समाज

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: 11 months ago

CBSE ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | सी.बी.एस.ई. ने कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का कक्षा बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 111 बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिसमें से 16 छात्रों ने मैरिट लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कला संकाय की जिया शर्मा ने सर्वाधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में आयुष ने 89%, धीरज ने 89%, मौसमी ने 88%, अजाज ने 87%, अंकित ने 87%, केशव ने 85% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में गुड़िया ने 90%, अनुराग ने 90%, भूमि ने 89%,देवराज ने 88%, प्रकाश राय ने 88%, हिमांशु ने 88%, आर्यन तिवारी ने 85% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में जिया ने 90%, सुप्रिया ने 89%, कनुप्रिया ने 88% अंक प्राप्त किए। सुप्रिया व प्रियांशी ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक 97 प्राप्त किए। प्रीतिका ने अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए। इकोनॉमिक्स में देवराज शर्मा ने 96 अंक प्राप्त किए। अकाउंट्स व बिजनेस में भूमिका ने 99 तथा 96 अंक प्राप्त किए। इतिहास में जिया शर्मा ने 95 अंक प्राप्त किए। केमिस्ट्री में मौसमी ने 93 अंक प्राप्त किए। वेब एप्लीकेशन में आयुष ने 99 वह धीरज ने 98 अंक प्राप्त किए। गणित में आयुष ने 95 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में कनुप्रिया ने 94 अंक प्राप्त किए। राजनीति शास्त्र में कनुप्रिया और जिया ने 93 अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त करके सफलता हासिल की है। विद्यालय के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर जी, चेयरमैन हिमांशु तंवर जी तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती जी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में सफलता पूर्ण कदम बढ़ाने की कामना की।

Posted by: | Posted on: 11 months ago

रायन इटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया :- प्रधानाचार्या निशा शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | रायन इटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मातृ दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅक्टर ए• एफ• पिंटो , मैनेजिंग डायरे क्टर मैडम डा• ग्रेस पिंटो के दिशानिर्देश और प्रधानाचार्या निशा शर्मा के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।सभी कार्यक्रम माँ की जीवन निर्माण में भूमिका और महत्व को दर्शाने वाले थे। मातृ शक्ति की प्रतिभा को सामने लाने के लिए कई प्रतियोगिताएँ भी कराई गई जिनके विजेताओं को मुख्य अतिथि निधि नंदराजोग मिसेज हेरिटेज वर्ल्ड (2018)जी और महिला उद्यमी जानवी कौर के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

Posted by: | Posted on: 11 months ago

पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कबूलपुर बांगर बल्लभगढ़ के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पंडित एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कबूलपुर बांगर बल्लभगढ़ के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह रक्तदान शिविर लायंस क्लब ऑफ डिवाइन व डिवाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा आयोजित किया गया
रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा व चेयरमैन पंडित एल आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा फरीदाबाद पंडित लखमीचंद भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर किया रक्तदान शिविर के मुख्य व्यवस्थापक संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरपी आर्य, एकेडमिक डीन भरत राज बुंदेल, एसोसिएट प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज डॉ सुनील शर्मा, पंडित एलआर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ रवि मल्होत्रा थे
पंडित एलआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन पंडित लखमीचंद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खासकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला इस रक्तदान शिविर में महिला व पुरुष ने 70 यूनिट रक्तदान दान किया जिसमें 15 महिला व 55 पुरुषों ने रक्तदान किया
और उन्होंने कहा कि जनकल्याण के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए रक्तदान एक श्रेष्ठ कार्य है हमारे द्वारा किए हुए रक्तदान से ना जाने कितने लोगों की जान बचाई जाती है इसलिए अपनी शारीरिक जांच करा कर कम से कम 6 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए

Posted by: | Posted on: 11 months ago

पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया स्थित :- दीक्षा पब्लिक स्कूल

फरीदाबाद, 21 अप्रैल। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया। छात्रों ने धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया। सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल में धरा बचाओ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार के माॅडल व कलाकृतियों के जरिए पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया। तथा नृत्य, गीत-संगीत द्वारा भी छात्रों ने वृक्षारोपण करने व वायु, जल, ध्वनि, मृदा प्रदूषण न करने का संदेश दिया व प्रदूषण न करने को लेकर शपथ ली।

