Government

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 3 months ago

सूरजकुंड रोड पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई फार्महाउस सील

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नगर निगम (MCF) ने आज सूरजकुंड रोड पर अवैध रूप से संचालित फार्महाउसों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज कई फार्महाउसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से फार्महाउस मालिकों में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा के चुनावो के दौरान बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने इन अवैध निर्माणों को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

बागपुर गांव में डेड बॉडी को लेकर के ग्रामीण पिछले 15 घंटे से धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ

नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश और एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटिल की सख्ती के चलते फरीदाबाद जोन-2 की टीम ने यह कार्रवाई की। सिद्वदाता आश्रम के सामने स्थित मंगलमय गार्डन, किंग्स वैली, संधू ग्रुप के आनंद वन, होटल क्राउन इन (अनंगपुर) और सान्या फार्म सहित कई फार्महाउसों को सील कर दिया गया।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

पीएम के लोकल फॉर वॉकल के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही नायब सरकार : कृष्ण लाल पंवार

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच को सार्थक करते हुए वॉकल फॉर लॉकल के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोडक़र जीवन में सकारात्मक लक्ष्य के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने के साथ ही उन्हे हर संभव सहयोग देने में सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। पंचायत मंत्री पंवार मंगलवार को सेक्टर-12 के एचएसवीपी ग्राउंड में 24 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक चलने वाले सरस मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ कर रहे थे। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सरस मेला परिसर में देश भर के विभिन्न राज्यों व हस्तकला की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। सरस मेले का दीप प्रज्ज्वलन के साथ हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुभारंभ किया। सरस मेला के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, डीसी विक्रम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा, जिला परिषद् चेयरमैन विजय सिंह व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.अमरिंद्र कौर भी साथ रहे। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सीईओ सतबीर मान ने सभी का स्वागत किया।

फरीदाबाद में आयोजित सरस मेले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवांर

हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार व खाद्य एवं पूर्ति मंत्री राजेश नागर ने मेले में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की तारीफ की। 

विकास एवं पंचायत मंत्री पंवार ने प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा तैयार किया गया पारंपरिक भोजन का भी स्वाद चखा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद उनकी मेहनत, रचनात्मकता व स्वालंबन का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में लगभग 60 हजार स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं, जिनके माध्यम से 6 लाख परिवार अपनी आजीविका चला रहे हैं। इन समूहों के माध्यम से ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होनें बताया कि एचआरएमएल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना हैं। सरस मेले के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म सरकार उपलब्ध करवा रही है ताकि वे अपने उत्पादों का देश व प्रदेशभर में दिखा सके व बिक्री कर सके। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं का हुनर और मेहनत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का सरस मेला एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि सरस मेले का आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है और शहरी उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र के अनूठे उत्पादों से भी परिचित कराता हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रदेश में हरियाणा सरकार द्वारा कैंटिन चला कर उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर व्यंजनों को खिला रही है। पंवार ने जिन गांवों में स्वयं सहायता समूह की संख्या कम हैं उनमें और महिलाओं को जोडकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की संख्या बढाने की अपील की। 

हरियाणा में बनेंगी 4 लाख लखपति दीदी : पंवार

विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि अब तक करीब 1500 करोड रुपये की राशि स्वयं सहायता समूह को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 4 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक एक लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में सांस्कृतिक मंडल खोलने का भी निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई 2024 को पूरे देश के राज्यों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधे बात की थी और उनकी सकारात्मक सोच है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए नए उत्पादों की टे्रनिंग देकर उनको स्वालंबन की ओर अग्रसर करना है। पंवार ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लखपति दीदीयों की कार्य शैली की सराहना की और उनके साथ एक सामुहिक फोटो भी खिंचवाया। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का पुरस्कार देकर सम्मान किया।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. अमरिंद्र कौर ने विस्तार से हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री को स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। डॉ अमरिंद्र कौर ने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण हस्तशिल्प और हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे हैंडीग्राफ्ट, जैविक उत्पाद, पारंपरिक परिधान, घरेलू सजावट की वस्तुएं, फूडकॉट, विभिन्न राज्यों से आए स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुतियां ग्रामीण भारत की समृद्ध संस्कृति धरोहर का दर्शाती है।

पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू ने सांस्कृतिक मंच पर बांधा समां :

