हरियाणा
now browsing by category
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में पूर्ण मनोयोग के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, वाइआरसी सदस्यों, खिलाडियों, शिक्षकगण व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने मिलकर के योग दिवस मनाया | सभी ने महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार व योग प्रशिक्षक उमेश कुमार के दिशा निर्देशन में विभिन्न योग क्रियाओं संपन्न किया | प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लोगो की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए समझाया कि लोगो और टैग लाइन ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ कि पृथ्वी पर 75% पानी है वैसे ही आपका शरीर भी 75% पानी से बना है और पृथ्वी की तरह ही इसको स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर और निरोगी रखने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण क्रिया है | एक स्वस्थ समाज चाहे वो महाविद्यालय ही क्यों ना हो, योग सभी के जीवन का महत्वपूर्ण अवयव है | उन्होंने खेल प्रशिक्षकों व शिक्षकों को आगामी शिक्षण सत्र में योगा को पाठ्यक्रम का अंग मानते हुए रोजाना योग करवाने के लिए प्रेरित किया | एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन की अगुआई में महाविद्यालय के कैडेट्स ने खेल परिसर, सेक्टर -12 में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में ‘1 हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी’ की तरफ से अपनी सहभागिता भी दर्ज की |
महाविद्यालय में एक सप्ताहीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के साथ संपन्न हो गया | एक सप्ताह चले योगाभ्यास ने सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण निर्मित किया तथा योग के शारीरिक, मानसिक व आत्मिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाई। यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग एवं योग प्रकोष्ठ द्वारा एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी, आईक्यूएसी, वीमेन सेल, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, एंटी टोबैको कमिटी एंड ड्रग डी-एडिक्शन कमिटी एवं पर्यावरण क्लब के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रमुख रूप से वाईआरसी काउंसलर ओमिता जौहर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता शर्मा तथा एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि ने योग सत्र में भाग लेकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
जिला जेल जीन्द में 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव आयुश विभाग जीन्द के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया :-दीपक शर्मा अधीक्षक

जीन्द(विंनोद वैष्णव ) | जिला जेल जीन्द में 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव आयुश विभाग जीन्द के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जेल स्टॉफ एंव बन्दियों द्वारा बढ-चढकर भाग लिया गया। उक्त योग षिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिहाग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुये। बलराज योग सहायक, श्रीमति बबीता, योग सहायक एंव सुनीता, योग सहायक द्वारा महिला एंव पुरुश बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को उनके स्वास्थ्य पर योगिक अभ्यासों के सार के बारे मे अच्छी-2 जानकारियॉ दी गई तथा अनेक प्रकार के योगासन, प्रणायाम एंव मैडिटेषन करवाया गया |
इस अवसर पर दीपक शर्मा अधीक्षक जेल द्वारा 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि अमित सिहाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जीन्द का हार्दिक अभिनन्दन किया गया तथा जेल में बन्द बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को योग करवाने आये बलराज, योग सहायक, बबीता, योग सहायक एंव सुनीता, योग सहायक, जिला आयुर्वेद अधिकारी एंव माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन अंतराश्ट्रीय योग दिवस के अतिरिक्त भी समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुश्य स्वस्थ रहता है तथा उसका षारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवष्यक है।
सूरजकुंड रोड पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई फार्महाउस सील

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नगर निगम (MCF) ने आज सूरजकुंड रोड पर अवैध रूप से संचालित फार्महाउसों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज कई फार्महाउसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से फार्महाउस मालिकों में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा के चुनावो के दौरान बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने इन अवैध निर्माणों को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश और एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटिल की सख्ती के चलते फरीदाबाद जोन-2 की टीम ने यह कार्रवाई की। सिद्वदाता आश्रम के सामने स्थित मंगलमय गार्डन, किंग्स वैली, संधू ग्रुप के आनंद वन, होटल क्राउन इन (अनंगपुर) और सान्या फार्म सहित कई फार्महाउसों को सील कर दिया गया।
फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षा समारोह का सफल आयोजन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव) । स्थानीय फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल सेक्टर 70 (एनटीपीसी) में वार्षिक समारोह का सफल आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्कूल केपुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैरंट्स ऑफ द ईयर’ का सम्मान जसमीत (कक्षा 3) के माता-पिता अरविंद को दिया गया इसके साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘भावेश (कक्षा 9) के छात्र को दिया गया इसके अतिरिक्त “टीचर ऑफ दछात्रों के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कूल्हे की सर्जरी के बाद फिजियोथैरेपिस्ट की अहम भूमिका होती है
यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन को सम्मानित करने का अवसर था बल्कि यह अभिभावकों व शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करने का दिन था। समारोह के सफल प्रधानाचार्य सतेन्द्र सोरोत व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़िसर जया चौधरी द्वारा मेघावी छात्रों को ईयर’ का सम्मान दया शर्मा जी को प्रदान किया गया द्य जिन्होंने अपने समर्पण और शिक्षण कौशल सेआयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक गण अभिभावक और छात्रगण को हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन।
विश्व हिंदी दिवस पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में काव्य पाठ