इस मौके पर प्रिंसिपल कविता शर्मा व चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर छात्रों को ज़्यादा-से-ज़्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहा कि धरती मां तभी सुरक्षित रहेगी, जब हम किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाने का प्रण लें। तथा दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोकें।

Posted by: | Posted on: January 2, 2023

‘जोरबा-10’ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था ने किया 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। जोरबा-10′ कनाज डांस ऑफ सोल नृत्य एवं जिमनास्टिक संस्था के 10वें वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन 30 दिसम्बर 2020 को सैंक्टा मारिया स्कूल, फरीदाबाद के ऑडिटोरियम में कनाज डांस ऑफ सोल स्कूल की संस्थापिका कशीना ऋषि के द्वारा किया गयाइस कार्यक्रम में मानव रचना स्कूल की प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर ममता वाधवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
कार्यक्रम में देश के जाने माने कोरियोग्राफर एवं (विनर जलक दिख लाजा) दीपक सिंह और स्वेता सिंह विसिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे | कार्यक्रम में समाज एवं हेल्थ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टर वसिष्ठ, पी एस आहूजा ,डॉ मनिंदर आहूजा को सम्मानित किया गया. शांति प्रकाश गुप्ता एवं वाईस प्रिंसिपल मोनिका कथूरिया(मानव रचना स्कूल सेक्टर 14 ) को भी मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर अभिभावक अभिभूत हो गये। बच्चों द्वारा समूह नृत्य, जिम्नास्टिक प्रस्तुति, हुला हूप प्रस्तुत एवं बेली डांस जैसे नृत्य पेश किये गये आजकल नृत्य में जिमनाजियम और हुपला का भी समावेश हो चुका है। इस संस्थान के बच्चों ने जिस्म्नास्ट की अलग से प्रस्तुति भी की। जिसमें उन्होंने रिद्धिम जिम्नास्ट को रिबन, बाल इत्यादि के द्वारा प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह से शरीर को लचीला बनाने में यह फायदेमंद है। इसी तरह के हुपला का प्रदर्शन भी बहुत शानदार रहा। छोटी बच्चियाँ बिना रूके अपनी कमर अपने हाथ और गर्दन पर उसको चला रही थी, काबिले तारीफ था। संस्थान की कुछ शिष्याओं ने अपने आप कोरियोग्राफ करके बैली डांस फार्म प्रस्तुत किया जोकि एक अनूठा प्रयोग था।

कार्यक्रम के आयोजन को जैमटैक पॉवर सॉल्यूशन साईं ट्रेडर्स, रेड कारपेट , वेल्ड पावर महालक्ष्मी पेंट्स एंड मार्बल ,ग्लोबल एनर्जी सेवर विविध बिजनेस सोलुशन ,अशोका अन्तर इंटरप्रिजेस ,सफायर्स ट्रैवल्स और इनफिनिटी एडवरटाईज़िग आदि ने सपांसर की भूमिका अदा की |

इस मोके पर कनाज टीम सदस्य के महत्वपूर्व सदस्य संजय मिश्रा जोकि संजय इलैक्ट्रिकल्स फरीदाबाद के संचालक भी है उनका योगदान रहा

Posted by: | Posted on: December 26, 2022

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने NH-2 स्थित निजी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम अपने समर्थको सहित किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने NH-2 स्थित निजी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम अपने समर्थको सहित किया | राजीव जेटली ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दुनिया को सुशासन की राह दिखाने वाले नेता थे।

उन्होंने यहां अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यहां मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण सुना। अटल जी को दुनिया में भरपूर सम्मान प्राप्त है। उन्होंने पहली गैर कांग्रेसी सरकार का कार्यकाल पूरा किया और लोगों को बताया कि किस प्रकार सरकारें जनहितैषी कार्य कर सकती हैं। अटलजी ने राजनीति में सुचिता को बड़ा महत्व दिया। उन्होंने एक सांसद को अपने साथ मिलाने के बजाय सरकार का गिर जाना उचित समझा।

सरकार ने अपने प्रिय नेता सर्वोच्च नागरिक सम्मानों भारत रत्न और पद्म विभूषण से नवाजा। नागर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान, जवान और विज्ञान का समीकरण प्रस्तुत कर देश को बुलंदियों की ओर बढ़ाया। उन्होंने जवानों की शहादत का सम्मान और ऊंचा किया वहीं किसान कार्ड बनाकर अन्नदाता को उसका हक दिलवाया। उन्होंने दुनिया के दबावों की परवाह न कर पोकरण में परमाणु परीक्षण किया और सबसे आगे राष्ट्र का सम्मान रखा।

Posted by: | Posted on: February 10, 2021

पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । स्कूल की स्थापना 6 फरवरी सन् 2000 में स्व जगराम की प्रेरणा से कमल सिंह तंवर ने की | इस शुभ दिन की शुरुआत हवन से की गई, इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर जी के शुभ वचनों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई | चेयरमेन हिमांशु तंवर,प्रधानाचार्या रीना भटाचार्या,तथा साथ ही प्रबंधक समिति के सदस्यों की उपस्तिथि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी । लॉक डाउन पिरीयड के बाद इस तरह के कार्यक्रम ने बच्चों तथा अध्यापकों में नई उमंग जगा दी | उप प्रधानचार्या राधा चौहान जी की सन्देशप्रक कविता ने समा बांध दिया | प्रधानचार्या द्वरा बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक रहने तथा सेफ और फिट रहने का सन्देश दिया |

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

मानव सेवा की मिसाल बनी ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल संस्था, कड़ाके की ठंड से बचाने को 150 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

फरीदाबाद (अनिल कुमार /देवेंदर )। फरीदाबाद : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने में फरीदाबाद शहर के समाजसेवी व समाजसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा रही है। ताकि गरीब व असहाय लोगों को ठंड के दिनों में परेशानियो का सामना न करना पड़े। इसक्रम में ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था आईएमटी फरीदाबाद सेक्टर 68 संस्था पिछले तीन सप्ताह से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने का कार्य कर रहे है। अभी तक संस्था द्वारा 150 लगभग 150 से अधिक कंबल वितरण किया गया है। कंबल वितरण का कार्य हर वर्षों से किया जा रहा है। आईएमटी फरीदाबाद सेक्टर 68 क्षेत्रों से आए हुए मजदूरों के बीच कम्बल वितरण किया। संस्था की राधिका बहल ने कहा कि वे पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से गरीबों की हर प्रकार से मदद कर रही है। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर 22 मार्च से देश में लगे लाकडाउन मे सबसे पहले ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था लोगों की मदद के लिए सामने आई थी। लाकडाउन के पहले दिन से लेकर अब तक संस्था ने 500 प्रवासी मजदूर,जरूरतमंदों और गरीब परिवार को पका हुआ भोजन वितरण किया। संस्था के संस्थापक अनुराग शर्मा ने कहा कि जब किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं तो जो खुशी मिलती है, उतनी किसी अन्य काम में नहीं मिलती। इस मौके पर संस्था की कानूनी सलाहकार ज्योति शर्मा, फरीदाबाद के अध्यक्ष अमित साहनी, सुमन शर्मा, मोनिका, प्रीति,नीलू ,याशिका ,प्रिया ,पुष्कर, नीरज, आदि मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र में बच्चों को जूते वितरित किए गए

फरीदाबाद (दीपक शर्मा /देवेंदर )। फरीदाबाद १ जनवरी नव-वर्ष के शुभ अवसर पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा गाँव महावतपुर में स्थापित सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र में आज ट्रस्ट के मार्ग-दर्शक सजन के पावन कर-कमलों द्वारा ग्रामीण निर्धन-वर्ग के विद्यार्थियों को भीषण ठंड से सुरक्षा हेतु जूते वितरित किए गए।
इस अवसर पर सजनजी ने बच्चों को शारीरिक निरोगता के साथ-साथ मानसिक रूप से भी निरोगी बने रहने के उपायों पर विशेष रूप से बल देने के लिए कहा, 1योंकि इसी से ही जीवन में सकारात्मकता आएगी और बच्चे बेहतर जीवन जीने की कला को सीख पाएँगे। इसके लिए सजन ने बच्चों को च्च् ना बुरा सोचूँगा, ना बुरा बोलूँगा, और ना ही किसी का बुरा करूँगा।ज्ज् के सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करने के लिए प्रेरित किया।केन्द्र की अध्यक्षा वीना ने इस अवसर पर बच्चों को सदाचारिता को ही जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा देते हुए एक सुंदर कविता पेश की और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

