इंटरटेनमेंट

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: January 2, 2023

‘जोरबा-10’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था ने किया 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जोरबा-10′ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 30 दिसम्बर 2020 को सैंक्टा मारिया स्कूल, फरीदाबाद के ऑडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गयाइस कार्यक्रम में मानव रचना स्कूल की प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर ममता वाधवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
कार्यक्रम में देश के जाने माने कोरियोग्राफर एवं (विनर जलक दिख लाजा) दीपक सिंह और स्वेता सिंह विसिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे | कार्यक्रम में समाज एवं हेल्थ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टर वसिष्ठ, पी एस आहूजा ,डॉ मनिंदर आहूजा को सम्मानित किया गया. शांति प्रकाश गुप्ता एवं वाईस प्रिंसिपल मोनिका कथूरिया(मानव रचना स्कूल सेक्टर 14 ) को भी मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये आजकल नृत्य में जिमनाजियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है। इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थी, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था।

कार्यक्रम के आयोजन को जैमटैक पॉवर सॉल्यूशन साईं ट्रेडर्स, रेड कारपेट , वेल्ड पावर महालक्ष्मी पेंट्स एंड मार्बल ,ग्लोबल एनर्जी सेवर विविध बिजनेस सोलुशन ,अशोका अन्तर इंटरप्रिजेस ,सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग आदि ने सपांसर की भूमिका अदा की |

इस मोके पर कनाज टीम सदस्य के महत्वपूर्व सदस्य संजय मिश्रा जोकि संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद के संचालक भी है उनका योगदान रहा

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

मशहूर कलाकार गजेंद्र फोगाट ने ओएसडी विशेष प्रचार प्रकोष्ठ का संभाला कार्यभार

चंडीगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के मशहूर कलाकार एवं राज्य सरकार के विशेष प्रचार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया हैं। फोगाट ने हरियाणा सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने तथा खेल कला व हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के इरादे जाहिर किए।
गजेंद्र फोगाट ने कहा कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें दी हैं वे उसे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश की नई-नई जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल प्लेटफॉर्मों पर जन संदेश के रूप में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएंगे ताकि प्रदेशवासी उन योजनाओं से लाभान्वित हो। फोगाट ने कहा कि वे शुरू से ही अपने गीतों के जरिये समाजिक संदेश देने का कार्य करते हुए आ रहे है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ हरियाणा की खेल कला व हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा और हरियाणवी कलाकारों, खिलाड़ियों की मदद करने के लिए वे हमेशा तत्पर रहकर अपना विशेष योगदान देंगे। गजेंद्र फोगाट ने कहा कि हरियाण सरकार भी प्रदेश के कलाकारों की मदद के लिए आगे रहती है। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के दौरान सरकार ने प्रदेश के कलाकारों को सहायता राशि प्रदान की जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेल कला हेतू वे आगामी हरियाणा में होने वाले चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम में प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने का कार्य करेंगे।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के द्वारा फिल्म कागज दिखा कर दिया गया जनता को एक नया संदेश

फरीदाबाद (एसपी सिंह/बिजेन्दर सिंह )। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने कार्यालय के बाहर एक डिजिटल थिएटर लगाकर रिलीज हुई नई फिल्म कागज को डिजिटल पर्दे पर थिएटर के रूप में लोगों को निशुल्क दिखाया।विपुल गोयल ने कहा कि यह फिल्म सभी समाज के लोगों को एक संदेश देती है कि किस प्रकार किसी भी छोटी सी गलती के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है परंतु एक संघर्ष के द्वारा हिम्मत ना हार कर हर परेशानी को दूर किया जा सकता है इस फिल्म में भी यही संदेश दिया गया है कि हमारे सिस्टम की एक छोटी सी गलती से एक जीवित इंसान को मृत दिखा दिया गया और वह इस लड़ाई को जीतने में सफल रहा और सिस्टम ने उस गलती को ठीक भी किया। इस फिल्म को दिखाने के प्रति उनका उद्देश्य है पिछले काफी समय से लोग अपने अपने घरों में कोरोना महामारी के कारण पिछले 8 महीनों से घरों में हैं और कहीं भी निकलना नहीं हो पा रहा। इस थिएटर में काफी लोगों ने फिल्म का आनंद लिया, जोकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठकर लोगों ने और बच्चों ने फिल्म को देखा।विपुल गोयल ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है इस तरह के छोटे थिएटर से गांव-गांव और कस्बे भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सिनेमाघर मैं फिल्म देखने जैसा अनुभव कर पाएंगे।लोगों ने उनकी इस नई शुरुआत को काफी सराहा और कहा कि विपुल गोयल इस तरीके के नए नये कांसेप्ट करने के लिए ही विख्यात है फिर चाहे फरीदाबाद के अंदर न जाने कितने ऐसे अनगिनत कार्य किए जो औरों के लिए आज भी मिसाल है जैसे कि फरीदाबाद शहर में लगा एशिया का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा और दूसरे देश की तर्ज पर बने टाउन पार्क में फूलों की घड़ी व् इसके अतिरिक्त और भी न जाने कितने कार्य हैं जो विपुल गोयल ने इस शहर में शुरू किए। जिनके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था । लोगों ने विपुल गोयल की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया कि उन्हें अपने घर की तरह फिल्म दिखाने का उन्होंने प्रयास किया जोकि बहुत अच्छा लगा।

