फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): भारतीय जनता पार्टी के देश में 4 साल पूरे होने और प्रदेश में साढ़े तीन साल के सफल कार्यकाल को लेकर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने ग्रामीण आंचल के गांवों में घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने एक बुकलेट के माध्यम से गांव करनेरा, समयपुर, गढखेड़ा एवं भनकपुर के लोगों को जानकारी दी कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भाजपा ने 4 वर्ष में इतने कार्य कराए हैं, जो कांग्रेस अपने 67 वर्ष के कार्यकाल में पूरा नहीं करा पाई है। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर की गई सन् 2०14 में शुरू की गई स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत, आतंकवाद पर भारत सरकार की नीति और सेना ने जबरदस्त पराक्रम का प्रदर्शन कर ये दिखा दिया कि भारत की रक्षा शक्ति दुनिया के किसी विकसित देश से कम नहीं है। मोदी ने विदेशी नीति के चलते भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी। चीन, अमेरिका, रूस और यूरोप के देश अब भारत को बराबरी के नजरिए से देखते हैं। 11 दिसंबर 2०14 को संयुक्त राष्ट्र सभा की आम सभा ने भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक के भय को खत्म किया। इसके अलावा हरियाणा की प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की और उनका सफलतापूर्वक संचालन किया। नौकरियों में भर्ती का रोडमैप तैयार, ग्रुप सी व डी में साक्षात्कार खत्म कर नौकरियों में पारदर्शिता को बढ़ाया। इस अभियान में सुखबीर मलेरना के साथ पूर्व सरपंच किशन करनेरा, साबुद्दीन, देवेन्द्र रावत, तीरथ रावत, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, जगविन्दर चौधरी, कमल गढख़ेड़ा, कविता एवं जिला सचिव मीना मुख्य रूप से मौजूद थे।
Related Posts
Delhi Public School Karnal organized a wonderful Story Telling Session by Ms Namrata Jain
Delhi Public School Karnal organized a wonderful Story Telling Session by Ms Namrata Jain, an acclaimed author of ‘Namaste series’…
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर क्लश यात्रा का आयोजन किया गया :-प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर क्लश यात्रा…
जेजेपी जिला अध्यक्ष पलवल देवेंद्र सोरौत ने घोषित की
अपनी 42 सदस्य जिला कार्यकारिणी* पलवल, 09 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी ने पलवल जिला की कार्यकारिणी की घोषणा की है।…