श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, जिओं गीता परिवार, जीन्द के सहयोग से जिला जेल जीन्द में बन्द सभी बन्दी भी बनें “एक मिनट एक साथ गीता पाठ” के ऐतिहासिक पल का हिस्सा

जींद (विनोद वैष्णव) : संजीव कुमार, अधीक्षक जेल द्वारा जिला जेल जीन्द में बन्द बन्दियो हेतू “एक मिनट एक साथ गीता पाठ ” के आयोजन हेतू श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, जिओं गीता परिवार, जीन्द के महासचिव अरविन्द खुराना, सदस्य सुरेन्द्र यादव, विकास ग्रोवर, राज, इन्दू, रंजू एंव सुनीता का जिला जेल जीन्द पर पहुँचनें पर आभार व्यक्त किया गया तथा बन्दियों को अपने सम्बोधन में बताया कि महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को सुबह 11 बजे के आस पास उपदेश दिया था, जिस कारण गीता जयंती पर प्रातः 11:00 बजे पूरे विश्व में एक मिनट एक साथ गीता पाठ का आयोजन हो रहा है, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, जिओं गीता परिवार, जीन्द के माध्यम से आज हम सभी एक समय एक साथ गीता के पहले अध्याय का पहला श्लोक, नवें अध्याय का 22 वां श्लोक और 18 वें अध्याय का 78वां श्लोक को एक साथ पढ़ें तथा इस एतिहासिक पल का हिस्सा बनें तथा उन्होने यह भी बताया कि श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, जिओं गीता परिवार, जीन्द के माध्यम से जेल में बन्द सभी बन्दियों को तीन श्लोंक की पुस्तके भी वितरित की गई थी तथा जेल मे बन्द सभी बन्दियों एंव पूर्ण स्टॉफ के सदस्यों द्वारा इस ऐतिहासिक पल में बढ़-चढकर तथा हर्षोल्लास के साथ भाग लिया गया।

इस अवसर पर बिरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल, धर्मचन्द सहायक अधीक्षक जेल, रमेश कुमार उप सहायक अधीक्षक जेल व अन्य जेल स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे ।

जेल जीन्द में बन्द सभी बन्दी भी बनें “एक मिनट एक साथ गीता पाठ” के ऐतिहासिक पल का हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *