Thursday, January 4th, 2018

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: January 4, 2018

भनकपुर को देश का दूसरा गांव तथा हरियाणा का पहला गांव होने का गौरव हासिल हुआ

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav । तेलंगाना राज्य के गांव जमीकुटा की तर्ज पर जिला की ग्राम पंचायत भनकपुर द्वारा भी ग्रामवासियों के लिए राष्ट्रगान को एक साथ मिलकर गाने के लिए 20 अलग-अलग खम्बों पर लाऊडस्पीकर की व्यवस्था करने के फलस्वरूप भनकपुर को भी इस प्रकार का देश का दूसरा गांव तथा हरियाणा का पहला गांव होने का गौरव हासिल हुआ है जो कि हम सभी के लिए बड़े ही गर्व एवं गौरव का विषय है।
यह विचार पृथला हलके के विधायक टेकचंद शर्मा ने आज जिला के गांव भनकपुर में ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच सचिन मंडोतिया के विचार एवं पहल पर शुरू किए गए उक्त सिस्टम का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने के उपरान्त गांव की चैपाल पर आयोजित सम्मान एवं उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। समारोह में फरीदाबाद के एसडीएम प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हरियाणा सहसम्पर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र तथा हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल के अग्रज अशोक गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस सिस्टम को सरपंच सचिन ने समाचार चैनल जी-न्यूज के डीएनए कार्यक्रम में तेलंगाना के जमीकुटा गांव में दिखाए गए राष्ट्रगान सामूहिक तकनीकी सिस्टम की झलक से प्रेरित होकर तैयार करवाया है। 22 सीसीटीवी तथा इन लाऊडस्पीकरों को लगवाने पर ग्राम पंचायत की ओर से लगभग 8 लाख रूपये की लागत राशि खर्च की गई है। इसका नियंत्रण कक्ष सरपंच के निवास पर बनाया गया है। जहां सुबह और शाम निर्धारित समय पर राष्ट्रगान बजते ही सभी ग्रामवासी 52 सैकेंड तक सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्र प्रेम से जुड़ेंगे वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी सिस्टम से पूरे गांव की सुरक्षा भी चाक-चैंबंद हो गई है।
 विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि परस्पर प्रेम व सहयोग से समाज जुड़ता है और बैर रखने से टूटता है। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि राष्ट्रगान के समय सावधान खड़े होने की गरिमा का विशेष ध्यान रखें। श्री शर्मा ने कहा कि वे अपने हलके के सभी 102 गांवों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से सभी प्रकार के अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने में स्वयं को सक्षम महसूस कर रहे हैं। उनके क्षेत्र में दूधौला कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना होने से भी क्षेत्र के युवाओं को अपना उज्जवल भविष्य बनाने में सहज ही कामयाबी मिलेगी।
श्री अशोक गोयल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है और इसका संदेश पूरे देश में प्रेरणा के रूप में जायेगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में पूरा सहयोग देने के लिए ग्रामवासियों से अपील की ताकि यह मुहिम पूरी तरह से कामयाब हो सके। श्री गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी ग्रामवासियों के एक स्वर से राष्ट्रगान गाने से उनके मन में राष्ट्रीय एकता का भाव और अधिक प्रबल होगा।
एसडीएम प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामवासी पंचायत को इस कार्यक्रम में सहयोग देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी अनूठी मुहिम में भी अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने गांव की चैपाल पर शुरू हुए महिलाओं के आगमन को भी महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल बताया। सरपंच सचिन ने सभी अतिथियों का स्वागत व्यक्त किया और नरहावली के सरपंच विनोद भाटी ने आभार जताया। इस अवसर पर जिला पार्षद शैलेन्द्र नम्बरदार व भनकपुर के पूर्व सरपंच डालचंद ने भी अपने विचार रखे।
  समारोह में बल्लबगढ़ की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, ग्राम सचिव रेनू बाला, गोच्छी उपतहसील के नायब तहसीलदार विरेन्द्र सिंह, दयालपुर के सरपंच निशांत हुड्डा, एडवोकेट रणबीर रावत व जोगेन्द्र रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: January 4, 2018

