वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी

now browsing by tag

 
32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेले में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी पहुंचे awesome blog company environment magazine music new अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के फरीदाबाद जिला पदाधिकारियों कार्यकारिणी का विस्तार किया गया आदर्श महिला महाविद्यालय के चुनाव में महासचिव पद के लिए अशोक बुवानीवाला एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुंदरलाल अग्रवाल लगातार दूसरी बार विजयी रहें उद्योग मंत्री विपुल गोयल के उपहारों से पीएम राहत कोष के लिए एकत्र हुए ढाई करोड़ एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एम वी एन स्कूल के सभागार कक्ष में विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए विदाई समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया एम वी एन विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया एमवीएन विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय के 445 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी एशियन अस्पताल के डाॅक्टरों ने 10 वर्षीय आंचल की टांग को कटने से बचाया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अपील पर सभी धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थलों पर फहराया तिरंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलवल टैगोर पब्लिक स्कूल ढाई साल की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया दिल्ली के रामलीला मैदान से लिखी गई है कई राजनीतिक परिवर्तन की इबारत-दुष्यंत चौटाला दीक्षा पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल की विधानसभा को मिलकर बनाएंगे क्लीन एंड ग्रीन- संजय बत्रा पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाईन सरसों खरीदने की योजना से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन रेडिसन ब्लू में 13 फरवरी को :-नूपुर गुप्ता बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का रिजल्ट रहा अच्छा ब्लयू एंजिल ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने फरीदाबाद पुलिस को भेंट की स्कॉर्पियो कार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर आज फरीदाबाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर विजय यादव के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान को लाभ देने के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने किकबॉक्सिंग में जीता पदक विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी में लक्ष्मी डेयरी वाली गली में बनने वाली सीमेटिड सडक का विधिवत शुभारंभ किया विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टीपरचंद शर्मा ने आज बल्लबगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरिक्षण किया और कमी पाए जाने पर अधिकारीयों को जमकर लताड़ लगायी विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 36 में 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाली  रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया विधायक मूलचंद शर्मा ने वार्ड न. 40 में 20 लाख रूपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मातृदिवस के अवसर पर माँ का महत्व बताया :- विजय लक्ष्मी वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल ने मनाया क्रिसमस सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित मानवता-फेस्ट-2018 सतयुग दर्शन वसुन्धरा में रामनवमी यज्ञ महोत्सव पर - विशाल शोभा-यात्रा का आयोजन साजिद नाडियाडवाला की "बागी 2" ने पहले दिन शानदार 25.10 करोड़ के साथ खोला अपना खाता! सुलझाई बलाईंड मर्डर केस की गुत्थी हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान बने राजेन्द्र दहिया
 
Posted by: | Posted on: November 8, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दीवाली का त्योहार

( विनोद वैष्णव )| दीवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया गया। कक्षा आठवीं की छात्रा आँचल व कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू ने अग्रेंजी व हिंदी में अपने अपने वक्तव्यों में दीवाली के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा दसवीं की छात्रा प्रिया मंगला ने हिंदी कविता प्रस्तुत की।स्कूल के छात्रों ने नाटिका द्वारा प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने अंग्रेजी में कविता प्रस्तुत की।
स्कूल में छात्रों ने सुदंर-सुदंर रंगोली बनाई। स्कूल में ‘फूड मेनिया‘ का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षानुसार छात्रों ने अपना-अपना स्टाॅल लगाया। जिसमे उन्होने अनेक प्रकार के व्यंजनों जैसे:- फ्रूटचाट , इडली-सांभर ,दही-बड़ा , समोसा , पाव-भाजी , छोले-चावल , ढोकला व मिठाईयाँ सभी बच्चों ने मिल-जुल कर व्यंजनों का आनंद उठाया। स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा हेतू ग्रीन दीवाली मनाने का वचन लिया व सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ दी। स्कूल की प्रधनाचार्या  सुषमा गौड व उपप्रधानाचार्या श्रीमति जोबा गुहा ने भी सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ दी।

