बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )| दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ एवं ब्लिट्ज टूडे की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में डीपीएस फेस ऑफ द इयर का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की छात्रा दिया सेहरावत, डीपीएस फेस ऑफ द इयर चुनी गयी। इसके अलावा जारेद द्वितीय एवं इनेश कक्कर तीसरे स्थान पर रहेण्ण्ण्। करीब एक हफ्ते चले इस ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन प्रतियोगिता में लगभग 1264 बच्चों ने भाग लिया। इन्डीविजुअल फोटोग्राफी के अलावा इस मौके पर मी विद मॉम, मी विद डैड एवं फैमिली क्लिक्स को लेकर भी पेरेंट एवं बच्चों में काफी उत्साह था। बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ फैमिली फोटोग्राफी का भरपूर आनंद उठाया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ की छात्रा दिया सेहरावत, डीपीएस फेस ऑफ द इयर चुनी गयी