फरीदाबाद क्राइम डाटा 2017 :-फरीदाबाद पुलिस

Brajesh Bhadoriya /Vinod Vaishnav | साल 2017 में फरीदाबाद पुलिस ने कई बेहतरीन कार्य किए, जिनमें कई कार्य ऐसे भी रहे जिनमें शहर में अपराध कम करने के साथ ही साथ अन्य सामाजिक मुद्दों और जागरूकता को लेकर सराहनीय प्रयास किए।

इस साल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि फरीदाबाद पुलिस ने न केवल जनता के साथ सीधा संपर्क किया बल्कि पुलिस – पब्लिक के बीच की दूरी कम करने के लिए सार्थक पहल की।

पुलिस गश्त मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट जगत का भी फरीदाबाद पुलिस को काफी सहयोग मिला और पेट्रोलिंग मजबूत करने के लिए कॉरपोरेट जगत ने कई गाड़ियां पुलिस को उपलब्ध कराईं।

क्राइम डाटा

साल 2016 की बात करें कुल एफआईआर विभिन्न अपराधों की 12 हजार 115 दर्ज की गई थीं। साल 2017 की बात करें इस साल विभिन्न आपराधिक वारदातों की कुल 15 हजार 349 दर्ज की गईं।

जोन – 2016 2017

सैन्ट्रल – 3669 4913

एन.आई.टी- 5248 6460

बल्लबगढ- 3198 3976

तुलनात्मक अपराध का विवरण इस प्रकार हैः-

अपराध 2016 2017 वर्क आउट:

302 64 80 75ः

307 67 83 65ः

304ए एक्सीडेंट 209 260 53ः

376 145 194 81ः

324 209 189 79ः

395 15 05 40ः

392 35 53 62ः

379ए-बी 227 452 43ः

वाहन चोरी 1974 1924 18ः

454-457 458 518 29ः

सामान्य चोरी 497 805 29ः

पब्लिक ड्रिंकिंग 1503 1420 100ः

अवैध शराब 1489 1914 100ः

एन.डी.पी.एस एक्ट 68 56 98ः

आरम एक्ट 147 177 94ः

गैंबलिंग एक्ट 662 638 98ः

काॅव एक्ट 18 24 58ण्33ः

क्राईम ब्रांच की विशेष उपलब्धियां

फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2017 में विभिन्न केसों में 52 गैंग पकडे है जिनसे 2 करोड़ 88 लाख 26 हजार 6 सौ रूपये बरामद किए है। जिनका विवरण इस प्रकार हैः-

1. लुटः- लुट के 04 गैंग पकडे जिनमें 19 आरोपियों को गिरफतार किया गया और उनसे 33 केस सुलझाए और 44 लाख 62 हजार 360 रूपये बरामद किए।

2. सामान्य चोरीः- सामान्य चोरी के 6 गैंग पकडे है जिनमें 14 आरोपी है जिनसे 52 केस सुलझाए गए है और 29 लाख 19 हजार 500 रू0 बरामद किए गए।

3. घर की चोरीः- 11 गैंग पकडे 36 आरोपी गिरफतार कर इनसे 44 केस सुलझाए गए है और 40 लाख 80 हजार 9 सौ रू0 बरामद किए गए है।

4. स्नैचिंगः- स्नैचिंग के 14 गैंग पकडे जिनमें 42 आरोपियों को गिरफतार करके 46 केस सुलझाए जिनसे 38 लाख 30 हजार 9 सौ रूप्ये बरामद किए।

5. वाहन चोरीः- वाहन चोरी के 16 गैंग पकडे जिनमें 36 आरोपियों को गिरफतार करके 110 केस सुलझाए जिनसे 1 करोड 34 लाख रूप्ये बरामद किए।

6. ट्रांसफार्मर चोरीः- एक गैग पकडा जिनमें 4 आरोपी थे जिनसे 5 केस सुलझाकर 13 लाख 3 हजार रूप्ये बरामद किए।

साल 2017 की उपलब्धियां

मैराथन का आयोजन

सुरक्षित और स्वच्छ फरीदाबाद का मैसेज देने और इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। सेक्टर 12 खेल परिसर में आयोजित की गई इस मैराथन में 40 हजार से अधिक हर आयु वर्ग के शहरवासियों ने पुलिस की इस मुहिम में हिस्सा लिया।

पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी

पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बनाए जाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 30 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस पब्लिक लाइब्रेरी की शुरूआत पिछले साल 5 जून को की गई। पुलिसकर्मियों, उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही साथ आस – पास मौजूद सेक्टरों के लोग भी इसका पूरा लाभ ले रहे हैं।

कमेटि लाइजनिंग ग्रुप (सीएलजी)

वर्ष 2017 में शहर में लोगों से बेहतरीन तालमेल बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सीएलजी की स्थापना हर थाने और चैकी में की। इस ग्रुप में आम जनता को शामिल किया गया। आने वाली शिकायतों का आपसी भाईचारे से समाधान हो सके, इसके लिए यह ग्रुप पुलिस की मदद करता है और सामाजिक तौर पर समस्या का समाधान कराए जाने के प्रयास किए जाते हैं। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने थानों और चैकियों में जाकर ग्रुप के साथ मीटिंग की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना, उनके समाधान के निर्देश दिए।

कंट्रोल रूम बनाया आधुनिक

फरीदाबाद पुलिस का कंट्रोल रूम आम नागरिक के लिए किसी भी प्रकार की सूचना देने का सबसे अच्छा माध्यम है, लेकिन लगातार यह नंबर व्यस्त रहता है, यह शिकायत और समस्या आने पर उसका समाधान किया गया। इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर आईवीआरएस का इस्तेमाल साल 2017 में शुरू किया गया। इसके बाद यह समस्या दूर हो गई और दूसरा फायदा यह हुआ कि पहले जहां तकनीकी रूप से आने वाली अनावश्यक कॉल करीब 12 हजार तक आती हैं, वह अब घटकर करीब 250 रह गई हैं।

कंट्रोल रूम में वटसएप्प की सुविधाः-

वर्ष 2017 में पुलिस कंट्रोल रूम मे वटसएप्प नं0 9999150000 की शुरूआत की गई ताकि काॅलर/सूचना देने वाले व्यक्ति को समय पर पुलिस की मदद मिल सके। व्टसएप्प नं0 शुरू करने के बाद आम-जन को इसका काफी लाभ हुआ है। इसके द्वारा लोगो ने पुलिस से सीधा संपर्क साधा है। और पुलिस को क्राईम से संबंधित सूचना भी दी गई। जिसपर पुलिस ने तुरन्त प्रभाव से काम किया है। इससे पुलिस व पब्लिक के बीच की दुनिया कम हुई है। कोई भी आम-जन उपरोक्त दिए हुए व्टसएप्प नं0 पर शिकायत के अलावा का्रईम व क्रिमिनल से संबंधित सूचना भी पुलिस को दे सकता है।

एफ.आई.आर एप्प की शुरूआतः-

फरीदाबाद पुलिस ने एफ.आई.आर एप्प की शुरूआत की जिसके अन्र्तगत फरीदाबाद पुलिस ने 10642 काॅल प्राप्त की जिनमें से अन्य जिलो की 7975 है। और 1155 एक्टीव काॅल थी जिनपर कार्यवाही की गई है।

बहादुर महिलाओं का सम्मान

अपराध के खिलाफ आवाज उठाने और अपराधियों का मुकाबला करने वाली बहादुर महिलाओं को सम्मानित किया, जिससे एक मैसेज देने का प्रयास किया गया कि इस प्रकार की हिम्मत अन्य महिलाएं भी दिखाएं। ऐसे ही मामले में चैन स्नैचर को पकड़ने वाली ग्रीन फील्ड कॉलोनी की दो बहादुर महिलाओं मधुलिका व कमलेश को सरकार की योजना के तहत 16 अक्टूबर 2017 को 50-50 हजार रुपये और सर्टिफिकेट देकर फरीदाबाद पुलिस ने सम्मानित किया। इसी क्रम में सेक्टर 23 निवासी महिला आशा और अमरजीत रंधावा को लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों को सबक सिखाने पर प्रशस्ति पत्र और कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