सरस मेले में जहां एक ओर स्टॉल के माध्यम से हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा अपने उत्पादों की प्रस्तुति दिखाई गई है वहीं सांस्कृतिक मंच पर पद्मश्री अवार्डी महाबीर गुड्डू ने अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। महाबीर गुड्डू ने सांस्कृतिक मंच से जहां हरियाणा सरकार की कार्यशैली को संगीत विधा से आमजन तक पहुंचाया वहीं हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की इस सार्थक पहल को महिलाओं के सशक्तिकरण का साक्षात उदाहरण बताया।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

12वीं के बाद क्या छात्रों के लिए पढ़ाई है जानिए ? :-डॉ.वी.के.सिंह (प्राचार्य) एस.आई.एच.एम. इन्दौर

इंदौर(विनोद वैष्णव ) | छात्रों और माता-पिता के लिए पाठ्यक्रम चयन में मार्गदर्शन
जैसे-जैसे छात्र अपनी कक्षा 12 की शिक्षा के अंत के करीब पहुँचते हैं, एक महत्वपूर्ण प्रश्न उठता है: “अब क्या?” आगे की शिक्षा के संबंध में निर्णय लेना न केवल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि उन माता-पिता के लिए भी जो अपने बच्चों को सफल करियर की दिशा में मार्गदर्शन करना चाहते हैं। उपलब्ध विकल्पों की भरमार के साथ, सही पाठ्यक्रम का चयन करना समझना आवश्यक है।
पाठ्यक्रम चयन में विचार करने वाले कारक :

