फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट विष्णु का कठिन एवं बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के उपरांत प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर (रिपब्लिक डे कैंप–RDC) 2026 में प्रेस्टीजियस गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयन किया गया है। कैडेट विष्णु 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शताब्दी महाविद्यालय तथा 1 हरियाणा नेवल यूनिट, फरीदाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्तमान में कैडेट विष्णु नई दिल्ली स्थित डीजीएनसीसी में गणतंत्र दिवस शिविर की गहन तैयारियों में संलग्न हैं, जहाँ वे देशभर से चयनित श्रेष्ठ कैडेटों के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने कैडेट विष्णु एवं उनके परिवार को इस विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर जैसे प्रतिष्ठित दायित्व के लिए चयन होना अत्यंत सम्मान की बात है। गार्ड ऑफ ऑनर में चयन उनकी अनुशासनबद्धता, शारीरिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता एवं उत्कृष्ट ड्रिल कौशल का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह अन्य विद्यार्थियों को भी एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगा। एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन और डॉ. रश्मि रतुरी ने बताया कि छात्र विष्णु बीसीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत होने साथ-साथ महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट का भी एक होनहार कैडेट है | कैडेट की इस उपलब्धि पर ना केवल महाविद्यालय बल्कि एनसीसी यूनिट को भी अत्यंत गर्व है। शताब्दी महाविद्यालय परिवार, एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेटों ने विश्वास व्यक्त किया कि कैडेट विष्णु राष्ट्रीय मंच पर शताब्दी महाविद्यालय एवं 1 हरियाणा नेवल यूनिट, फरीदाबाद की गरिमा को और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।