एजुकेशन इंस्टीट्यूटस को सुरक्षित बनाने के प्रयास

शहर के सरकारी स्कूलों से लेकर प्राइवेट स्कूल और सभी प्रकार के कॉलेज व यूनिवर्सिटी में लगाई गई शिकायत पेटी को पुलिस अधिकारियों ने जांचना शुरू किया। सभी पेटियों को संबंधित पुलिस अधिकारी चेक करते हैं और किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। अन्य शिकायतों पर प्रिंसिपल के साथ बैठ उनका समाधान कराया जाता है। यह प्रक्रिया स्टूडेंट्स और फरीदाबाद पुलिस के बीच सूचना आदान – प्रदान करने का बेहतरीन जरिया बनी है।,,,,,,,,,,,,,,,हरियाणा पुलिस द्वारा आॅनलाईन ऐंकर टेलेंट हट प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा मंच संचालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

स्वच्छ वातावरण को लेकर किया पौधारोपण

फरीदाबाद शहर के स्वच्छ वातावरण को लेकर भी फरीदाबाद पुलिस ने सक्रिय योगदान दिया। हरित हरियाणा अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने सभी थानों और चैकियों में 5 हजार पौधे लगाए।

सेहत के लिए अपनाया योगा

पुलिसकर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने योगा की तरफ विशेष ध्यान दिया, जिससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इसी को लेकर अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेक्टर 30 स्थित पुलिस लाइन और सेक्टर 12 खेल परिसर में आयोजित योगा कार्यक्रमों में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया और स्वस्थ रहने के लिए योग के जरूरी आसन सीखे।

सार्वजनिक स्थानों पर रोका तंबाकू सेवन

शहर में सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन करने वालों के खिलाफ विशेष 22 व 29 दिसंबर को अभियान चलाया। इसमें कोटपा एक्ट 2003 के तहत शहर में अलग – अलग सार्वजनिक स्थानों पर कुल 2107 चालान किए गए। फरीदाबाद पुलिस का यह अभियान भी शहर के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर था, जिसमें चालान करने के साथ ही लोगों को इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दे, स्वस्थ्य रहने के बारे में बताया गया।

विशेष चैंकिंग अभियान

अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने साल 2017 में सामान्य चैकिंग के अलावा दिन और रात के समय स्पेशल चेकिंग अभियान चलाए गए। इन विशेष चैकिंग अभियानों के दौरान क्राईम ब्रांच, थाना पुलिस ने अधिकारियों की सुपरविजन में लगभग 50,000 हजार वाहनों की चैंकिंग करते हुए 9152 चालन किए गए।

पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापनः-

वर्ष 2017 में पासपोर्ट से संबंधित 37854 प्राप्त आवेदन में से 37405 आवेदन का तय सीमा में पासपोर्ट आॅफिस को डिस्पेच किया।

इस वर्ष 10992 व्यक्तियों के चरित्र सत्यापन किए गए।

आपकी सुरक्षा और आपके साथ कार्यक्रम

शहर की बढ़ती हुई आबादी और पेट्रोलिंग के लिए सीमित संसाधनों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने स्मार्ट पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस पब्लिक पार्टनशीप योजना के तहत आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस योजना के तहत शहर के लोग पुलिस के साथ मिलकर शहर को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। इसका फायदा हुआ और शहर कॉरपोरेट जगत अस्पताल, स्कूलों ने विशेष योगदान देते हुए पेट्रोलिंग के लिए 34 गाड़ियां उपलब्ध कराईं। इनमें 19 अर्टिगा कार, एक एंबुलेंस, 12 बाइक और 02 स्कॉरपियो गाड़ी शामिल हैं। इससे शहर की पेट्रोलिंग व्यवस्था में काफी सुधार हुआ। जनता व पुलिस के बीच की दुनिया कम हुई।

एन.एच-2 पर ट्रैफिक सहायता बूथ

नैशनल हाइवे पर हादसों में घायल होने वाले लोगों की मदद के लिए हाइवे पर 5 ट्रैफिक सहायता बूथ खोले गए हैं। डीजीपी हरियाणा ने इनका उद्घाटन किया। सभी बूथ पुलिस कंट्रोल रूम से भी जुड़े हुए हैं। प्रत्येक बूथ पर ट्रेनड पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया, जो हादसों में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही अस्पताल भी पहुंचाएंगे। जरूरी दवाओं का भी यहां पर इंतजाम रखा गया है। ट्रैफिक सहायता बूथ 4 बुलेरो और एक टाटा सूमो उपलब्ध कराई गई है।

नो यॉर केस स्टेटस स्कीम

लोगों की सुविधा के लिए शहर के प्रत्येक थाने और चैकी में नो यॉर केस स्टेटस स्कीम की शुरूआत की गई। प्रत्येक शनिवार व रविवार को शहर के सभी थाने और चैकियों में दोपहर 12 से 2 बजे के बीच पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बीच जिन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है या शिकायत दी है, उसका स्टेटस वह जान सकते हैं। इसके तहत 09 हजार 793 लोगों ने अपनी एफआईआर या शिकायत का स्टेटस के बारे में जाना है।

डवदजी

श्रंद

थ्मइ

डंत

।चत

डंल

श्रनदम

श्रनसल

।हनेज

ैमचज

व्बज

छवअ

क्मब

ज्वजंस

ज्वजंस बवउचसंपदजे

763

846

753

1154

710

750

1058

755

829

810

1208

907

9793

नशीले पदार्थ (ड्रग्स) नष्ट

साल 2017 में जो भी नशीले पदार्थ पुलिस ने बरामद किए, उनको नष्ट भी किया। साल 2017 में 134 दर्ज मामलों में बरामद 1 हजार 648 किलो 507 ग्राम गांजा, 9 किलो 25 ग्राम चरस, 740 ग्राम मेथाकोलिन, एक किलो 200 ग्राम कैनाबिस, 4 किलो 500 ग्राम ओपियम, 4800 किलो एमएल कोरेक्स और 8 ग्राम स्मैक को नष्ट कर स्वस्थ समाज बनाए रखने के अपने कार्य को पूरा किया।

सीसीटीवी

जिले को सुरक्षित रखने में सीसीटीवी अहम रोल निभा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शहर की आरडब्ल्यूए और पंचायतों को इस संबंध में जागरूक किया और अच्छे परिणाम भी मिले। अपराधों को कम करने के लिए आरडब्ल्यूए और पंचायतों के सहयोग से अभी तक 35 हजार 97 कैमरे लगाए जा चुके हैं।

पीओ और बेल जंपर

विभिन्न आपराधिक मामलों में पीओ या बेल जंपर घोषित लोगों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और ऐसे 345 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

महिला सुरक्षा

महिला थाना स्थित हेल्पलाइन 1091 पर 2 हजार 261 शिकायतें प्राप्त हुई, सभी का निपटारा किया गया जिसमें से 46 शिकायतों पर मुकदमें दर्ज किए गए।

महिला कॉलेज और स्कूलों के बाहर विशेष चेकिंग अभियान चलाए गए।

ऑपरेशन दुर्गा के तहत कॉलेज, स्कूलों और विभिन्न रिहायशी क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधी जागरूक किया गया।

ट्रैफिक सुधार

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने वाले व्यक्ति को 1 हजार रू0 ईनाम देने की घोषणा की गई जिससे की सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिले और उसकी जान बचाई जा सके।

साल 2017 में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के 3 लाख 5 हजार 517 चालान किए गए, जिनसे 5 करोड़ 74 लाख 78 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला

गया। साल 2016 में चालानों की संख्या 01 लाख 41 हजार 630 थी और इससे 02 करोड़ 55 लाख 53 हजार 800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।

ट्रैफिक क्रेन स्टाफ ने 4 हजार 797 चालान कर 4 लाख 79 हजार 700 रुपये जुर्माने के वसूले गए।

ओवरस्पीड वाहनों पर भी फरीदाबाद पुलिस की पूरी नजर रही और इंटरसेप्टर के जरिए ओवरस्पीड के 6 हजार 640 चालान किए गए।

हैवी व्हीकल की नो एंट्री के 405 चालान किए गए।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 2 हजार 365 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए।

ड्रंक एंड ड्राइविंग के 2 हजार 232 चालान किए गए।

ट्रैफिक विंग द्वारा 227 केसों की जांच के बाद 114 केसों में कोर्ट में भेज दिया और 113 केस अनुसंधानहीन हैं।