Posted by: | Posted on: January 8, 2021

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि संतोष शर्मा कुलाधिपति एमवीएन विश्वविद्यालय ने मेधावी छात्र एव छात्राओं को उपाधि प्रदान की I इस अवसर पर 10 अनुसंधान विद्वानों (माला यादव, मोहित संदूजा, विकास जोगपाल, मधु खन्ना, रितु सचदेवा, अमित कुमार, पूजा शर्मा, संगीता सिंह, कमल गुप्ता, विनय कुमार सैनी) को विद्या चिकित्सक की उपाधि प्रदान की गई एवं अन्य 424 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अभियांत्रिकी, प्रबंधन, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, कंप्यूटर अनुप्रयोग एवं फार्मेसी आदि संकायो की उपाधि प्रदान की गई I दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि संतोष शर्मा द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 3 छात्रों (राहुल जैन, विकास शर्मा एवं निशा) को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया I
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय की शुरुआत एमवीएन सोसाइटी के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल शर्मा जी के जिस सपने को लेकर हुई थी वह धीरे-धीरे साकार हो रहा है I उन्होंने कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले अनेकों विद्यार्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों एवं बिजनेस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं I उन्होंने भविष्य में सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि हम जिस कंपनी के लिए भी काम करते हैं उसके लिए निष्ठावान रहे क्योंकि कंपनी की तरक्की में ही हमारी तरक्की है I
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि कोरोना सर्वव्यापी महामारी के समय में भी एमवीएन विश्वविद्यालय ने समय पर पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रक्रिया को पूरा किया ताकि विद्यार्थियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके I उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की परिस्थिति में समय-समय पर विश्वविद्यालय ने अनेकों वेबीनार कराए जिनका विद्यार्थियों को बहुत लाभ हुआ I उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सत्र में 5 स्नातकोत्तर कोर्स मास्टर ऑफ साइंस एग्रीकल्चर, मास्टर ऑफ साइंस हॉर्टिकल्चर, मास्टर ऑफ साइंस मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, मास्टर इन फार्मेसी, मास्टर इन एमएलटी एवं कई स्नातक कोर्स प्रस्तावित है I विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने अंत में सभी का धन्यवाद किया I इस अवसर पर जेपी गौर, सीता कालरा एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ सचिन गुप्ता, डॉ एनपी सिंह, डॉ मुकेश सैनी, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ तरुण विरमानी, डॉ कुलदीप, देवेश भटनागर, बबीता यादव, दया शंकर प्रसाद, योगेश सिंह, महेश धानु, संजय शर्मा एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे I