ट्रस्ट के अन्य गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारयों ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। शिक्षा-केन्द्र के दिशा-निर्देशक व ट्रस्टी डॉ. आर. के ठुकराल जी ने केन्द्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ट्रस्ट की ओर से इस प्रकार के शिक्षा-केन्द्र खोलने के प्रयास जारी रहेंगे ।

ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष (दिनाँक ६ जनवरी २०२०) सजन के ही कर कमलों द्वारा शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया गया था। आज इस केन्द्र में गाँव के निर्धन-वर्ग के स्कूल जा रहे व स्कूल छोड़ चुके सभी तरह के बच्चों को आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य हेतु यहाँ सिंगर द्वारा मान्यता प्राप्त सिलाई स्कूल खोला गया व एन आई आई टी द्वारा अधिकृत कमप्यूटर-सेंटर भी चलाया जा रहा है। कुल मिलाकर आज इस शिक्षा केन्द्र से लगभग १२५ बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के द्वारा फिल्म कागज दिखा कर दिया गया जनता को एक नया संदेश

फरीदाबाद (एसपी सिंह/बिजेन्दर सिंह )। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने अपने कार्यालय के बाहर एक डिजिटल थिएटर लगाकर रिलीज हुई नई फिल्म कागज को डिजिटल पर्दे पर थिएटर के रूप में लोगों को निशुल्क दिखाया।विपुल गोयल ने कहा कि यह फिल्म सभी समाज के लोगों को एक संदेश देती है कि किस प्रकार किसी भी छोटी सी गलती के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है परंतु एक संघर्ष के द्वारा हिम्मत ना हार कर हर परेशानी को दूर किया जा सकता है इस फिल्म में भी यही संदेश दिया गया है कि हमारे सिस्टम की एक छोटी सी गलती से एक जीवित इंसान को मृत दिखा दिया गया और वह इस लड़ाई को जीतने में सफल रहा और सिस्टम ने उस गलती को ठीक भी किया। इस फिल्म को दिखाने के प्रति उनका उद्देश्य है पिछले काफी समय से लोग अपने अपने घरों में कोरोना महामारी के कारण पिछले 8 महीनों से घरों में हैं और कहीं भी निकलना नहीं हो पा रहा। इस थिएटर में काफी लोगों ने फिल्म का आनंद लिया, जोकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठकर लोगों ने और बच्चों ने फिल्म को देखा।विपुल गोयल ने कहा कि यह एक नई शुरुआत है इस तरह के छोटे थिएटर से गांव-गांव और कस्बे भी शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर सिनेमाघर मैं फिल्म देखने जैसा अनुभव कर पाएंगे।लोगों ने उनकी इस नई शुरुआत को काफी सराहा और कहा कि विपुल गोयल इस तरीके के नए नये कांसेप्ट करने के लिए ही विख्यात है फिर चाहे फरीदाबाद के अंदर न जाने कितने ऐसे अनगिनत कार्य किए जो औरों के लिए आज भी मिसाल है जैसे कि फरीदाबाद शहर में लगा एशिया का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा और दूसरे देश की तर्ज पर बने टाउन पार्क में फूलों की घड़ी व् इसके अतिरिक्त और भी न जाने कितने कार्य हैं जो विपुल गोयल ने इस शहर में शुरू किए। जिनके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था । लोगों ने विपुल गोयल की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया कि उन्हें अपने घर की तरह फिल्म दिखाने का उन्होंने प्रयास किया जोकि बहुत अच्छा लगा।