फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सरस्वती शिशु सदन सी. सै. स्कूल, तिगांव में दीपावली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छोटे – छोटे बच्चे श्रीराम, माता-पिता लक्ष्मण, हनुमान, रावण आदि की वेषभूषा में थे जो बहुत मनमोहक लग रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत नौंवी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा से की गई। नौवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘ये शुभारंभ’ नामक गीत पर बहुत संुदर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा पाँचवीं से सातवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से सीता-हरण वध जैसे दृष्य दिखाकर दर्षकों का मन मोहा। आठवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘दिवाली आई रे’ नामक गीत पर नृत्य करते हुए माँ लक्ष्मी की आराधना की। तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से सबको ‘दिवाली की शुभकामनाएँ दी। पहली कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों ने ‘राम की निकली सवारी’ नामक गीत पर नृत्य कर समाँ बाँधा। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 6 से 12 के विद्याथियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठी से आठवीं में छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने तथा कक्षा नौंवी से बारहवीं से 12 वीं वाणिजय संकाय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय ग्यारहवीं कक्षा के वाणिज्य में आधार पर समय-2 पर होने वाले शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संकाय के छात्र तरूण कुमार को सरस्वती गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक वाई. के. माहेष्वरी ने प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेष देते हुए सबको दिवाली की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सभी प्रतिीाागियों के अभिभावक प्रधानाचार्या सुषमा सैनी तथा पी. आर. ओ. महेष भी उपस्थित रहे।