Posted by: | Posted on: January 2, 2021

फौगाट पब्लिक स्कूल को मिला माइक्रो इनोवेशन अवॉर्ड

फौगाट पब्लिक स्कूल को मिला माइक्रो इनोवेशन अवॉर्ड

फरीदाबाद/अम्बाला (विनोद वैष्णव )।बल्लभगढ़ के समयपुर रोड राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में माइक्रो इनोवेशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। यह अवॉर्ड नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) ने उन्हें अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया। जिसे स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट एवं प्रिंसिपल निकेता सिंह ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।अंबाला स्थित किंगफिशर टूरिस्ट केंद्र पर निसा ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की। अवॉर्ड देते हुए निसा के अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में संस्था के ऐप के जरिए उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियां मांगी थीं। जिसमें माइक्रो इनोवेशन श्रेणी में फौगाट पब्लिक स्कूल विजेता रहा है। शर्मा ने बताया कि फौगाट स्कूल में एक यज्ञशाला की स्थापना की गई है जहां प्रतिदिन हवन होता है। इस हवन में संबंधित दिन जन्मदिन वाले छात्रों के साथ हवन किया जाता है और उन्हें याद के लिए तोहफा भी दिया जाता है। इस प्रकार इस स्कूल ने बच्चों में संस्कार और मानव जाति पर कल्याण के लिए हवन को माध्यम बनाया है। यह स्कूल की दूरंदेशी है।अवॉर्ड लेते हुए स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने कहा कि उनके स्कूल में शुभसमय वैदिक यज्ञशाला के नाम से वास्तव में एक संस्कारशाला बनाई गई है जिसके बहुत अच्छे नतीजे निकलकर सामने आए हैं। इस यज्ञशाला के द्वारा न केवल बच्चे संस्कृति से जुड़ रहे हैं बल्कि गौ घृत से होने वाले इस हवन से आसपास का वातावरण भी विषाणुरहित, रोगमुक्त हो रहा है।
इस अवसर पर निसा के खजांची प्रेमचंद देशवाल, सुशील गुप्ता, माता हरकी देवी स्कूल की प्रिंसिपल, नवराज फौगाट आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 9, 2020

फैशन के बदलते दौर में लहंगा बना लड़कियो की पहली पसंद

फरीदाबाद (ख्याति वर्मा /ऋतू चौहान ) | यूँ तो हम सभी जानते है कि आए दिन लड़कियों के कपड़ो का फैशन बदलता रहता है, कभी बाजार में डांगरी का फैशन तो कभी जीन्स टॉप और प्लाज़ो सूट का फैशन देखने को मिलता है. बाजार में चाहे कितने ही तरह के फैशन क्यों न आ जाए परन्तु लहंगे का स्थान कोई भी फैशन नहीं ले सकता है क्योकि इसकी अपनी ही एक अलग पहचान है, इतना ही नहीं लड़कियां रोजमर्रा की जिंदगी में भी लहंगे को एक अलग तरह के कंट्रास्ट के साथ पहनना पसंद करती है जो वाकई में ही उनकी पर्सनॅलिटी को आकर्षित बनाता हैं.

पहले लड़कियों की विचारधारा थी की वह अपनी ही शादी में लहंगा पहन सकती है क्योंकी उन्हें लगता था की लहंगा सिर्फ दुल्हन के लिए ही बना है. लेकिन ऐसा नहीं है! बदलते समय के साथ-साथ लहंगे के डिज़ाइनस में काफी बदलाव आया है- अब हम लहंगे को किसी भी त्यौहार, जन्मदिन, फेयरवेल पार्टी, स्कूल व कॉलेज में होने वाले एनुअल फंक्शन आदि जगहों पर भी आसानी से पहन सकते है.
आइए जानते है की लहंगे के फैशन में क्या- क्या बदलाव आए अगर बात करे पहले के जमाने की तो उस समय पूरा ही लहंगा एक रंग का होता था जैसे लाल रंग का घाघरा, चुन्नी, चोली और यह सारे लेहंगे सितारे मोतियों से जड़े होते थे.अगर बात करे कढ़ाई वाले लहंगे की तो उस पुरे लहंगे में ही कढ़ाई होती थी जो दिखने में बहुत ही भारी भरकम सा लगता था लेकिन अब लहंगे के फैशन में इतना बदलाव आया है की लहंगे के रंग के साथ साथ उनके पहनने का तरीका ही बदल गया है, अब लड़कियां लहंगे के साथ चोली न पहनकर शर्ट पहनना पसंद करती है जो उन्हें एकदम परफेक्ट पार्टी होस्ट या गेस्ट वाला लुक देता है जो दिखने में काफी मॉडर्न लगता है और इसका क्रेज दिन प्रतिदिन इतना बढ़ता चला जा रहा है की बड़ी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका,आलिया और अनुष्का शर्मा भी इस लुक को अपना रही है। यह इतने साधारण वह सुन्दर होते है की इन्हे हर उम्र की लड़कियां एवं औरते पहनना पसंद करती है। इन लहंगो को बनाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के कपड़ो का प्रयोग किया जाता है जैसे- बनारसी, रेशमी, जयपुरी, वेलवेट, जॉर्जेट, टाफ्ता और रॉ सिल्क आदि।
अगर आप भी किसी फंक्शन या पार्टी में परफेक्ट पार्टी होस्ट वाला लुक चाहती है तो आप इस प्रकार के लहंगे भी खरीद सकती है जैसे-
*जैकेट लहंगा
*पैनल लेंथ लहंगा
*कलीदार लहंगा
*स्ट्रैट कट लहंगा
*ए लाइन लहंगा