सड़क हादसे

साल 2017 में हाइवे पर 176 एक्सीडेंट हुए जिनमें 87 की मृत्यु और 126 लोग घायल हुए। इसके अलावा शहर की अन्य सड़कों पर 416 एक्सीडेंट हुए, जिनमें 128 की मृत्यु व 382 घायल हुए।

साल 2016 में हाइवे पर 127 एक्सीडेंट हुए, जिनमें 47 की मृत्यु और 128 घायल हुए। इसी साल शहर की अन्य सड़कों पर 436 एक्सीडेंट हुए, जिसमें 127 की मृत्यु और 449 घायल हुए।

साल 2018 के लक्ष्य

पीसीआर व राईडर का समय व जगह निर्धारित की गईः-

01 जनवरी 2017 से फरीदाबाद शहर में सभी पीसीआर व राईडर का समय व जगह निर्धारित की गई है। डयूटी पर तैनात कर्मचारी के पास डयूटी का रोस्टर होगा जिसमें यह निर्धारित होगा कि किस समय कहा पीसीआर व राईडर तैनात होगी। कौई भी अधिकारी किसी भी समय इन पीसीआर व राईडर का रोस्टर चैक कर यह देख सकता है कि अब इस समय कहा तैनाती होनी चाहिए।

ऽ नैशनल हाइवे पर हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई और नगर निगम के साथ तालमेल बैठा हर उस खामी को दूर करवाना, जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं।

ऽ महिला सुरक्षा को लेकर ज्यादा प्रयास करना, स्कूल, कॉलेजों के साथ ही साथ इंडस्ट्री और स्लम क्षेत्र में महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना।

ऽ 2018 में बल्लबगढ में भी पुलिस पब्लिक लाईब्रेरी का निमार्ण किया जाना है।

ऽ बल्लभगढ़ में नया महिला पुलिस थाना खोला जाएगा।

ऽ ट्रैफिक चालान को पूरी तरीके से ईचालान किया जाएगा।

ऽ अपराधों को कम करने के लिए समय के साथ नई – नई तकनीकों को अपनाया जाएगा।

ऽ 100 नंबर को सेंट्रलाइज किया जाएगा और पंचकुला से जोड़ा जाएगा।

ऽ शहर में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

ऽ पुलिस की हरसमय वेबसाइट, एफआईआर ऐप, सेफ एंड सिक्योर ऐप आदि को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाएगा।

ऽ आम लोगों के साथ पुलिस की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएगें जिसके लिए सभी थानों में मित्र कक्ष खोले जाएंगें।

ऽ पीओ व बेल जंपर (भगोड़े) को पकडने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जाएगें।

ऽ समय-समय पर पुलिस, उनके परिवारगण व पब्लिक के लिए पुलिस लाईन में स्वास्थय जांच शिवर का आयोजन किया जाएगा।

ऽ क्राईम ब्रांच को आधुनिक बनाया जाएगा व इन्टेरोगेशन रूम बनाया जाएगा।

ऽ सीआईडी गुरूग्राम डाईटेक के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक सर्विलेंस।

ऽ पुराने केसों को सुलझाने के लिए ओल्ड केस युनिट बनाई जाएगी।

ऽ पुलिस कर्मीयों के लिए रिहायशी मकान बनाए जाएंगे।

ऽ ई कोर्ट के अन्र्तगत अपराधियों की पेशी विडियों कान्फ्रेंस से कराई जायेगी।

ऽ डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल बनाया जाएगा।

ऽ नए थाने सूरजकंुड, भूपानी, खेडीपुल, तिगांव बनाए जाएंगें।

Posted by: | Posted on: January 4, 2018

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में पाली गांव की पूजा तंवर ने स्वर्ण पदक जीत फरीदाबाद का नाम रोशन किया