Posted by: | Posted on: October 2, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गाँधी जयंती उत्सव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 1 अक्टूबर को गाँधी जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात् विद्यालय की निदेशिका श्रीमती विजयलक्ष्मी , प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौड और उपप्रधानाचार्या  जोबा गुहा ने गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू शर्मा ने हिंदी में तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने अंग्रेजी में गाँधीजी के बारे में अपने वक्तव्यों में बताया। कक्षा आठवीं की छात्रा मानसी नें कविता सुनाई।
के0 जी0 कक्षा के छात्रों ने ‘‘आज है 2 अक्टूबर का दिन‘‘ पर समूह गान प्रस्तुत किया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों ने एक बड़ी ही मनोरंजक नाटिका के द्वारा गाँधीजी के जीवन को दर्शाया तथा बताया कि सत्य , निडरता व अंहिसा की प्रेरणा उनको कैसे मिली। सम्पूर्ण भारत के प्रति उनके प्रेम व निष्ठा व बंधुत्व की भावना को नाटकिय ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की निदेशिका ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए गाँधी जयंती के महत्व के बारे में बताया तथा गाँधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने तथा सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
कक्षा छठी ,सातवीं ,आठवीं ,नौवीं के छात्रों ने स्कूल प्रागंण में स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी को सफाई के प्रति जागृत किया व सफाई की। छात्रों ने एक सामूहिक रैली निकाली।

Posted by: | Posted on: September 14, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया हिन्दी दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई। तत्पशचात् स्कूल की अध्यापिका ज्योति ,  स्नेह गुप्ता व  पूजा सिंह द्वारा समूह गान की प्रस्तुति की गई। कक्षा नौवीं की छात्रा खुशबू ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन बड़ी ही सुबद्धता से किया। कक्षा नौवीं की छात्रा अनम व करूणा ने हिन्दी के सम्मान में विचार व कविता प्रस्तुत की। स्कूल के मुख्य छात्र आर्यन ने हिन्दी की उपयोगिता तथा महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वक्तव्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने ‘ हम है हिन्दुस्तानी हिन्दी भाषा हमको प्यारी है‘‘ समूह गान द्वारा गीत बड़ी ही लयबद्धता से प्रस्तुत किया।
हिन्दी व संस्कृत की अध्यापिका  स्नेह गुप्ता ने हिन्दी के गौरव व सम्मान में भाषण दिया तथा हिन्दी की अध्यापिका  पूजा सिंह ने हिन्दी भाषा को समर्पित कविता गायन की सुन्दर प्रस्तुति दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या  सुषमा गौर ने सभा को संबोधित करते हुए स्वरों को ल्यात्मकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी छात्रों से बेसिक हिन्दी के सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरी परीक्षा ली तथा हिन्दी के विकास व उत्थान की बात कही। समारोह का अन्त राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: September 6, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर हमारे पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 सर्वपल्ली राधकृष्णजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये । इस अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिती ने चार चाँद लगा दिए। उन्हाने सभी बच्चों को अपना प्यार और आर्शीवाद दिया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।कक्षा दसवीं की छात्राओं निधी और प्रिया मंगला ने शिक्षक दिवस व शिक्षक की महता पर अपने वक्तव्य से प्रकाश डाला। के0 जी0 के छात्र- छात्राओं ने एक मधुर गान की प्रस्तुति की।

शिक्षक की महिमा को दर्शाते हुए कक्षा तीसरी , चैथी व पाँचवी के छात्रों ने एक नाटक का मंचन किया। यह नाटक एकलव्य और गुरू द्रोणाचार्य की जीवन गाथा की प्रस्तुति पर निर्धारित था।

विभिन्न कक्षाओं के छात्र- छात्राओं ने कवाली, संगीत , नाटक और नृत्यों के द्वारा सबका भरपूर मनोरंजन किया। कक्षा दसवीं के पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का थिरकने पर विवश कर दिया। सभी शिक्षकों का उपहार दिये गये। अमनद्वीप कौर को 2017-18 की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा गौर और उपप्रधानाचार्या जोबा गुहा ने भी बच्चों को आर्शीवाद प्रदान किया।

अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने अपने सुवचनों से किया। उन्होने सभी बच्चों से अपने माता-पिता और शिक्षकों का आदर करने की प्रार्थना की।