  1. रुचियाँ और जुनून: छात्रों को अपनी रुचियों और जुनून पर विचार करना चाहिए। ऐसे क्षेत्र का चयन करना जो उन्हें उत्साहित करता है, उनके करियर में अधिक संतोष और सफलता की ओर ले जाएगा।
  2. करियर के अवसर: विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी बाजार और भविष्य की करियर संभावनाओं पर विचार करना महत्वपूर्ण है। बढ़ते उद्योगों पर शोध करना संभावित करियर पथों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है।
  3. पाठ्यक्रम सामग्री: संभावित पाठ्यक्रमों का पाठ्यक्रम समझना छात्रों को यह आकलन करने में मदद करता है कि वे विषय में आनंद लेंगे और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे या नहीं।
  4. संस्थान की प्रतिष्ठा: पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले संस्थान की प्रतिष्ठा भविष्य की रोजगार संभावनाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। सरकारी संस्थान अक्सर स्थापित नेटवर्क और बेहतर प्लेसमेंट रिकॉर्ड रखते हैं।
  5. स्थान: ऐसे शहर में अध्ययन करना जहाँ उद्योग का विकास हो रहा हो, जैसे इंदौर, व्यावहारिक अनुभव और इंटर्नशिप के लिए अधिक अवसर प्रदान कर सकता है, जिससे बेहतर नौकरी प्लेसमेंट हो सके।
    SIHM इंदौर में B.Sc. हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशासन पढ़ने के लाभ
    राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (SIHM) इंदौर, जो राष्ट्रीय परिषद होटल प्रबंधन और कैटरिंग प्रौद्योगिकी (NCHMCT) से संबद्ध है, तीन वर्षीय B.Sc. हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशासन कार्यक्रम प्रदान करता है जो छात्रों को हॉस्पिटैलिटी में सफल करियर के लिए आवश्यक कौशल से लैस करता है।
    SIHM इंदौर चुनने के लाभ:
     प्रतिष्ठित संस्थान: 2012 में स्थापित SIHM इंदौर हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन में विशेष कार्यक्रम प्रदान करता है।
     विकासशील शहर: इंदौर हॉस्पिटैलिटी और संबद्ध उद्योगों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है, जिसमें प्रमुख होटल ब्रांड मौजूद हैं और पर्याप्त इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं।
     गुणवत्ता शिक्षा: SIHM इंदौर अपने कठोर शैक्षणिक मानकों और व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है जो छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।
     सरकारी संबद्धता: NCHMCT से संबद्धता सुनिश्चित करती है कि पाठ्यक्रम उद्योग मानकों के अनुरूप हो, जिससे रोजगार क्षमता बढ़ती है।
     डिप्लोमा पाठ्यक्रम: विशेषताओं में खाद्य उत्पादन, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी, फ्रंट ऑफिस संचालन आदि शामिल हैं (18 महीने की अवधि; फीस INR 27,000–34,500)।
     B.Sc. हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशासन: एक 3 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम जो समग्र हॉस्पिटैलिटी प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करता है।
     औद्योगिक प्रशिक्षण: ताज, ITC, ओबेरॉय, द पार्क, ग्रैंड शेराटन, फॉर्च्यून, रैडिसन, लेमन ट्री, मैरियट, बारबेक्यू नेशन रिलायंस, टाको बेल, मैकडॉनल्ड्स, टास्क यूएस, BYG ब्रेस्की जैसे प्रमुख होटल श्रृंखलाओं के साथ व्यावहारिक अनुभव।
     प्लेसमेंट अवसर: संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड प्रभावशाली है, जिसमें कई छात्र न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियाँ प्राप्त कर रहे हैं।
    वैकल्पिक मार्ग
    जो छात्र पूर्ण डिग्री नहीं लेना चाहते हैं उनके लिए SIHM इंदौर विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है:
     18-महीने डिप्लोमा कार्यक्रम: खाद्य उत्पादन, खाद्य एवं पेय सेवा, फ्रंट ऑफिस प्रबंधन, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी और हाउसकीपिंग में उपलब्ध हैं।
     क्राफ्ट्समैनशिप सर्टिफिकेट: जिन्होंने कक्षा 10 पास की है उनके लिए F&B सेवा क्राफ्ट्समैनशिप सर्टिफिकेट भी उपलब्ध है।
    सरकारी संस्थानों को क्यों चुनें?
    SIHM इंदौर जैसे सरकारी संस्थान कई लाभ प्रदान करते हैं:
     बेहतर प्लेसमेंट समर्थन: सरकारी संस्थान आमतौर पर उद्योगों के साथ स्थापित संबंध रखते हैं, जिससे बेहतर प्लेसमेंट अवसर मिलते हैं।
     विश्वसनीयता: सरकारी-संबद्ध संस्थानों से प्राप्त डिग्रियाँ अक्सर नियोक्ताओं द्वारा अधिक मान्यता प्राप्त होती हैं।
     सस्ती फीस: सरकारी संस्थानों की ट्यूशन फीस सामान्यतः निजी संस्थानों की तुलना में कम होती है।
    करियर के अवसर
    SIHM इंदौर से स्नातक विभिन्न करियर पथों का अन्वेषण कर सकते हैं:
    होटल उद्योग:
     फ्रंट ऑफिस प्रबंधक
     फ़ूड एण्ड बेवरेज प्रबंधक
     कार्यकारी शेफ
     हाउसकीपर
    यात्रा एवं पर्यटन:
     यात्रा सलाहकार
     टूर प्रबंधक
    इवेंट प्रबंधन:
     इवेंट योजनाकार
    उद्यमिता:
     अपना खुद का रेस्टोरेंट या यात्रा एजेंसी शुरू करें।
    वेतन संभावनाएँ
     प्रारंभिक स्तर: INR 2.5–5 LPA
     मध्य स्तर: INR 4–8 LPA
     वरिष्ठ स्तर: INR 8–15 LPA
    SIHM इंदौर से स्नातक गुणवत्ता शिक्षा और मजबूत प्लेसमेंट समर्थन के माध्यम से वैश्विक हॉस्पिटैलिटी उद्योग में सफल होने के लिए तैयार होते हैं।
    प्रवेश कैसे लें ?
    (A) 3 Years B.Sc. in Hospitality & Hotel Administration
    अपने प्रमुख कार्यक्रम B.Sc.-H&HA में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) NCHMJEE 2025 नामक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है। उम्मीदवार NTA पोर्टल https://exams.nta.ac.in/NCHM/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या परिषद की वेबसाइट www.nchm.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की (1½ वर्ष) है और परीक्षा की तारीख 27 अप्रैल 2025 है। जो उम्मीदवार NCHMJEE 2025 में उपस्थित होंगे उन्हें मेरिट-कम-चॉइस आधार पर IHMs आवंटित किए जाएंगे। उन्हें NCHMCT द्वारा आयोजित ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए भी पंजीकरण करना होगा; अनुसूची बाद में घोषित की जाएगी।
    (B) 1½ वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में :
     फ़ूड प्रोडक्शन (कुलिनरी आर्ट)
     फ़ूड एण्ड बेवरेज सर्विस
     फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन सीधे प्रवेश (SIHM Indore में संपर्क करे)
     बेकरी एवं कन्फेक्शनरी
     हाउसकीपिंग
    (C) 6 माह का क्राफ्ट्समैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स |
    निष्कर्ष
    जैसे-जैसे छात्र अपनी शैक्षणिक यात्रा के चौराहे पर खड़े होते हैं, सही पाठ्यक्रम का चयन करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। SIHM इंदौर अपने हॉस्पिटैलिटी शिक्षा के मजबूत प्रस्तावों के साथ इस गतिशील क्षेत्र में आकांक्षी पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प बनकर उभरता है। एक विकासशील शहर जैसे इंदौर में अध्ययन करने और एक प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में नामांकन करके छात्र हॉस्पिटैलिटी में सफल करियर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। SIHM इंदौर में प्रवेश प्रक्रियाओं और पाठ्यक्रम प्रस्तावों पर अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.sihmind.mp.gov.in पर जा सकते हैं या सीधे संस्थान से +91 9425066094 या +91 9039503035 पर संपर्क कर सकते हैं। या आप विजिट कर सकते है संस्थान स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट बायपास रोड डीपीएस के पास राऊ इन्दौर म.प्र. |