Posted by: | Posted on: December 8, 2020

कोरोना काल के दौरान लोगो में बढ़ा आकर्षित मास्क का प्रचलन

कोरोना काल के दौरान लोगो में बढ़ा आकर्षित मास्क का प्रचलन

फरीदाबाद (ख्याति वर्मा /ऋतू चौहान ) | वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने लोगो के जीने का सलीका ही बदल दिया है इस महामारी की वजह से भारत में रहने वाले सभी निम्न व उच्च वर्ग के लोगो को इसने  घरो में रहने के लिए मजबूर कर दिया था जिसकी वजह से लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा! विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है कोरोना  वायरस बहुत ही सूक्षम (छोटा ) होता है  लेकिन इसका प्रभाव बहुत ही भयंकर है, इतना  भयंकर की इसके संक्रमण में आने से मृत्यु भी हो सकती है इस बीमारी के लक्षण है- खांसी, जुखाम, छींक और सांस लेने में परेशानी आदि है इन्ही कोरोना वायरस के लक्षणों  से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिशा निर्देश  जारी किए  है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है- मास्क एवं हैण्ड  सेनीटाइज़र का प्रयोग एक वक्त था जब लोग वायरस से  बचने के लिए किसी भी प्रकार के मास्क का प्रयोग करते थे चाहे वह कपड़े
का मास्क हो या घर पर बनाया गया परंतु इस कोरोना वायरस बीमारी की अवधि इतनी बढ़ गई की इसका स्वरूप ही बदल गया बाजार में नए -नए प्रकार के व ब्रैंडिड मास्क बिकने लगे है! उदहारण  के तौर पर आपको बताते है की शादियों में किस प्रकार के मास्क का प्रयोग किया जा रहा है मान लो अगर हल्दी की रस्म है तो उसके लिए पीले रंग का मास्क है और अगर मेहंदी की रस्म है तो उसके लिए हरे रंग के मास्क का प्रयोग किया जा रहा है, दुल्हन शादी
में अपने लहंगे से मैचिंग ब्राइडल मास्क का प्रयोग करती है जो बहुत ही सुंदर व आकर्षित लगते  है, व्यापारिक क्षेत्र में लोग अपनी ड्रेस कोड के हिसाब से मास्क का प्रयोग करते है! इसके आलावा बाजार में विभिन्न प्रकार के मास्क उपलब्ध है जैसे-
चिल्ड्रन प्रिंट
एनिमल प्रिंट
फ्लोरल प्रिंट
एथनिक प्रिंट
कलमकारी प्रिंट
पटोला प्रिंट आदि

निष्कर्ष
लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से आकर्षित मास्क का प्रयोग तो करे ही लेकिन सामाजिक
दूरी का पालन भी आवश्य करे! 

