फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : इस अवसर पर नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सौरव कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सौरव कुमार ने उपस्थित उद्योगपतियों से जिले में कानून व्यवस्था में सुधार करने हेतु सुझाव मांगे। श्री कुमार ने कहा कि जिला पुलिस विभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने हेतु प्रयासरत है।आपने कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारू करने और जिले में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु आमजन की भागीदारी भी आवश्यक है।
पुलिस आयुक्त ने आम जनता से सीसीटीवी उपकरण लगाने हेतु अपील करते कहा कि इस प्रक्रिया से पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी।आपने कहा कि जिले में अपराधी प्रवृति के लोगों को बक्शा नहीं जाएगा और यदि किसी भी उद्योगपति, श्रमिक,और आमजन को कोई दिक्कत है तो वह निकट पुलिस थाने,चौकी,एवं उच्च अधिकारियों से मिल अपनी समस्या बता सकता है। इस मौके पर चैंबर के प्रधान एच के बत्रा ने पुलिस आयुक्त का स्वागत करते हुए चैंबर द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया योगदान देने हेतु आश्वस्त किया।
बत्रा ने कहा कि चैंबर सदैव प्रशासन और औद्योगिक इकाइयों के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करता है। कार्यक्रम में चैंबर के महासचिव रोहित रूंगटा ने बताया कि चैंबर अपने सदस्यो के समक्ष आने वाली समस्याओं को निपटाने हेतु तत्पर है। रूंगटा ने पुलिस आयुक्त से जिले बढ़ रही ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने हेतु ट्रैफिक स्टाफ कि बढ़ोतरी करने की अपील भी की है। रूंगटा ने बताया कि ट्रैफिक बत्तियों के साथ साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती आवश्यक है ताकि जाम ट्रैफिक को निकाला जा सके। कार्यक्रम में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वरुण बंसल ने उपस्थित आगंतुकों को ठंड के दिनों में पड़ने वाले दिल के दौरे से बचने हेतु जरूरी टिप्स भी दिए। इस मौके पर सी ए सुनील गर्ग द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यो को चैंबर द्वारा जारी सी एस आर के अंतर्गत किए जाने वाले प्रोजेक्ट के संबंध में अवगत करवाया।
कार्यक्रम में फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के युवा पैनल का गठन भी किया गया। कार्यक्रम में डी सी पी हैडक्वाटर अभिषेक जोरवाल, डी सी पी ट्रैफिक जसलीन कौर, और एसीपी विनोद कुमार , एस आई सूबे सिंह के अतिरिक्त सर्वश्री एम पी रूंगटा,रमेश झावर,आर के चिलाना, टी सी धवन,देवेंद्र गोयल,श्याम काकाणी,सुरेंद्र कपूर एवं कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।