डॉ.वी.के.सिंह
प्राचार्य
एस.आई.एच.एम. इन्दौर

Posted by: | Posted on: 6 months ago

अग्रवाल महाविद्यालय के नरेन्द्र सिंह बने राज्य सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव) : अग्रवाल महाविद्यालय, बल्लभगढ़ के स्वयंसेवक नरेन्द्र सिंह ने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) पुरस्कार 2022-23 प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। नरेंद्र सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदान किया गया। अग्रवाल महाविद्यालय के माननीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं महासचिव दिनेश गुप्ता, के कुशल मार्ग दर्शन में नरेंद्र सिंह ने यह उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर खेल, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम, उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग, अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल और राज्य एन एस एस अधिकारी दिनेश कुमार भी उपस्थित थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, शाखा प्रभारी डॉ. सचिन गर्ग और एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मलिक के दिशा निर्देशन में नरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। और उसको दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूते रहने की प्रेरणा दी। नरेन्द्र सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मलिक को दिया।

नरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सेवाओं से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उन्होंने पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पोलियो शिविर, अंगदान शिविर सहित कई सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय स्तर पर सक्रियता दिखाने के बाद नरेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न शिविरों में भी भाग लिया और फिर राज्य शिविर, राष्ट्रीय एकीकरण शिविर, युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सहित कई अन्य एन एस एस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वहां अपने नेतृत्व कौशल का परिचय दिया।

अपने सेवा कार्यों के परिणाम स्वरूप नरेन्द्र सिंह को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का सम्मान प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार के तहत उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ 21,000 रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गई।

यह उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र सिंह से पहले मुकुल सेठी और सपना को भी राज्य स्तरीय एन एस एस पुरस्कार मिल चुका है। नरेन्द्र सिंह इस सम्मान को प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के तीसरे स्वयं सेवक बन गए हैं, जिससे पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

बड़खल विधानसभा की मुख्य समस्याओं को लेकर क्या बोले विधायक Dhanesh Adlakha

Posted by: | Posted on: 7 months ago

डीएवी शताब्दी एनईपी ओरिएंटेशन और सेंसिटाइजेशन आयोजन करने पर सम्मानित

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय को यूजीसी-एमएमटीटीसी के साथ मिलकर एनईपी ओरिएंटेशन और सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया । यह उपलब्धि प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भाटिया के दूरदर्शी नेतृत्व, अथक प्रयासों और शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनकी प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे यूजीसी के साथ सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता ने कॉलेज की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है और विकास के नए अवसर खोले हैं।

लगभग 42 संकाय सदस्यों को 8 दिनों के लाइव ऑनलाइन एनईपी सत्र में भाग लेने के बाद प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। रचना कसाना और डॉ. अंकिता मोहिंद्रा यूजीसी-एमएमटीटीसी की आयोजन समिति की सदस्य बनी और उन्हें भी ऑर्गनाइजिंग टीम मेम्बर के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया । डॉ अर्चना भाटिया ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि इनकी पहल से कॉलेज को और फैकल्टी मेंबर्स को अपना ज्ञान बढ़ाने का मौका मिला।

#ai का शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा लिए जानते हैं आर्य विद्या मंदिर के प्रिंसिपल हेमंत कुमार से

