डीएवी शताब्दी में शोध कार्य पर 7 दिवसीय एफडीपी का आयोजन
Posted by: admin | Posted on: 7 months ago
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में शोध कार्य पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन रिसर्च कमेटी द्वारा आइक्यूएसी के तत्वावधान में किया जा रहा है। कॉलेज के लगभग 70 शिक्षक इसमें सक्रिय भागीदारी ले रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों, उपकरणों और पद्धतियों से परिचित कराना और उन्हें उच्च गुणवत्ता के शोध कार्य हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना भाटिया द्वारा किया गया, जिन्होंने शोध के महत्व और आज के शैक्षणिक परिवेश में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को अनुसंधान-उन्मुख शिक्षण की ओर प्रोत्साहित किया।

एफडीपी प्रथम दिवस का विषय ‘चैट जीपीटी द्वारा शोध शीर्षक और रीसर्च गैप की पहचान करना तथा लिटरेचर रीव्यू करना व शोध में उचित शोध शीर्षक की पहचान करना : एक महत्वपूर्ण चरण’ रहा। डीएवी कॉलेज में आयोजित एफडीपी में इस विषय पर गहराई से चर्चा की। आज के विषय के वक्ता एसिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश रहे जो बीसीए डिपार्टमेंट के डीन भी हैं।
इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ इमराना और डॉ निशा सिंह ने अपनी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों डॉ मीनाक्षी हुड्डा और डॉ रश्मि रतूरी के सहयोग से आयोजित किया।रिसर्च कमेटी की कंवीनर डॉ बिंदु व आइक्यूएसी कनविनर डॉ् जितेन्द्र ढुल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।