Posted by: | Posted on: September 2, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में  जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रार्थना से किया गया। कक्षा नौवीं की छात्राएँ दीया व खुशबू ने अंग्रेजी व हिंदी में अपने वक्तव्यों में कृष्ण जन्म से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला। कक्षा पहली तथा दूसरी के छात्रों ने कृष्ण सुदामा प्रसंग को नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया।स्कूल के छात्र- छात्राओं ने ‘भक्त प्रहलाद‘ प्रसंग को बेहद मनोरंजक नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। किटरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दही हाडीं की मनोरंजक प्रस्तुति दी। दही हाडीं को फोड़कर बाल कृष्ण बने बच्चों ने माखन व दही खाकर आनंन्द उठाया। बाल कृष्ण का झूला फूलों से सजाया से सजाया गया।छात्र बाल कृष्ण व सुदामा तथा छात्राएँ राधा व गोपियों की पोशाकों में अति आर्कषक लग रहे थे।स्कूल की निदेशिका  विजयलक्ष्मी,प्रधानाचार्या सुषमा गौर व उपप्रधानाचार्या  जोबा गुहा ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

Posted by: | Posted on: August 25, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व :-विजयलक्ष्मी

(विनोद वैष्णव ) | एस0 जी0 एम0 नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। सभी छात्राओं ने स्वंय राखी बनाई तथा ‘‘एयर फोर्स स्टेशन‘‘ पर देश के लिए अपने कर्तव्य को निर्वाह कर रहे सैनिकों को जाकर राखी बाँधी , सुन्दर- सुन्दर थालियों में दीपक , रोली व अक्षत से टीका किया व आरती उतारी तथा कामना की,कि भारतीय सेना सदैव हमारी रक्षा करें ‘‘ इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थी अपने देश के नौजवानों के प्रति स्नेह व निष्ठाा का भाव जाग्रत होता है। विद्यार्थियों ने एस0 जी0 एम0 नगर पुलिस स्टेशन में जाकर राजेंद्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों को भी राखी बाँधी। और उनके दीर्घायु होने की कामना की।स्कूल में राखी प्रतियोगिता में बनी राखियाँ सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजी गई।विद्यार्थियों की माताओं ने तथा अध्यापिकाओं ने भी सैनिकों के लिए राखी भेजी। स्कूल में नर्सरी से पाँचवी कक्षा के छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी तथा उन्हाने उनको उपहार भेंट किए। सभी छात्र राखी का त्योहार मनाते समय बड़े उत्साहित लग रहे थे। तत्पशचात् विद्यार्थियों ने वृक्षांे को राखी बाँधकर उनकी पूजा की तथा हमारे पर्यावरण की रक्षा करने की कामना की। ‘‘मनुष्य के जीवन का असली उत्तरदायित्व वृक्षों पर ही है तथा हमें इसका भान है‘‘ स्कूल के इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक व सभी को अपने उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करने का प्रतीक है। स्कूल की प्रधानाचार्या  सुषमा गौर व निदेशिका विजयलक्ष्मी स्वयं छात्रों का मार्गदर्शन कर रही थी।

Posted by: | Posted on: August 16, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| एस0जी0एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि – सुनील गर्ग ,गणमान्य अतिथिगण श्री हरीश भारद्वाज ( S.D.O थर्मल पावर प्लांट पानीपत)CA संजय गोयल , डी0के0 माहेश्वरी (वैश्य समाज के अध्यक्ष) तथा अन्र्तराष्ट्रीय अतिथिगण (पुर्तगाल) आंद्रे , जोयना , म्युगल द्वारा दीप प्रवज्जलन से की गई। तत्पश्चात मुख्यातिथियों ने शांति का प्रतीक कबूतरों को आजाद किया।ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान हुआ। स्कूल के चारों सदनों क्रमश कलाम , टेरेसा , टैगोर व गाँधी सदनों के छात्रों ने परेड द्वारा ध्वज को सलामी दी तथा देश के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए शपथ ग्रहण की।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा गौर ने अपने वक्तव्य में अतिथियों का स्वागत किया। तथा आजादी का महत्व बताते हुए शहीदों की कुर्बानी याद करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की बात की। पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा नौवीं के छात्र अनुज बरगौटी व कक्षा आठवीं की छात्रा आंचल सिंह ने आजादी का संघर्ष व शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। कक्षा नौवीं के छात्रा खुशबू तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने हिंदी व अंग्रेजी में देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत की।
प्री नर्सरी के नन्हे सितारों ने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी‘ पर आकर्षक प्रस्तुति दी। कक्षा पहली के छात्रों ने ‘ऐसा देश है मेरा‘ पर बड़ी मनमेाहक प्रस्तुति दी।
भारत माँ को आजाद कराने हेतू अनेक देशभक्तोें ने अपनी कुर्बानी दी है उसी कुर्बानी को याद करते हुए छात्रों ने ‘माँ तुझे सलाम‘ पर नृत्य प्रस्तुति दी।
‘भारत हमको जान से प्यारा है ‘ गाने पर नृत्य प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने अपनी देशभक्ति व देशप्रेम की भावना को प्रकट किया।
अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्रों ने नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी व देश की स्थिती का आंकलन प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति की पेशकश छात्रों ने ‘बूंमरो बूंमरो‘ नृत्य प्रस्तुत किया।
अतिथियों को स्मृति चिह्न भेट किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस को शुभकामनाओं के साथ सभी अतिथियों धन्यवाद व्यक्त किया तथा देश के भावी कर्णधारों के लिए कविता गायन से सभी को भाव विभोर कर दियां तत्पश्चात् राष्ट्रगान से कार्यक्रम का अंत किया गया।

Posted by: | Posted on: July 26, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी

( विनोद वैष्णव​​​ )  | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  रीमा शर्मा (डायरेक्टर ऑफ ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत तथा ऋषिकुल वर्ल्ड एकेदमी अलिपुर दिल्ली) तथा अतिथि  रैदा हुसैन,  युसुफ अलि,  बयान मिर्जा, नूर खालिद व छात्र यूसुफ (बहरीन से) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया। तत्पश्चात दीपप्रवज्लन किया गया।
स्कूल में (ISA) गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा प्रीनर्सरी से कक्षा III फूड पैरामिड, कक्षा IV ने स्मार्ट सिटी, कक्षा V पृथ्वी रक्षण तथा कक्षा IX ने जानवरों की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक प्रोजेक्ट बनाए तथा कम्प्युटर पर P.P.T द्वारा गतिविधि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
स्कूल प्रागंण में उचित अनुशासन व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमश टैगोर, टेरेसा, कलाम व गांधी सदनों का निर्माण किया गया। जिसमें चार कप्तान व उपकप्तान बनाए गए। स्कूल के (हेड बॉय) के रुप में कक्षा IX के आर्यन तथा (हेड गर्ल) के रुप में कक्षा IX की छात्रा ऐंजला को चुना गया। स्कूल की निर्देशक श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा मुख्यातिथि श्री मती रीमा शर्मा ने अपने हाथों से सभी काऊसिंल सदस्यों को सेशे व बेंच पहनाया तथा अनुशासन व अपनी निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
छात्रों को स्वच्छता, अनुशासन व खेलकूद की ओर अग्रसर करने हेतू अनेक विभागों का निर्माण किया गया तथा उन सभी विभागों के कप्तान व उपकप्तान चुने गये। स्कूल की छात्राओ ने दंगल-दंगल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौर ने सभी को विनम्र धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी काउसिंल सदस्यों से स्कूल में अपने कर्तव्य को सही प्रकार से निर्वाह करने की उम्मीद व्यक्त की।

Posted by: | Posted on: July 7, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में ’वनमहोत्सव’ कार्यक्रम मनाया गया

