फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में चल रहे नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 गेम्स में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया | मुस्कान ने लॉन्ग जम्प प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और तीसरे स्थान पर रहते हुए को कांस्य पदक हासिल किया | महाविद्यालय पहुँचने पर छात्रा का जोरदार स्वागत किया गया |
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया ने मुस्कान को कांस्य पदक हासिल करने पर बधाई दी | प्राचार्या ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल को भी इस सफलता के लिए बधाई दी जिनके प्रशिक्षण में छात्रा को यह कामयाबी मिली। डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने भी मुस्कान की तारीफ की और भविष्य में बेहतर तयारी के लिए प्रेरित किया |