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस समारोह मनाया गया | इस अवसर पर शिक्षक एवं छात्र काव्य पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस काव्य पाठ आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर पर हिंदी की व्यापकता और भाषागत सुंदरता पर प्रकाश डालना रहा। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की ‘हिंदी’ हिंद की पहचान तो है ही, बल्कि विश्व स्तर पर भी अपना वर्चस्व कायम कर रही है। अतः हम सब को इस बात पर गर्व करना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यापकों एवं छात्रों ने बहुत सुंदर-सुंदर काव्य पाठ प्रस्तुत किये और हिंदी के प्रचार प्रसार में अपना अहम योगदान दिया। काव्य पाठ करने वाले सभी सहभागियों को प्राचार्या की तरफ से पेन उपहार के स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर डॉ अंजू गुप्ता,डॉ रुचि अरोड़ा, कार्यक्रम संयोजिका डॉ ममता, डॉ योगेश के साथ-साथ सभी शिक्षक, गैर शिक्षक गण व लगभग तीस विद्यार्थी मौजूद रहे।
वार्ड नं 43 से BJP पार्षद पद की प्रबल एवं संभावित दावेदार स्वराज सिंह द्वारा कंबलों का वितरण किया
डॉ नीलम पत्नी गौरव देशवाल ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की

पलवल।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश से डॉ नीलम पत्नी गौरव देशवाल ग्राम घोड़ी पलवल व पुत्री श्री धर्मपाल सिंह गढीपट्टी होडल ने गणित विषय के अंतर्गत शोध कार्य पूर्ण कर लिया है परिवार व ग्रामीण रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है
इस विषय में डॉ नीलम के पिता धर्मपाल जी से संवाददाता ने बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी बेटी ने

बड़ी कड़ी मेहनत के साथ अपने शोध कार्य को पूरा किया है हमारे पूरे परिवार में बहुत खुशी है साथ ही परिवार रिश्तेदारों मित्रों एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा डॉक्टर नीलम को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई
शिक्षा में कृत्रिम बौद्धिकता का सदुपयोग और दुरुपयोग : प्रधानाचार्य डॉ. सी.वी. सिंह (रावल इंटरनेशनल स्कूल)