Posted by: | Posted on: 7 months ago

अंतर महाविद्यालय कुश्ती में डीएवी शताब्दी के छात्र को कांस्य

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2024-25 में डीएवी शताब्दी के छात्र तुषार श्रीवास्तव ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया | तुषार ने 92 किलो वर्ग कुश्ती के मुकाबले में तृतीय स्थान हासिल किया | महाविद्यालय पहुँचने पर छात्र का जोरदार स्वागत किया गया | महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया ने तुषार को कांस्य पदक हासिल करने पर बधाई दी |

खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने बताया कि रोहतक में अंतर महाविद्यालय स्तर पर हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने पहले दिन से ही अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जो आगे भी जारी रहेगा | महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं का चयन नेशनल गेम्स के लिए भी पिछले कुछ दिनों में हुआ है | सभी छात्रों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई |

घई हॉस्पिटल सेक्टर 9 की प्रमुख सुविधाएं: जानिए क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध हैं

Posted by: | Posted on: 7 months ago

फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चौथी कार्यकारणी का आयोजन किया गया

फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चौथी कार्यकारणी का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सौरव कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सौरव कुमार ने उपस्थित उद्योगपतियों से जिले में कानून व्यवस्था में सुधार करने हेतु सुझाव मांगे। श्री कुमार ने कहा कि जिला पुलिस विभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु प्रयासरत है।आपने कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारू करने और जिले में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु आमजन की भागीदारी भी आवश्यक है।

पुलिस आयुक्त ने आम जनता से सीसीटीवी उपकरण लगाने हेतु अपील करते कहा कि इस प्रक्रिया से पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी।आपने कहा कि जिले में अपराधी प्रवृति के लोगों को बक्शा नहीं जाएगा और यदि किसी भी उद्योगपति, श्रमिक,और आमजन को कोई दिक्कत है तो वह निकट पुलिस थाने,चौकी,एवं उच्च अधिकारियों से मिल अपनी समस्या बता सकता है। इस मौके पर चैंबर के प्रधान एच के बत्रा ने पुलिस आयुक्त का स्वागत करते हुए चैंबर द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया योगदान देने हेतु आश्वस्त किया।

बत्रा ने कहा कि चैंबर सदैव प्रशासन और औद्योगिक इकाइयों के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है। कार्यक्रम में चैंबर के महासचिव रोहित रूंगटा ने बताया कि चैंबर अपने सदस्यो के समक्ष आने वाली समस्याओं को निपटाने हेतु तत्पर है। रूंगटा ने पुलिस आयुक्त से जिले बढ़ रही ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने हेतु ट्रैफिक स्टाफ कि बढ़ोतरी करने की अपील भी की है। रूंगटा ने बताया कि ट्रैफिक बत्तियों के साथ साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती आवश्यक है ताकि जाम ट्रैफिक को निकाला जा सके। कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वरुण बंसल ने उपस्थित आगंतुकों को ठंड के दिनों में पड़ने वाले दिल के दौरे से बचने हेतु जरूरी टिप्स भी दिए। इस मौके पर सी ए सुनील गर्ग द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यो को चैंबर द्वारा जारी सी एस आर के अंतर्गत किए जाने वाले प्रोजेक्ट के संबंध में अवगत करवाया।

कार्यक्रम में फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के युवा पैनल का गठन भी किया गया। कार्यक्रम में डी सी पी हैडक्वाटर अभिषेक जोरवाल, डी सी पी ट्रैफिक जसलीन कौर, और एसीपी विनोद कुमार , एस आई सूबे सिंह के अतिरिक्त सर्वश्री एम पी रूंगटा,रमेश झावर,आर के चिलाना, टी सी धवन,देवेंद्र गोयल,श्याम काकाणी,सुरेंद्र कपूर एवं कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Posted by: | Posted on: 8 months ago

विकसित भारत -स्वर्णिम युग का आगाज” दिल्ली पवेलियन की ओर से 43 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जोरदार प्रदर्शन

विकसित भारत - स्वर्णिम युग का आगाज" दिल्ली पवेलियन की ओर से 43 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में जोरदार प्रदर्शन

