उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: February 6, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल हरियाणवी  व्यंजनों का जायका लेने पहुंचे सूरजकुण्ड 

सूरजकुण्ड( विनोद वैष्णव )32वां सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में पहली बार हरियाणा सरकार ने राज्य के खान-पान को प्रोत्साहन देने के लिए फूड कोर्ट में ‘हरियाणवी रसोई’ का अनूठा प्रयोग किया है। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल भी मंगलवार को हरियाणवी रसोई का जायजा लेने सूरजकुण्ड मेला में पहुंचे। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक समीर पाल सरो ने उद्योग मंत्री का मेला परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने हरियाणवी रसोई में संवाददाताओं के साथ जलपान ग्रहण किया। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि हरियाणा की स्थापना के उपरांत बीते पचास वर्षों के दौरान राज्य की संस्कृति व खान-पान को प्रोत्साहन पर ध्यान नही दिया गया। आज से पहले सूरजकुण्ड मेला में मुख्यतः अन्य राज्यों का खान पान नजर आता था लेकिन इस बार हरियाणवी रसोई का शुभारंभ किया गया है। जिसमें केवल हरियाणवी व्यंजनों का जायका लिया जा सकता है। हरियाणवी रसोई में सांगरी का साग, खिचड़ी, बथुए का रायता आदि व्यंजन सूरजकुण्ड आने वाले दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणवी रसोई में गोहाना की जलेबी से लेकर बहादुरगढ, महेंद्रगढ़ सहित हरियाणा के विभिन्न इलाकों के पकवानों का लुत्फ लिया जा सकता है।
श्री विपुल गोयल ने बताया कि हरियाणा अपनी संस्कृति व खान-पान को लेकर बेहद समृद्ध राज्य है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने राज्य की संस्कृति को प्रोत्साहन को लिए अनेक कदम उठाए है। सूरजकुण्ड मेला में हरियाणवी रसोई राज्य सरकार के प्रोत्साहनों में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी व्यंजनों का स्वाद दुनिया भर में लोकप्रिय है। सूरजकुण्ड मे हरियाणवी रसोई इस लोकप्रियता को ओर आगे बढ़ाने में सक्षम होगी। उद्योग मंत्री ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 6 फरवरी- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेला परिसर में स्थित नाट्यषाला में किया गया, जिसमें 11 स्कूलों के 142 छात्रों ने भाग लिया।
मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमि विद्यालय घौंची की शहनाज और सजमा को दिया गया। वहीं दूसरा पुरस्कार फरीदाबाद के सैक्टर 23 के माॅडर्न बीपी पब्लिक स्कूल की निषा और हिमांषी राज को दिया गया। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में फरीदाबाद के सैक्टर 23 के माॅडर्न बीपी पब्लिक स्कूल की हेमा और मेघा, फरीदाबाद सैक्टर 7 के सेंट जाॅंस स्कूल की प्राची और युक्ता, जवाहर कालोनी के होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की प्राची और मानसी तथा फरीदाबाद सैक्टर 29 के होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल की जूझारिता व नन्ने को दिया गया।
इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए, जिनमें डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाविद्यालय की षिल्पी और खुषी, रावल इंटरनेषनल स्कूल नांगला की गरिमा और स्नेहा राठौड तथा सैक्टर 82 के सेंट मेरी कांवेंट स्कूल की वैभवी और सृष्टि शामिल है।
क्रमांक-2018
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 6 फरवरी- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में रोजाना रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और इसी श्रृख्ला में  में आज विभिन्न देषों व प्रदेषों के कलाकारों ने अपने गायन और नृत्य से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और लोगों ने कलाकारों के लिए तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।
आज मुख्य चैपाल पर तंजानिया देष के कलाकारों ने अपना लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति को देखकर दर्षकों ने कलाकारों के प्रति तालियां बजाई और सीटी मारकर उनकी हौसला अफजाई की। तंजानिया वन, जीव, झील और सफारी के लिए जाना जाता है और यहां पर सुहाती भाषा बोली जाती है। तंजानिया के कलाकारों ने मुख्य चैपाल पर सोवा डांस प्रस्तुत किया। यह डांस वास्तव में एक अलग प्रकार का नृत्य था और इसमें मित्रता का भाव देखने के साथ-साथ उत्साह भी दिखाई दे रहा था।
इसी प्रकार श्रीलंका और भागीदार देष किर्गिस्तान के कलाकारों ने अपने लोक संगीत व गीतों को दर्षकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी ओर तजाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
