मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: September 23, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21सी में हुआ फैमिली फेस्ट

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में फैमिली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया और स्कूल की ओर से किए गए ईवेंट की काफी तारीफ की। ईवेंट में बेबी शो, टैलेंट शो, आर्ट, स्टोन पेंटिंग, एडवेंचर जोन जैसी अलग-अलग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा पिट्ठू ग्राम, लूडो, सांप-सीढ़ी, स्टापू जैसे गेम्स भी रखी गई। पेरेंट्स ने दादी की रसोई की सराहना की और उसमें चूल्हे पर पक रहे खाने का स्वाद भी चखा। दादी की रसोई में मक्के और बाजरे की रोटी के साथ पाँच तरह की चटनी सर्व की गई। आपको बता दें, यह फरीदाबाद का पहला इस तरह का ईवेंट था जिसमें फ्री एंटी थी।स्कूल की प्रिंसिपल सीमा मल्होत्रा ने ईवेंट का हिस्सा बने सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया मानव रचना के सभी स्कूल छात्रों को अच्छा वातावरण, गुणवत्ता पढ़ाई और खेलों में आगे बढ़ने के लिए हर सुविधा दी जाती है। स्कूल का मकसद छात्रों को हर फील्ड में आगे ले जाना।फैमिली फेस्ट के दौरान हुए टैलेंट शो के जज मॉडल रिदम दत्ता, फैशन डिजाइनर देवेंदर सिंह और मॉडल निशि भारद्वाज थे।

Posted by: | Posted on: May 13, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी साइरस छिकारा पर फरीदाबाद को गर्व है

( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलए चार्म्सवुड फरीदाबाद के एक आशाजनक शतरंज अंडर .15 खिलाड़ी साइरस छिकारा को 17 जुलाई 2018 से कोलकाता में होने वाले प्रस्तावित आगामी अंडर .15 राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। 11,13 मई 2018 से पंचकुला में आयोजित हाल ही में संपन्न अंडर .15 राज्य शतरंज चैम्पियनशिप में साइरस ने दूसरी स्थान हासिल की। ​​श्री सुरेंद्र छिकारा के बेटेए बदखल फरीदाबाद में हरियाणा पर्यटन के काउंटर प्रभारीए साइरस ने 7 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया केवल स्कूल में तीसरे मानक में। अपने किट्टी में कई पुरस्कारए ट्राफियां और मान्यताए साइरस वर्ष 2011 में राज्य अंडर .7 चैंपियन के कद के लिए चढ़ गए। सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा और विभिन्न जूनियर श्रेणी चैम्पियनशिप में कई राज्य पुरस्कार जीते। अपनी मां अल्का छिकारा को पूरा श्रेय देते हुएए साइरस ने उनकी सफलता का श्रेय मां को दिया।अपनी बड़ी बहनए दक्षिण एशिया के स्तर जूनियर शतरंज प्लेयर हसी छिकारा के कदमों परए कई प्रतिष्ठित राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के साथ साइरस ने खेल की चाल को सीखा और और हर साल जूनियर राष्ट्रमंडल खेलों में गर्व प्रतिभागी बनने के बाद पूरे परिवारए दोस्तोंए स्कूलए फरीदाबाद बिरादरी ने गर्व का अनुभव महसूस किया ।

Posted by: | Posted on: February 12, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने दी अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति

फरीदाबाद, ( विनोद वैष्णव ) |मानव रचना यूनिवर्सिटी  में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों ने एक कार्यक्रम पेश किया। इस कार्यक्रम में NCR में स्थित सभी मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के करीब 500 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसका विषय था ‘Crest on Stage’ दरअसल, मानव रचना के सभी स्कूलों के पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक खास करिकुलम है, जिसेCREST कहा जाता  है। ये मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का यूनीक करिकुलम है। इसके तहत छात्रों को ऑडियो और वीजुअल माध्यम से पढ़ाया जाता है। CREST एक तरह का सब्जेक्ट है लेकिन इसका कोई एग्जाम नहीं होता है, सिर्फ बच्चों को जो सिखाया जाता है और आखिर में उसका प्रदर्शन करते हैं।इस कार्यक्रम में छात्रों ने अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुति दी। पहली प्रस्तुति MRIS सेक्टर-14 फरीदाबाद की ओर से दी गई, जिसमें इजिप्ट की सबसे पुरानी सभ्यता के बारे में बताया गया। दूसरी प्रस्तुति MRIS नोएडा के छात्रों ने संचार माध्यमों को लेकर दी। MRISसेक्टर-21C फरीदाबाद के छात्रों ने दुनिया के अलग-अलग देशों में दूसरे देशों के लोग क्यों रहते हैं इसे लेकर अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद MRIS सेक्टर-46 गुरुग्राम के छात्रों ने नदियों को बचाने का संदेश दिया, पांचवीं प्रस्तुति MRIS सेक्टर-51 गुरुग्राम के छात्रों ने दी, जिसमें सबड़े बड़े शो मैन वॉल्ड डिज्नी की जिंदगी दिखाई गई। आखिरी प्रस्तुति MRIS चार्मवुड के छात्रों ने दी, जिसमें उन्होंने संगीत कहां से शुरू हुआ उसके बारे में बताया। इन सभी प्रस्तुतियों को देखकर हर कोई झूम उठा।इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की संरक्षक सत्या भल्ला, एमएम कथूरिया, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, MRIS सेक्टर-14 की ईडी दीपिका भल्ला, MRIS चार्मवुड और सेक्टर-21C की ईडी निशा भल्ला, अकैडमिक स्टाफ कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर  गोल्डी मल्होत्रा के साथ-साथ सभी स्कूल्स की प्रिंसिपल ने हिस्सा लिया।इस मौके पर MREI की संरक्षक सत्या भल्ला ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और कहा कि उन्हें खुशी है कि हस साल बच्चे इस कार्यक्रम के जरिए उन चीजों के बारे में बताते हैं जिनके बारे में शायद बड़े भी नहीं जानते हैं।