( विनोद वैष्णव ) एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में  ’वनमहोत्सव’ कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ईशवन्दना से की गई।तत्पश्चात कक्षा नौवी की छात्राएॅ दिया व खुशबू ने क्रमशः अंग्रेजी व हिंदी में अपने वक्तव्यों में वनों तथा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वनमहोत्सव की शुरूआत कब और किसने की, ऐसी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से विद्यालय को अवगत करा।
कक्षा नौवी के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-नाटिका द्वारा बड़े ही रूचिकर ढंग से पेड़ लगाने के लाभ व काटने से होने वाली हानियों के बारे में विद्यार्थियों को जागृत किया।वृक्ष मनुष्य के लिए जीवनदायी है। आज पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए मनुष्य को अधिकाधिक वृक्ष लगाने चाहिए।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की निदेशक  विजय लक्ष्मी ने सभी वनमहोत्वसव के बारे में बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है अतः सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।कार्यक्रम के उपरान्त विद्यालय के प्रागंण में विद्यार्थियों के साथ  विजय लक्ष्मी प्रधानाचार्या  सुषमा गौर तथा उपप्रधानाचार्या  जोबा गुहा ने अनेक नन्हे पौधें तथा निदेशिका महोदया ने सभी बच्चों से अपने जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष लगाने की शपथ दिलवाई।

Posted by: | Posted on: June 2, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में समर कैम्प ग्रेड फिनाले का आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव ) | वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में 17 मई को समर कैम्प का आयोजन किया गया था जिसका समापन 29 मई को ग्रेड फिनाले के आयोजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आदरणीय मुख्य अतिथि संदीप जोशी प्रदेश महामंत्री बीजेपी ,  रघुवीर भड़ाना (ब्लू ऐजंलस स्कूल के चेयरमैन) ),  पवन अग्रवाल (धर्म पब्लिक स्कूल के चेयरमैन) के द्वारा दीप प्रवज्जन से की गई। इन सब की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगाए।स्कूल की प्रिसींपल  मती सुषमा गौर ने समर कैंप के बारे में बताया कि स्कूल आठ गतिविधियाँ वाद्य संगीत, आर्ट एंड क्राफट, डांस एंड ड्रामा आत्मरक्षा प्रशिक्षण, योगा, कुकिंग ;ूपजीवनज पितमद्ध , एबैक्स, व्यक्तित्व निखार आदि का आयोजन किया गया जिसमें 108 बच्चों ने भाग लिया और यह सभी गतिविधियाँ सिखाई गई। कैम्प के माध्यम से बच्चों की आंतरिक प्रतिभा का विकास हुआ। कक्षा नौवी की अनम तथा करूणा ने हिंदी व अंग्रेजी में अपने व्यतव्यों में समर कैम्प के बारे में तथा अपना अनुभवों को बताया।संगीत की धुन सभी जीवो को मंत्र मुग्ध कर देती है समर कैम्प के विद्यार्थियों ने संगीत वाद्य तथा ’’अच्युत्यम केशवं राम नारायणं’’ प्रस्तुति बड़ी ही मनमोहक दी। आज के समय में आत्म रक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण बेहद आवश्यक है जिसकी कक्षाएं समर कैम्प में विद्यार्थियों ने ली तथा बेहद निपुण ढंग से प्रदर्शित किया।एबैकस हमारे मस्तिष्क को सक्रीय बनाता है एबैकस कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपनी बहुत आकर्षक प्रस्तुति दी।अनेक सामाजिक कुरीतियाँ जैसे बाल विवाह, भू्रण हत्या, बालमजदूरी को मनोरंजक ढंग से समाज में जागरूकता लाने हेतू नुक्कड़ नाटक व नृत्य नाटिकाओं द्वारा प्रदर्शित किया। नन्हे बच्चों का हरियाणवी न्त्य विशेष आकर्षण था।स्वच्छता में दी देवता निवास करते है प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए, स्वच्छ भरत अभियान को नन्हे विद्यार्थियों ने बड़े ही प्रेरणात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।स्कूल की निदेशक  विजय लक्ष्मी जी ने समर कैम्प बच्चों की असीम उपलब्धियों की तारीफ की तथा कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजनों का होना अत्यंत आवश्यक है।  रचना भल्ला (ए. बी. एम. स्कूल की प्रीसींपल) भी कार्यक्रम में अपस्थिति थी। कक्षा प्रथम के विद्यार्थी उत्कर्ष की मां तथा कक्षा नवीं की छात्रा अनम की मां ने स्कूल के प्रयासों को बहुत सराहा।