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : तकनीक का प्रयोग किसी भी कार्य के गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होता है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। यही बात शिक्षा के संदर्भ में भी सही है। गुरुकुल को मौखिक शिक्षा पद्धति से लेकर चॉक और बोर्ड प्रणाली से होते हुए हम डिजिटल क्लासरूम की स्थिति में आए हैं। हर स्तर पर तकनीक ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा है। इसकी सुलभता बढा़ई है और इसे अधिक वस्तुनिष्ठ बनाया है।
अब हम कृत्रिम बौद्धिकता (ए॰आई॰) के युग में प्रवेश कर रहे हैं। शिक्षा में इसका क्या सदुपयोग और दुरुपयोग हो सकता है, गंभीर मंथन का विषय है। मेरे अनुसार कृत्रिम बौद्धिकता का अगर शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग किया जाए तो क्लासरूम पढ़ाई को व्यक्तिनिष्ठ बनाने में मदद मिलेगी। वर्तमान शिक्षा पद्धति की सबसे बड़ी कमी यही है कि यह सामूहिक है। क्लासरूम में शिक्षक सभी बच्चों को सामूहिक रूप से पढा़ता है। अपने सीमित समय में उसे विषय को पढ़ाना भी होता है और बच्चों की समस्याएं भी हल करनी होती है। अतः वह एक-एक बच्चे की व्यक्तिगत कठिनाइयों का पुरी तरह समाधान नहीं कर पाता। ए॰आई॰ इस समस्या का कारागर निदान हो सकता है। पाठ्यक्रम निर्धारण, प्रश्न पत्र बनाने में, साथ ही साथ परीक्षाओं के कदाचार रहित, एवं निष्पक्ष निस्पादन में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
बच्चों की रोज-रोज की प्रगति पर नजर रखने में ए॰आई॰ का उपयोग उचित होगा। नई शिक्षा नीति 2020 भी व्यक्ति निष्ठ है। इसे छात्रों की जरूरत के अनुसार तैयार किया गया है। विषयों की बहुलता और उसमें से छात्रों को विषय चुनने में स्वतंत्रता, इस शिक्षा नीति की विशेषता है। कृत्रिम बौद्धिकता शिक्षकों की कमी को पुरी कर सकती है। परंतु कृत्रिम बौद्धिकता का सबसे बड़ा दोष यह है कि यह मौलिकता को नष्ट कर देगा। छात्र पढ़ना, लिखना तथा मनन करना तीनों ही गुणों से धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे। उनकी अपनी बौद्धिक क्षमता का हा्स होगा। कृत्रिम बौद्धिकता छात्रों में भटकाव भी ला सकती है। तथा उनकी निजता का उल्लघंन भी कर सकती है। यह शिक्षकों को विस्थापित कर देगी और नौकरियों की समस्या भी उत्पन्न होगी।
#AI शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा जानिए रावल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल राखी वर्मा से
अंतर महाविद्यालय कुश्ती में डीएवी शताब्दी के छात्र को कांस्य

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता 2024-25 में डीएवी शताब्दी के छात्र तुषार श्रीवास्तव ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया | तुषार ने 92 किलो वर्ग कुश्ती के मुकाबले में तृतीय स्थान हासिल किया | महाविद्यालय पहुँचने पर छात्र का जोरदार स्वागत किया गया | महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया ने तुषार को कांस्य पदक हासिल करने पर बधाई दी |
खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने बताया कि रोहतक में अंतर महाविद्यालय स्तर पर हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्रों ने पहले दिन से ही अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जो आगे भी जारी रहेगा | महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं का चयन नेशनल गेम्स के लिए भी पिछले कुछ दिनों में हुआ है | सभी छात्रों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई |
घई हॉस्पिटल सेक्टर 9 की प्रमुख सुविधाएं: जानिए क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध हैं
डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लिया

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12, फरीदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया | छात्रों ने गीता के श्लोकों का पाठ किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण प्रभु श्री कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर लगाई गई प्रदर्शनी रही | डॉ. सोनिया नारूला ने इस अवसर पर भजन का गायन किया और डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों को श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना भाटिया ने कहा कि यह यात्रा हमारे छात्रों के लिए एक मूल्यवान अनुभव रही।
हमें उम्मीद है कि यह यात्रा हमारे छात्रों को श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व के बारे में जानने और इसके संदेशों को अपने दैनिक जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित करेगी। डॉ. भाटिया ने डीएवी छात्रों के उत्साह की प्रशंसा की और आध्यात्मिक क्लब की संयोजक डॉ. सोनिया नारूला को बधाई दी जिनके निर्देशन में छात्र स्वयंसेवक टीम ने यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रीय गुर्जर एकता मंच महासम्मेलन का होगा आयोजन
नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में डीएवी शताब्दी की छात्रा को कांस्य

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में चल रहे नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 गेम्स में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया | मुस्कान ने लॉन्ग जम्प प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और तीसरे स्थान पर रहते हुए को कांस्य पदक हासिल किया | महाविद्यालय पहुँचने पर छात्रा का जोरदार स्वागत किया गया |
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया ने मुस्कान को कांस्य पदक हासिल करने पर बधाई दी | प्राचार्या ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल को भी इस सफलता के लिए बधाई दी जिनके प्रशिक्षण में छात्रा को यह कामयाबी मिली। डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने भी मुस्कान की तारीफ की और भविष्य में बेहतर तयारी के लिए प्रेरित किया |