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे ने पार्क से उखड़वाए ट्री गार्ड, ऑडियो वायरल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मॉनसून के मौसम में हॉर्टिकल्चर विभाग जगह-जगह खुदाई कर पौधे लगाने का काम कर रहा है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। लेकिन जिले के सेक्टर 11 बी ब्लॉक के पार्क में पौधों पर लगे ट्री गार्डों को फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे नितिन गुप्ता ने निगम कर्मचारियों को आदेश देकर उखड़वा लिया। दरअसल सेक्टर 11 में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपना नया कार्यालय बनवाया है। मथुरा रोड से जहां से विधायक के कार्यालय वाली सड़क शुरु होती है। वहीं विधायक के बेटे ने पौधे लगा उनपर ट्री गार्ड पार्क से उखाड़कर लगाने का आदेश निगम कर्मचारियों को दे दिया ताकी उनके कार्यालय के रास्ते की सुंदरता बढ़ सके। लेकिन सेक्टरवासियों को विधायक के बेटे का ये कार्य रास नहीं आया। उनके अनुसार वो नए ट्री गार्ड भी निगम के बजट से लगवा सकते थे। सेक्टर 11 निवासी फूल चंद शर्मा ने बताया कि हमने सालों की कड़ी मेहनत के बाद इस पार्क को बनवाया है। पूर्व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत इस पार्क के निर्माण कार्य को शुरु करवाया था। लेकिन इस पार्क की बाउंड्री बनाने का कार्य निगम सही से पूरा नहीं कर सकी। न ही पार्क के साथ उस समय पास हुई सडक का निर्माण कार्य किया गया। फूलचंद बताते हैं कि पार्क में बाउंड्री न होने के कारण यहां आवारा पशु आकर पौधों को चट कर जाते हैं। मुजेसर से रोजाना पशुपालक मथुरा रोड पार कर अपने पशुओं को चराणे के लिए सेक्टर के इसी पार्क में लाते हैं। हमने बामुश्किल निगम से यहां ट्री गार्ड लगवाए थे ताकि पौधों की रक्षा हो सके। लेकिन मंगलवार सुबह पार्क में ये पौधों से ट्री गार्ड गायब मिले। इस बीच निगम कर्मचारी रामलाल जो सेक्टर सात निगम के नर्सरी स्टोर में बैठते हैं कि एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो बता रहा है कि हमने विधायक के बेटे नितिन को इस बारे में जानकारी दी थी कि वहां पार्क में ठीक तरह से बाउंड्री नहीं है। लेकिन उन्होंने इन्हें उखाड़कर सडक पर लगाने का आदेश दे दिया है और वो इस संबध में कुछ नहीं कर सकते।

Posted by: | Posted on: August 6, 2020

फरीदाबाद के फिक्की के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध उधोगपति,परफेक्ट ब्रेड के के डायरेक्टर एच के बत्रा की पत्नी ने अपने घर को दिये से रोशन कर दिवाली जैसा माहौल बनाया एवं जय श्री राम के जयकारे लगाए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के फिक्की के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध उधोगपति,परफेक्ट ब्रेड के के डायरेक्टर एच के बत्रा की पत्नी ने अपने घर को दिये से रोशन कर दिवाली जैसा माहौल बनाया एवं जय श्री राम के जयकारे लगाए |

अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन किया,उसके साथ ही फरीदाबाद शहर में भी उल्लास छा गया । औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भी बुधबार शाम को सभी ने घी के दिए जलाये । मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए भले ही कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक आदेश से बंद हों, पर इसकी बाह्य व भीतरी साज-सज्जा पर तो कोई असर नहीं है। इसलिए मंदिरों को बिजली एवं दियो की रोशनी से सजाया गया है। भगवान राम परिवार की प्रतिमाओं के लिए नए वस्त्र पहनाये गये । घर -घर दीपावली जैसी चमक रही |

Posted by: | Posted on: August 6, 2020

हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा दे सरकार : हाइफा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने मनोहर सरकार से प्रदेश में हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा देने की मांग की है। हाइफा के अध्यक्ष वरिष्ठ फिल्म अभिनेता जनार्दन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में देशभर में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। नई नीति में प्राइमरी तक मातृ भाषा या स्थानीय बोली में शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई है। एसोसिएशन के जिला फरीदाबाद कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा के गठन के समय से ही यहां के लोग हरियाणवी बोली को राजकीय भाषा के रूप में मान्यता देने की गुहार लगाते रहे हैं। बोली को मान्यता न होने से प्रदेश के कलाकारों को आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों पर तवज्जो नहीं मिल पा रही है। अगर हरियाणवी को भाषा का दर्जा मिलता है तो यहां की कला-संस्कृति का बेहतर तरीके से विकास होगा और इसे विश्वभर में पहचान मिल पाएगी। फिल्म स्टार यशपाल शर्मा, निर्देशक संदीप शर्मा, कोरियोग्राफर लीला सैनी ने कहा कि हाइफा के एजेंडे में भी हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा दिलवाने और स्कूली स्तर पर अभिनय का विषय पाठ्यक्रम में शामिल करवाने की बात शामिल है। कुलदीप सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के पास हरियाणवी बोली की लिपि संबंधी पूरी रूपरेखा तैयार है, जिसे अभिनेता-लेखक राजू मान एवं कवि-साहित्यकार वी.एम. बेचैन ने संग्रह किया हुआ है। अगर सरकार चाहे तो हरियाणवी बोली के मसौदे के लिए कोई आयोग गठित किया जा सकता है। इसके लिए उनकी एसोसिएशन पूर्ण रूप से साथ है।