फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की एनएसएस (बॉयज़ एवं गर्ल्स यूनिट) तथा वाईआरसी (बॉयज़ एवं गर्ल्स यूनिट) द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 12 जनवरी 2026 को स्वदेशी संकल्प दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार महोदय ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. नरेंद्र कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया तथा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
वहीं वाणिज्य विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंजू गुप्ता ने भी स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए उनके सराहनीय प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम डॉ. जितेंद्र धुल (कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस बॉयज़ यूनिट), सुश्री कविता शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस गर्ल्स यूनिट), सुश्री ओमिता जोहर (वाईआरसी काउंसलर, गर्ल्स यूनिट) तथा डॉ. अमित शर्मा (वाईआरसी काउंसलर, बॉयज़ यूनिट) के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समस्त स्वयंसेवकों के सहयोग, अनुशासन एवं उत्साह से यह आयोजन पूर्ण रूप से सफल रहा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्रीय चेतना तथा शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। (स्वदेशी संकल्प दौड़) का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित करना, स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करना तथा राष्ट्रीय चेतना का विकास करना था। इसके साथ-साथ इस दौड़ का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करना एवं युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
पाँच किलोमीटर की यह दौड़ महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ईएसआई चौक एवं नमस्ते चौक से होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस आयोजन में कुल 38 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।