Posted by: | Posted on: December 11, 2017

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, चार्मवुड ने अपने वरिष्ट्र बच्चों को किया पुरस्कृत

फरीदाबाद Vinod Vaishnav |चार्मवुड के प्राथमिक और वरिष्ठ विंग्स के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्कूल के विभिन बच्चों को अकादमिक, को स्कॉलैस्टिक और खेल के क्षेत्र में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करने के लिए किया गया।

इस समारोह का उद्देश्य विद्वानों द्वारा कड़ी मेहनत की सराहना करने और अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए था। डॉ अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षिक संस्थान (एमआरईआई); सुश्री गोल्डी मल्होत्रा, निदेशक प्रशासन, एमआरआईएस; श्रीमती संयोगिता शर्मा, निदेशक प्रिंसिपल, एमआरआईएस और एमआरआईएस की अन्य शाखाओं के प्रिंसिपल इस अवसर पर उपस्तिथ रहे।

प्रोग्राम की शुरुआत श्लोको द्वारा की गयी। प्राइमरी विंग के छात्रों ने महाराष्ट्रीय लोक नृत्य के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए अपना सम्मान व्यक्त किया और इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

डॉ अमित भल्ला, सुश्री गोल्डी मल्होत्रा ​​और श्रीमती अर्पिता चक्रवर्ती ने 3 ऑल राउंडर विद्यार्थियों, 23 अकादमिक और बाहरी परीक्षा उच्च सफलताओं, और प्राथमिक विंग के 37 खेल प्राप्तकर्ताओं का सत्कार किया। अक्षोभ्य तनेजा, दिव्यंश भारती और आद्या शर्मा (कक्षा पांच ) को प्राथमिक विंग से स्कूल ऑल राउंडर्स घोषित किया गया था।

मध्य विंग से भी, एमआरआईएस ने खेल में 23 उच्च शिक्षार्थी, 6 शिक्षाविद में, और 12 सह-शैक्षिक उपलब्धियों में सम्मानित किया है। ग्रेड 6 से जयदेव सिंह परहार ने शिक्षा के क्षेत्र में 98.14 के साथ कैम्ब्रिज केईटी परीक्षा में प्रवेश किया, मणि मेहंदीरत्ता ने अकादमिक्स में 97.45% के साथ CBSE National Pistol U-14 Shooting में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही, एमआरआईएस को गर्व है-सारा बनर्जी जो सुरॉन का उत्सव में तीसरे स्थान पर रहीं और ध्रति लड्डा जो विभिन्न एफएम चैनलों के साथ ऑडिशन में कामयाब रही।

सीनियर विंग से शीर्ष शैक्षणिक उपलब्धियों में शुभम शर्मा (गैर-मेडिकल में 97% अंकों का औसत), सोनी गुप्ता (96% का कुल मिलाकर मेडिकल स्ट्रीम में टॉप), और अनुज शर्मा जो वाणिज्य धारा में सबसे ऊपर है, 96% । इसके साथ ही, स्कूल में खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेताओं की लंबी सूची है ।

सभी छात्रों की सराहना करते हुए; डॉ अमित भल्ला ने नैतिकता और मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा: “बच्चे अपने परिवारों और शिक्षकों के स्कूल में बड़ों के मूल्यों का प्रतीक हैं। इन मूल्यों को अत्यंत प्रेम और स्नेह के साथ रखने के लिए यह हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है “।

यह समारोह एक बड़ी सफलता थी और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अर्पिता चक्रवर्ती द्वारा धन्यवाद के वोट के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने सभी छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई दी और इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हर किसी का धन्यवाद किया।