दिल्ली (विनोद वैष्णव) : प्रगति मैदान में लगा हुआ देश का 43 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला अपने जोरो-शोरों पर है। जहाँ एक तरफ अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में लोग खरीदारी का लुत्फ उठा रहे हैं वही दूसरी और एम पी थेयटर में आयोजित विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द भी उठा रहे हैं। प्रत्येक दिवस कोई न कोई राज्य अपनी उत्कृष्ठ कलाकृतियों के जरिए दर्शकों का मन मोह लेता है।

इस अवसर पर आज दिल्ली दिवस के दिन माननीय अतिथियों के बीच विकसित भारत – स्वर्णिम युग का आगाज” की थीम पर आधारित नृत्य नाटिका ने सबका मनमोह लिया। इस नाटिका को सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा के तत्वाधान में चल रहे ध्यान कक्ष यानि आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाले, समभाव समदृष्टि के स्कूल के सदस्यों ने शानदार ढंग से प्रस्तुत किया व इसके अंतर्गत दर्शाया गया कि आध्यात्मिक उन्नति ही विकसित भारत व व्यक्तिगत स्तर पर हर मानव के विकास की कुंजी है। ऐसे समय में जबकि अज्ञान, पाप और अधर्म का युग कलियुग व्यतीत हो रहा है और चारों तरफ भयाक्रांत, आतंक का, मार-काट का व विषमता का घोर वातावरण बना हुआ है, अपनी मानसिकता को सुदृढ़ रखते हुए, सुख-शांतिमय तरीके से जीवनयापन करने हेतु इस आध्यात्मिक ज्ञान को प्राप्त करना और भी जरूरी हो जाता है।

अतः इस नाटक का द्वारा सबको आवाहन दिया गया कि समय रहते ही, सुसंस्कृत, समृद्धशाली, सभ्य व नैतिक रूप से विकसित भारत के निर्माण हेतु, समभाव-समदृष्टि की युक्ति अनुसार, व्यक्तिगत रूप से अपने आचार-विचार व व्यवहार को परिष्कृत कर, यानि कलियुगी काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार युक्त मलीन पोशाक बदल कर, सतवस्तु की सम, संतोष, धैर्य युक्त नवीन सुंदर पोशाक पाओ और सर्वांगीण रूप से शक्तिशाली बन जाओ। इस मकसद में कामयाब होने हेतु आत्मज्ञान पाओ और अपने ख़्याल को ध्यान वल व ध्यान को आत्मप्रकाश वल जोड़, सच्चाई, धर्म के निष्काम रास्ते पर सीधे चलते जाओ। इस तरह आपस में भिन्नता के स्थान पर सद्‌भाव, प्रेम और भाईचारे का संचार करो और अपनी आदिकालीन सतयुगी संस्कृति अनुरूप एकता, एक अवस्था में आ सज्जनता का प्रसार करो।

Posted by: | Posted on: April 25, 2022

How to Watch Sports Live Without Cable

Although most people would go for the cheapest attorney they can find, hiring someone who is great at their job would be advisable. Afterall, your freedom depends on it. Finding someone you can trust with your freedom can be somewhat daunting for many. The process is, however, straightforward if The format hardly resembled a game in the true sense of the word, but after a nearly two-year saga intertwined with a changing NIL landscape, the mulleted quarterback is back to doing what he’s known for—playing football.

Defence Attorney ↗

Although most people would go for the cheapest attorney they can find, hiring someone who is great at their job would be advisable. Afterall, your freedom depends on it. Finding someone you can trust with your freedom can be somewhat daunting for many. The process is, however, straightforward if.

Family Lawyer↗

Although most people would go for the cheapest attorney they can find, hiring someone who is great at their job would be advisable. Afterall, your freedom depends on it. Finding someone you can trust with your freedom can be somewhat daunting for many. The process is, however, straightforward if

Corporate Lawyer ↗

Although most people would go for the cheapest attorney they can find, hiring someone who is great at their job would be advisable. Afterall, your freedom depends on it. Finding someone you can trust with your freedom can be somewhat daunting for many. The process is, however, straightforward if

Posted by: | Posted on: April 21, 2022

AutoHunter Spotlight: 1949 Cadillac Coupe de Ville

One of the most valuable resources any business has at its disposal is access to strong and sound legal advice. From protecting their current interests to safeguarding themselves against unwanted future scenarios, working closely with corporate law solicitors means being prepared for every moment The countdown is on: The Chinese capital Beijing will host the Olympic Winter Games from 4 to 20 February 2022. 15 sports with 109 decisions are on the program. That is seven more competitions than at the 2018 Winter Games in Pyeongchang