एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्कूल ऑफ लॉ में अतुल्य भारत में विधि के योगदान पर इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व गणेश वंदन व पूजन से किया गया।कार्यक्रम की विशेष अतिथि पलवल न्यायालय की डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी की सीजेएम डॉ कविता कंबोज और मुख्य अतिथि एडवोकेट सुबोध कुमार सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली थे।कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ कविता कंबोज ने बच्चों को पुरस्कृत किया और सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वह सभी विषयों पर थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी लें और अपने गुरुओं से पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद भी संपर्क में रहें जिससे उन्हें प्रेक्टिकल लाइफ में किसी भी समस्या पर राय मिल सके। इस अवसर पर सीनियर विधि विद्यार्थियों यसविंदर रावतहर्षिता अग्रवालश्वेता शर्मामनीषाप्रिंसप्रदीप ने मूट कोर्ट का आयोजन करके नए छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया कि कैसे अधिवक्ता अपने कला-कोशल व ज्ञान से ना केवल अपने क्लाइंट वरन समाज को नई दिशा दे सकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट सुबोध कुमार ने बताया कि अतुल्य भारत के लिए सर्वधर्म समभाव के साथ साथ सर्व समाज समभाव की भावना को प्रोत्साहित करना होगा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने सभी नए छात्र छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा कि लो एक नोबेल प्रोफेशन है जिसके माध्यम से वह समाज को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। एम वी एन हमेशा विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं वा प्रेक्टिकल नॉलेज के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने सभी नए छात्र छात्राओं का एम वी एन परिवार में स्वागत किया और बताया विधि क्या हैक्यों हैविधि से हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस समाज में विधि जैसे-जैसे मजबूत होती है समाज भी उतना ही मजबूत होता जाता है और इतिहास गवाह है कि जब जब समाज में बदलाव लाया गया हैलाने वाला व्यक्ति विधि स्नातक होता है।कार्यक्रम के अंत में विधि प्रवक्ता नीतू भाटी ने कार्यक्रम के विशेष अतिथिमुख्य अतिथिउपस्थित सभी सम्मानित अधिकारियों अभिभावकों छात्र व छात्राओं का धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना अमूल्य समय प्रदान किया।इस अवसर पर डॉ विनीत सिन्हाडॉ सचदेवाडॉ पवन शर्मामुकेश सैनीगौरव सैनीरामवीर सिंहप्रशांत कुमारतरुण बिरमानी,सविताशबानाअजय कुमारअभिषेक कुमारखुशबू अरोरासुरेंदररवि आदि उपस्थित थे 

Posted by: | Posted on: August 2, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया

पलवल ( विनोद वैष्णव ) |एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय द्वारा नए छात्र छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और गणपति वंदना और मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण गर्ग, जनरल सेक्रेटरी, इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस वर्ष दाखिल नए छात्र व छात्राओं को बताया कि “सक्सेस मांगे मोर” अर्थात सक्सेस प्राप्त करने के लिए बच्चे विफल होने से ना डरें, अपनी खूबियों को खोजें, लक्ष्य और लय को बरकरार रखें और साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस करें इससे उन्हें आने वाले समय में अपॉर्चुनिटी का फ़ायदा ले सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) जे.वी.देसाई ने सभी बच्चों का स्वागत किया और कहा कि फार्मेसी एक नोबेल प्रोफेशन है जिसके द्वारा छात्र-छात्राएं समाज में सेवा भाव से योगदान कर सकते हैं।

फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्षा डॉ. ज्योति गुप्ता ने छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को 3 C का ध्यान रखना चाहिए पहला C – पढ़ाई के प्रति कमिटमेंट, दूसरा C – प्रोफेशन के लिए करैक्टर, तीसरा C – सफल होने का कॉन्फिडेंस।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन जी ने फार्मेसी डिपार्टमेंट की सराहना की और कहा फार्मेसी डिपार्टमेंट आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रहा है और करता रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर फार्मेसी संकाय के विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों/ छात्र-छात्राओं का धन्यवाद दिया और मुख्य अतिथि का विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने बहुमूल्य समय निकाल कर बच्चों को ज्ञानवर्धन/ मार्गदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और परीक्षा विभाग के अधिकारी मुकेश सैनी, प्लेसमेंट सेल के अधिकारी गौरव सैनी, पुस्तकालय से के के झा और संकाय के सभी लोग रेशू विरमानी, माधुरी ग्रोवर, मोहित संधूजा, विकास जोगपाल, सतवीर सौरोत, मोहित मंगला, चरन सिंह, कीर्ति शर्मा, गिरीश मित्तल, गीता, शादाब आलम, त्रिलोक शर्मा, नीतीश, यशपाल,विनोद आदि उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: April 5, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )| एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की चरण वंदना व दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राहुल वार्ष्णेय जी व उप संयोजक  तरुण विरमानी जी ने बताया कि इस सत्र 2017-2018 में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों व विभागों के 378 छात्र-छात्राएं अपना अपना पाठ्यक्रम पूरा करके अपने सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा गायन, नृत्य, अंताक्षरी, मिमिक्री, मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल का रंगारंग कार्यक्रम किया गया। मिस्टर फेयरवेल का पुरस्कार हरीश को, मिस फेयरवेल का पुरस्कार भावना को, वेस्ट  इस्माइल का पुरस्कार रजनी को, मिस्टर डैशिंग का पुरस्कार मयंक को, मिस्टर पॉपुलर का पुरस्कार सिमरन को, मिस्टर हैंडसम का पुरस्कार शहजाद को और मिस्टर गॉर्जियस का पुरस्कार नेहा को मिला।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ जे.वी.देसाई जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र/छात्राओं को किताबी शिक्षा पर सीमित नहीं रहना चाहिए, उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए सामाजिक रिश्तों व व्यवहारिक ज्ञान का अर्जन करना चाहिए। एम वी एन इस दिशा में प्रारंभ से ही कार्य कर रहा है और करता रहेगा। जिससे छात्र व छात्राओं का आत्मबल प्रबल होता है और वह राष्ट्रहित में ही स्वयं के हितों को पूरा करता है। कुलपति जी ने सभी छात्र व छात्राओं को उनके मंगल भविष्य की शुभकामनाएं व आशीष दिया।इस अवसर पर सभी संकायों के संकायाध्यक्षों डॉ जयशंकर प्रसाद , प्रोफ़ेसर (डॉ) बदरुद्दीन जी, डॉ. विनीत सिन्हा , डॉ ज्योति गुप्ता , विभागाध्यक्षों डॉ दिशा सचदेवा , डॉ ज्योति चावला , डॉ वंदना शर्मा , डॉ सुजीत सिंह , डॉ सचिन गुप्ता , डॉ चंद्रशेखर  व सभी अध्यापक गणों, उपकुलसचिव श्रीमान दीपक मिश्रा जी व परीक्षा नियंत्रक मुकेश सैनी  व अन्य सभी कर्मचारी गणों ने छात्र व छात्राओं को सफल जीवन का आशीर्वाद दिया।इस कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव माननीय डॉ राजीव रतन  ने विश्वविद्यालय की तरफ से सभी छात्र व छात्राओं को उपहार प्रदान किया और मुख्य अतिथि, अतिथिगणों, सभी संकायाध्यकक्षौं, विभागाध्यक्षों, उपस्थित सभी अध्यापक गणों व कर्मचारी गणों व छात्र/छात्राओं का धन्यवाद किया। डॉ राजीव  ने कहा कि अच्छे संस्कारों को ही दुनिया नमस्कार करती है और हम आशा करते हैं कि हमारे छात्र-छात्राएं समाज में जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए अपने सपनों को साकार करें।

अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ राहुल वार्ष्णेय जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने अपना बहुमूल्य समय देकर नए समाज की स्थापना करने जा रहे, भविष्य के होनहार छात्र-छात्राओं के मंगल जीवन की कामना के लिए, उसके लिए सभी का धन्यवाद।