शताब्दी महाविद्यालय ने ‘नो व्हीकल डे एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम’ के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

0
WhatsApp Image 2025-06-05 at 13.28.50

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने ‘नो व्हीकल डे’ एवं वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया | ‘नो व्हीकल डे’ कार्यक्रम के तहत शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी व छात्र निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन, साइकिल व पैदल महाविद्यालय पहुँचे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने महाविद्यालय परिसर के निकट ने पौधा लगाकर ‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का शुभारंभ कर और उपस्थित स्वयंसेवकों, कैडेट्स एवं स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिसके उपरांत 30 से अधिक छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर यह दोनों कार्यक्रम महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब, एनएसएस, वाईआरसी एवं एनसीसी द्वारा आईक्यूएसी के संरक्षण आयोजित किये गए | पर्यावरण क्लब संयोजक डॉ. नीरज सिंह, सहायक आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. ललिता ढींगरा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता शर्मा, वाईआरसी काउंसलर दिनेश कुमार एवं एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *