फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2024-25 में डीएवी शताब्दी के छात्र तुषार श्रीवास्तव ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया | तुषार ने 92 किलो वर्ग कुश्ती के मुकाबले में तृतीय स्थान हासिल किया | महाविद्यालय पहुँचने पर छात्र का जोरदार स्वागत किया गया | महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया ने तुषार को कांस्य पदक हासिल करने पर बधाई दी |
खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने बताया कि रोहतक में अंतर महाविद्यालय स्तर पर हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने पहले दिन से ही अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जो आगे भी जारी रहेगा | महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं का चयन नेशनल गेम्स के लिए भी पिछले कुछ दिनों में हुआ है | सभी छात्रों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई |
घई हॉस्पिटल सेक्टर 9 की प्रमुख सुविधाएं: जानिए क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध हैं