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता  में फरीदाबाद के पाली गांव की पूजा तंवर ने स्वर्ण पदक जीत  फरीदाबाद सहित हरियाणा का नाम रोशन किया। फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन  पटना में 27 से 31  दिसंबर तक किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से करीब 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूजा ने सीनियर वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त किए। पदक जीतकर गुरुवार को पूजा फरीदाबाद पहुँची जहाँ गांव के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 2014 में मिस्टर दिल्ली बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीत चुके धीर सिंह भड़ाना ने पूजा तंवर का स्वागत करते हुए कहा कि गांव की इस बेटी पर पूरे गांव को नाज है और पूजा ने गांव ही नहीं जिले सहित पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतने वाली पूजा तंवर ने कहा कि अब वो अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। पूजा जुलाई 2017 में राज्य स्तर के खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।  पूजा पाली गांव एक साधारण परिवार से हैं। गांव वालों ने पूजा को आश्वाशन दिया कि गांव वाले मिलकर उनका सपना पूरा करेंगे और उन्हें किसी चीज की कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर रघुवर प्रधान, खडग सिंह भड़ाना, अरावली इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हर्ष भड़ाना, गुरदीप भड़ाना, रवि भड़ाना, रविंद्र, ऊधम सिंह भड़ाना, संदीप भड़ाना उर्फ़ ऊपरी, भगत पहलवान, रब्बा भड़ाना, श्रीपाल मेंबर, अतर सिंह, चंद्रपाल हवलदार, राजेंद्र मेंबर, सागर, सागर, सचिन, सुरक्षा आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 4, 2018

दीपेन्द्र हुडडा को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे :-पूर्व मंत्री पं. शिवचरण शर्मा

फरीदाबाद, Vinod Vaishnav । हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोहतक क्षेत्र के कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुडडा को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे। बधाई समारोह के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा झूठ और कपट की सरकार है। प्रधानमंत्री से लेकर मु यमंत्री ने जनता से जो वायदे किए थे उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ। पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को नौकरी का वायदा कर झांसा देने वाली इस भाजपा सरकार को हरियाणा के युवा ही चलता कर देंगे। उन्होंने कहा कि युवा सांसद दीपेन्द्र हुडा के पिताश्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडा ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश को विकास के मामले में देश में नंबर-1 पर पहुंचाया था वहीं भाजपा फिर इसे 15वें नंबर पर ले आई है। पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान 5 वर्ष में एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि इस स्लम विधानसभा क्षेत्र को एतिहासिक विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए उन्होंने 500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के विकास कार्य कराएं। जिन्हें जनता आज भी याद करती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का है। यह भाजपा नेता भी जानते है इसीलिए विकास के नाम पर फिजूल खर्ची की जा रही है। सांसद दीपेन्द्र हुडडा को बधाई देने वालों में कन्हैया लाल वशिष्ठ, हरीप्रसाद पंडि़त, एम.एल. ऋषि, तुलाराम शास्त्री, मनोज भाटी, जवाहर कालोनी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह, सतबिन्द्र सिंह, सन्नी, रविदत्त, बलवीर सिंह कैरो, जगतार सिंह, हरवीर मावी, पर्वतीय कालोनी मार्किट महासचिव पंकज शर्मा, नेत्रपाल शर्मा, मोनू अरोड़ा, राजीव चौहान, मनमोहन सिंह, रोहताश चौधरी, डोली चौधरी, ज्योति अरोडा, पिं्रस क बोज, नवीन गोरिया, निखिल पण्डित, हितेश, ललित शर्मा,ओमप्रकाश मेहताआईडियल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बी.के. वाष्र्णेय, महासचिव आर.के. शर्मा, सदस्य बी.के. गुप्ता, राजेश नागर, नितिन कालरा, कैप्टन अजीत सिंह, पी.पी. सैनी, दर्शन सिंह, कैप्टन रतन सिंह डंडवाल, राशिद खान, कृपाल सिंह, प्यारा सिंह टोहरा, राजन कौशिक, चौ. बिरजू, बी.एस. भंडारी, सुभाष शर्मा, उद्यम सिंह, रविदत्त, आर.एस. गर्ग, पी.के. गर्ग, रामलखन कुशवाहा, मुंशीराम शर्मा, रामरेखा यादव, सहित पाली, पावटा, धौज के पूर्व सरपंच व सामाजिक-धामिक संस्थओं के प्रतिनिधियों भी प्रमुख रूप से शामिल थे।