वहीं दूसरी ओर देष के समुद्री तट से जुडे उडीसा राज्य के कलाकारों ने गुब गुड्डू की प्रस्तुति दी।  उडीसा के इन कलाकारों का यह नृत्य एक आकर्षण था जिसने लोगों को अपनी ओर खींचे रखा और उन्हें उनकी सीट से उठने नहीं दिया। इसी प्रकार थीम राज्य उत्तर प्रदेष के कलाकारों ने मयूर व नोटंकी नृत्य प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित दर्षकों ने कलाकारों के प्रति तालियां बजाकर उनका हौसला बढाया।
मुख्य चैपाल पर सिक्किम राज्य के कलाकारों ने राईचांडी नृत्य को प्रस्तुत किया। वास्तव में यह नृत्य काफी रोचक था। वहीं दूसरी ओर असम के कलाकारेां ने दर्षकों के सम्मुख कमल सुंदरी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकों देखकर दर्षकों ने जमकर हौसला अफजाई की। इधर, महाराष्ट्र के कलाकारों ने कोली डांस प्रस्तुत किया, जिसकी की एक अलग ही बात थी। आज मुख्य चैपाल के पंजाब के कलाकारों ने भी मेले में आने वाले लोगों को बांध रखा।
क्रमांक-2018
सूरजकुण्ड मेला में ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय ने लगाया व्यसन मुक्ति स्टाल
सूरजकुण्ड मेला के मुख्य प्रशासक समीर पाल सरो व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने किया स्टाल का शुभारंभ
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 6 फरवरी-32वां सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेरा भारत-स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत व्यसन मुक्ति के लिए विशेष स्टाल लगाई गई है। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक एवं सूरजकुण्ड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक समीर पाल सरो तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने मंगलवार को रिबन काटकर व्यसन  मुक्ति स्टाल का शुभारंभ किया और स्टाल का अवलोकन करते हुए ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के इस प्रयास को प्रशंसनीय बताया।
श्री समीर पाल सरो ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों के विरूद्ध जनजागरण में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का सराहनीय योगदान रहता है। सूरजकुण्ड मेला में बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते है। जिस उद्देश्य को लेकर यह स्टाल लगाई गई है यह उसको पाने में सफल होगी। वहीं श्रीमती नीलम सरो मे कहा कि व्यसन समाज के लिए बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव का बड़ा कारण भी व्यसन बन रहे है। ब्रह्मकुमारी संस्था ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में गंभीर प्रयास किया है। इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद शाखा से हरीश बहन, प्रीति बहन तथा ज्योति बहन ने मुख्य प्रशासक व उनकी धर्मपत्नी का आभार जताया। व्यसन मुक्ति स्टाल पर आने वालों को ध्यान व अध्यात्म के जरिए व्यसन मुक्त बनाने का विशेष कोर्स कराया जाएगा। साथ ही इस स्टाल से जरिए निरूशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा। इस स्टाल पर उपलब्ध दवा व कोर्स के जरिए ड्रग, शराब, बीड़ी व गुटका आदि छोड़ने के प्रति प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ध्यान की विशेष प्रक्रिया राजयोग व तनाव रहित जीवन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
Posted by: | Posted on: February 4, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 15 में कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : फरीदाबाद विधानसभा को हरित हरियाणा और हाईटेक हरियाणा के लिए रोल मॉडल बनाना मेरा संकल्प है और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के दम ये लक्ष्य हर हाल में हासिल होगा। ये दावा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 15 में व्यक्त किए जहां उन्होने 5 करोड़ रूपये 74 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कम्यूनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। ये कम्यूनिटी सेंटर इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर विपुल गोयल ने सेक्टर 15 निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए मोबाइल एप को भी लॉन्च किया जिसे सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने तैयार किया है। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि सेक्टर 15 में ज्यादातर पढ़े लिखे और जागरूक लोग रहते हैं और ई गवर्नेंस का यहां के लोग बेहतर फायदा उठा सकते हैं। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में जितना काम पिछले 3 साल में हुआ है उतना पिछले 25 साल में भी नहीं हुआ। पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि लगातार हो रहे कार्यों के बाद भी काफी काम बाकी हैं,इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व सरकारों ने किस तरह फरीदाबाद की अनदेखी की। विपुल गोयल ने कहा कि इन समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान हो सके इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य जारी हैं। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जब मैं अगले चुनाव में जाऊंगा तो लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। विपुल गोयल ने दावा किया कि बिजली, पानी और सड़क की समस्या उनके कार्यकाल में रही तो वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होने इस मौके पर सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान संजय बतरा की भी तारीफ करते हुए कहा कि ई गवर्नेंस के जरिए सेक्टर की समस्याओं को दूर करने की कोशिश सभी सेक्टरों के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर विपुल गोयल ने सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए द्वारा तैयार किए गए सॉफ्ट ट्रैक पर दौड़ भी लगाई। इस मौके पर पार्षद छत्रपाल, वीके मलिक, एचके बत्रा, बलदेव भाटिया, श्यामलाल गोयल, अजय जुनेजा, अशोक सिंह ,आरसी गुप्ता, सुभाष गुप्ता और आरसी गांधी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 24, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल की पहल, राष्ट्रीयता का देंगे संदेश अब धर्म पताकाओं के साथ फहरेगा तिरंगा

चंडीगढ़, Vinod Vaishnav । इस बार का गणतंत्र दिवस खास होने वाला है। राज्य में यह पहला मौका होगा जब गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के धाॢमक, साामजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराता नज़र आएगा। राज्य के मंदिरों, मस्जिदों व गुरुद्वारों ही नहीं गिरजाघरों पर भी धर्मगुरुओं की मदद से तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी शुरूआत कर रहे हैं राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल।वे खुद बेशक कैबिनेट मंत्री होने के नाते सिरसा में ध्वजारोहण करेंगे लेकिन उन्होंने फरीदाबाद व गुरुग्राम सहित कई जिलों में इस आयोजन की तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध के बीच विपुल गोयल ने कहा, सम्प्रदाय के नाम पर किसी भी तरह का दंगा और तोडफ़ोड़ सही नहीं है। विरोध के शांतिपूर्वक कई तरीके हैं। सार्वजनिक व निजी संपत्ति का नुकसान राष्ट्रीय नुकसान है।फरीदाबाद के टाउन पार्क में देश का सबसे बड़ा तिरंगा लगा चुके गोयल ने कहा, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार सहित समाज की तमाम बुराइयों को मिटाने के लिए आम लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव होना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया की मुहिम शुरू की है और इसके लिए सभी का राष्ट्रीय होना जरूरी है। गोयल ने कहा, कोई भी धर्म देश से बड़ा नहीं हो सकता। सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में गोयल ने कहा, हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में लोगों को पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी अपने-अपने घरों पर भी तिरंगे लगाने चाहिए। एक सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा, यह उनका खुद का कार्यक्रम है। इससे किसी पार्टी, व्यक्ति विशेष या संघ का कोई लेना-देना नहीं है। एक अन्य सवाल पर गोयल ने कहा, फरीदाबाद में सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व गिरजाघरों के धर्मगुरु तिरंगा फहराने के लिए तैयार हैं।कार्यक्रम शुरू किए जाने के पीछे के मकसद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, धर्म का प्रचार जहां से होता है अगर वहां तिरंगा लहराएगा तो लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और भी बढ़ेगी। तिरंगा हमें देश के उन शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी लगाते हुए देश को गुलामी की बेडिय़ों से आजाद करवाया। इस मौके पर पृथला से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 19, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना

फरीदाबाद vinod vaishnav | फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा और युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सभी ने यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। गोपाल शर्मा ने विपुल गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को तीर्थ यात्रा करवाना बहुत ही पुण्य का काम है और सभी समर्थ लोगों को इन कामों में सहभागिता करनी चाहिए। साथ ही सभी भक्तों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साई बाबा के जयकारे लगाए। वहीं विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि अध्यात्म और भक्ति का रास्ता लोगों को अच्छाई से जोड़े रखता है और विपुल गोयल इस तीर्थ यात्रा सेवा के माध्यम से लोगों के जीवन को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता अमन गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी के पार्षद सुभाष आहूजा, छत्रपाल, महिला भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, जितेंद्र चौधरी,बशीर खान, राजकुमार,मनीष राघव, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र बबली ,राकेश सूरी, बलवान शर्मा, विजय शर्मा, एलपी सिंह, राजकुमार, पूर्व पार्षद धर्मपाल, हरकेश प्रधान और जमालू प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 14, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अनोखी पहल करते हुए अपने तीन साल के दौरान मिले उपहारों के बदले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के लिए ढाई करोड़ रुपये एकत्र किए। गोयल ने सूरजकुंड के सिल्वर जुबली हॉल में विधायक एवं मंत्री कार्यकाल के दौरान मिले उपहारों की प्रदर्शनी लगाई। इन उपहारों के बदले फरीदाबाद,गुरुग्राम सहित हरियाणा व दिल्ली के कई प्रमुख उद्यमियों ने स्वेच्छा से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नाम चैक व ड्राफ्ट दिए। गोयल को मिली एक पेंटिंग के बदले कारपोरेट सोशल रेस्पांस्बिलिटी के तहत सबसे अधिक एक करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जर्मनी आधारित कंपनी न्योर ब्रेमजे ने दी। न्योर ब्रेमजे के प्रबंध निदेशक एपी गर्ग ने बताया कि उनकी कंपनी के निदेशक मंडल ने इस साल प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये की राशि देने का निर्णय लिया था। यह राशि प्रधानमंत्री के कोष तक पहुंचाने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम “हम सब मानवता के लिए हैं’ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आयोजित किया।इस कार्यक्रम में दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त,आरएसएस के प्रांत सहसंघ चालक पवन जिंदल , फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ,सिनेपाश्र्व गायिका ऋचा शर्मा, निशानेबाज गगन नारंग सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।
मंत्री के उपहारों को लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों में गजब उत्साह देखने को मिला। गोयल को उपहार में मिले चांदी के मुकुट, चांदी की गदा, तलवारें, शॉल, पेंटिंग्स और विभिन्न प्रकार की प्रतिमाओं को उपहार प्रदर्शनी में रखा गया। उपहारों को तिरंगे की कढ़ाई और सामाजिक संदेश के साथ सजाया गया था। नीलामी के लिए 200 उपहारों की प्रदर्शनी लगाई गई ।  सुप्रसिद्ध नाटककार पदमश्री शेखर सेन विवेकानंद नाटक का भी मंचन इसलिए किया क्योंकि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती मनाई गई है और ये सप्ताह युवा प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विपुल गोयल ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए उनके उपहार काम आ सके ये उनके लिए आत्मसंतुष्टि का विषय है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, हमारे लिए सम्मान के स्मारकों से ज्यादा जनता के दिलों में सम्मान मायने रखता है। उन्होने कहा कि समाज से जो मिला उसे समाज को लौटाना ही उनका मकसद है। विपुल गोयल ने कहा कि उपहारों की प्रदर्शनी की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जिन्होंने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए 460 उपहारों नीलाम किया था। फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि फिल्मी सितारे कई बार नेक कार्यों के लिए अपने कपड़ों या गिफ्ट की नीलामी करते हैं लेकिन किसी नेता को मिले उपहारों की इस तरह प्रदर्शनी अपने आप में एक नया और प्रेरणादायक कदम है। उन्होने कहा कि घर में उपहार सजाने से बेहतर है कि वो लोगों की भलाई के काम आ सकें। इससे पहले उद्योग मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद में सबसे ऊंचा तिरंगा लगाने ,तीन घंटे में ढाई लाख पौधे रोपित करने,  ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने के लिए हरित हरियाणा अभियान, पक्षियों की सेवा के लिए प्रोजेक्ट पंछी, डिजीटल रैली, उद्यमियों की समस्याओं के लिए समाधान दिवस जैसे कार्यक्रमों की अगुवाई कर चुके हैं। इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,बीजेपी कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, प्रशांत भल्ला, नवदीप चावला, केसी लखानी, संजय बतरा और एचके बत्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।