भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में नीरज शर्मा ने कल सोनीपत में जोगी समाज धर्मशाला में प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया

सोनीपत(दीपक शर्मा )|सोनीपत से लोकसभा प्रत्याशी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में नीरज शर्मा (सुपुत्र पंडित शिवचरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार एवं संयुक्त राष्ट्रीय समन्वयक किसान कांग्रेस) के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चलते कल सोनीपत में जोगी समाज धर्मशाला में प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रवासी भाइयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रवासी नेता नीरज शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि हम प्रवासी भाइयों को वह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए जब गुजरात के साबरकांठा में बीजेपी सरकार के वक़्त हमारे प्रवासी भाइयों को रेलों से निकाल निकाल कर पीटा गया और पचास हजार प्रवासी भाइयों को बीजेपी सरकार की वजह से बेघर होना पड़ा और हमें हरियाणा सरकार के मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का वह बयान भी नहीं भूलना चाहिए जब उन्होंने कहा था कि हरियाणा के बच्चों की शादी नहीं होती है, नीतीश कुमार मेरा दोस्त है मैं उससे कहूंगा और शादियां करवाऊंगा, यह कहते हुए नीरज शर्मा ने प्रवासी भाइयों से आह्वान किया कि पांच साल में एक ही बार यह मौका आता है इसीलिए वोट की चोट करें और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस मौके पर उन्होंने चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कराये गये के विकास कार्यों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया और कहा कि चौधरी साहब की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने संपूर्ण हरियाणा में समान विकास कार्य कराएं।
इस सम्मेलन में फरीदाबाद से श्री राम रेखा यादव , राम लखन कुशवाहा , रामचरित , तेज बहादुर , रविदत्त पंडित, रितेश अरोड़ा ,और सोनीपत से प्रवासी कार्यकर्ता शंकर यादव ,लल्लन यादव , कैलाश मौर्य , शंभू नाथ , सुभाष , राम आशीष , विरह नाथ, रामसिंह मौर्या, देवी सिंह कुशवाहा, मनोज मिश्रा, लक्खी मिश्रा, वीनू यादव, ललतेश मिश्रा सहित सैकडों प्रवासी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *