Error loading images. One or more images were not found.

Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: 13 hours ago

भड़ाना परिवार और गुर्जर समाज — :एक संघर्ष, एक इतिहास :- कुलदीप सिंह की जुबानी

बहुत से नए युवक आजकल भड़ाना परिवार को फॉलो कर रहे हैं, पर असली संघर्ष और योगदान कई लोग भूल चुके हैं। आइए, याद करें!
👉 1980 के दशक में, मंडल कमीशन में गुर्जर समाज को शामिल नहीं किया जा रहा था। भड़ाना साहब ने आंदोलन शुरू किया, सरकार को अल्टीमेटम दिया, और आखिर में गुर्जर समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करवाया।
👉 1987 में, गुर्जर समाज में एकता नहीं थी, लोग अपने गोत्र तक लिखने से डरते थे। भड़ाना परिवार ने पूरे देश में महासम्मेलन करवा कर समाज को इतिहास से जोड़ा और जागरूक किया।
👉 1989, पहली बार हरियाणा कैबिनेट में गुर्जर समाज को जगह मिली — अवतार सिंह भड़ाना बिना विधायक बने मंत्री बने।
👉 1991, पहली बार हरियाणा से कोई गुर्जर सांसद बने — फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना। आज जिसे “गुर्जर लैंड” कहते हैं, वहां ये पहचान भड़ाना परिवार ने बनाई

https://www.facebook.com/reel/1644734596239660


👉 1999, मेरठ में गुर्जर राजनीति खत्म होने की कगार पर थी। भड़ाना जी ने समाज को एकजुट किया, मेरठ से सांसद बने और आज के युवा नेताओं की नींव रखी।
👉 2000 के दशक में, राजस्थान में आरक्षण आंदोलन में समाज को एकजुट करने में भड़ाना परिवार ने अहम भूमिका निभाई।
👉 2007, सूरजकुंड में ऐतिहासिक सभा में करतार सिंह भड़ाना ने इस्तीफा देकर दिल्ली को हिला दिया।
👉 2012, खतौली से पहली बार कोई गुर्जर विधायक बने — करतार सिंह भड़ाना।
👉 2017, मीरापुर से पहली बार कोई गुर्जर विधायक बने — अवतार सिंह भड़ाना।
👉 2019, यूपी में किसी गुर्जर मंत्री को जगह न मिलने पर अवतार सिंह भड़ाना ने इस्तीफा दिया, असर ये हुआ कि पार्टी को मजबूरी में गुर्जर मंत्री बनाना पड़ा।
🔥 सच्चाई ये है कि भड़ाना परिवार ने जहां-जहां लड़ा, वहां समाज के लिए जगह बनाई। आज कई सीटों पर समाज के लोग आगे आ रहे हैं, ये उसी संघर्ष का फल है।
भड़ाना परिवार ने दशकों तक समाज की लड़ाई लड़ी है — बिना सोशल मीडिया के, बिना लाइक और फॉलोअर्स के।

🙏 आज भी अगर भड़ाना साहब कुछ कहते हैं, तो वो अनुभव से कहते हैं। समाज को फायदा उठाना चाहिए और एकजुट होकर सही रास्ता चुनना चाहिए।

✅ भाईचारे में शेयर करें, ताकि हर युवा को असली इतिहास पता चले।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया “नशा—जीवन का विनाशक, मुक्ति—जीवन का उद्धारक” संदेश

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में डायरेक्टर हायर एजुकेशन (हरियाणा )के निर्देश के अनुसार एंटी ड्रग्स इकाई द्वारा नशा मुक्त जाकरुक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से “नशा—जीवन का विनाशक, मुक्ति—जीवन का उद्धारक” का संदेश दिया गया | महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।

हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक रहकर अपने और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि नशा आज की युवा पीढ़ी के सामने एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्या बन चुकी है। इससे व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और इसी समस्या की गंभीरता को समझते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और सरकार द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति अभियान चलाए जाते हैं।

कार्यक्रम में शामिल लगभग बीस विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, बैनर आदि के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक और नशे की लत छोड़ने के लिए प्रेरित किया | सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉ योगेश शर्मा व सह-संयोजिका डॉ सारिका सैनी की देख-रेख में संपन्न हुआ।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

कोतवाली गंगनहर पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा सत्यम होटल में चल रहे देह व्यापार के काले धंधे पर छापेमारी कर 3 युवतियों समेत 6 को किया गिरफ्तार

रुड़की शहर के होटलों में लगातार मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के निर्देशन पर दिनांक 23-06-2025 को कोतवाली गंगनहर पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हरिद्वार द्वारा आजाद नगर चौक स्थित सत्यम पैलेस होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 03 महिला और 2 पुरुष तथा संचालक सहित जिस्म फ़िरोशी में लिप्त कुल 06 को गिरफ़्तार किया गया।


मौके से पकड़े गये 1- अफजाल पुत्र जाहिद निवासी माखियली खुर्द कोतवाली लक्सर,2- मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासी माखियली खुर्द लक्सर,3- मैनेजर सचिन पुत्र राम सिंह निवासी पठानपुरा मलकपुर चुंगी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को गिरफ्तार किया इसके साथ ही तीन युवतियों को भी मौके से पकड़ा है। जबकि पुलिस द्वारा संचालक सूरज गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश निवासी नगर निगम थाना कोतवाली रुड़की एवं निशांत राणा निवासी रुड़की जिनका संपर्क ब्रोकर ऊषा राव उर्फ संजना पत्नी दलजीत तथा दलजीत व नीरज शर्मा के साथ एक राय होकर जिस्म फरोशी का धंधा उक्त सत्यम पैलेस में चला रहे थे समस्त अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 273/2025 धारा 3/4/5 अनैतिक देव व्यापार अधिनियम में पंजीकृत किया गया

मुख्य सरगना ऊषा राव उर्फ संजना एवं नीरज शर्मा रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे में पूर्व में भी थाना गंगनहर से जेल जा चुके हैं। पुलिस द्वारा मौके से आरोपियों से अनापत्ति सामग्री तथा मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए है।जबकि संचालक सूरज पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता मौके से फरार हो गया व सत्यप्रकाश का पार्टनर निशांत मौके पर नहीं मिला। गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है


गिरफ्तार अभियुक्तगण

  • अफजाल पुत्र जाहिद निवासी माखियली खुर्द कोतवाली लक्सर,
  • मोहसिन पुत्र इब्राहिम निवासी माखियली खुर्द लक्सर,
  • मैनेजर सचिन पुत्र राम सिंह निवासी पठानपुरा मलकपुर चुंगी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की
    फरार शुदा अभियुक्तगण
  • सूरज गुप्ता पुत्र सत्य प्रकाश निवासी नगर निगम थाना कोतवाली रुड़की
  • निशांत राना
  • नीरज शर्मा पुत्र वीरेश पाल निवासी नन्हेड़ा गुर्जर रामपुर मनिहारान सहारनपुर
  • दलजीत पुत्र राजेंद्र निवासी बलदेव नगर अंबाला हरियाणा
  • संजना उर्फ उषा राव पत्नी दलजीत
    अपराधिक इतिहास
    मु0अ0सं0 307/2020 धारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम बनाम नीरज शर्मा दलजीत संजना उर्फ उषा राव
    पुलिस टीम कोतवाली गंगनहर
    आरके सकलानी प्रभारी निरीक्षक
    हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद
    कांस्टेबल अमित सोलंकी
    AHTU टीम
    उप निरीक्षक राखी रावत,
    एएसआई देवेन्द्र कुमार,
    हैड कांस्टेबल राकेश कुमार,
    महिला हैड कांस्टेबल बीना
    हेड कांस्टेबल राकेश
    कांस्टेबल मुकेश कुमार कांस्टेबल जयराज भंडारी
    चालक दीपक चन्द
Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में पूर्ण मनोयोग के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, वाइआरसी सदस्यों, खिलाडियों, शिक्षकगण व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने मिलकर के योग दिवस मनाया | सभी ने महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार व योग प्रशिक्षक उमेश कुमार के दिशा निर्देशन में विभिन्न योग क्रियाओं संपन्न किया | प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लोगो की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए समझाया कि लोगो और टैग लाइन ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ कि पृथ्वी पर 75% पानी है वैसे ही आपका शरीर भी 75% पानी से बना है और पृथ्वी की तरह ही इसको स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर और निरोगी रखने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण क्रिया है | एक स्वस्थ समाज चाहे वो महाविद्यालय ही क्यों ना हो, योग सभी के जीवन का महत्वपूर्ण अवयव है | उन्होंने खेल प्रशिक्षकों व शिक्षकों को आगामी शिक्षण सत्र में योगा को पाठ्यक्रम का अंग मानते हुए रोजाना योग करवाने के लिए प्रेरित किया | एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन की अगुआई में महाविद्यालय के कैडेट्स ने खेल परिसर, सेक्टर -12 में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में ‘1 हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी’ की तरफ से अपनी सहभागिता भी दर्ज की |

महाविद्यालय में एक सप्ताहीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के साथ संपन्न हो गया | एक सप्ताह चले योगाभ्यास ने सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण निर्मित किया तथा योग के शारीरिक, मानसिक व आत्मिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाई। यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग एवं योग प्रकोष्ठ द्वारा एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी, आईक्यूएसी, वीमेन सेल, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, एंटी टोबैको कमिटी एंड ड्रग डी-एडिक्शन कमिटी एवं पर्यावरण क्लब के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रमुख रूप से वाईआरसी काउंसलर ओमिता जौहर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता शर्मा तथा एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि ने योग सत्र में भाग लेकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

जिला जेल जीन्द में 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव आयुश विभाग जीन्द के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया :-दीपक शर्मा अधीक्षक

जीन्द(विंनोद वैष्णव ) | जिला जेल जीन्द में 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द एंव आयुश विभाग जीन्द के माध्यम से योग षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जेल स्टॉफ एंव बन्दियों द्वारा बढ-चढकर भाग लिया गया। उक्त योग षिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिहाग मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुये। बलराज योग सहायक, श्रीमति बबीता, योग सहायक एंव सुनीता, योग सहायक द्वारा महिला एंव पुरुश बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को उनके स्वास्थ्य पर योगिक अभ्यासों के सार के बारे मे अच्छी-2 जानकारियॉ दी गई तथा अनेक प्रकार के योगासन, प्रणायाम एंव मैडिटेषन करवाया गया |


इस अवसर पर दीपक शर्मा अधीक्षक जेल द्वारा 11वे अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि अमित सिहाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जीन्द का हार्दिक अभिनन्दन किया गया तथा जेल में बन्द बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को योग करवाने आये बलराज, योग सहायक, बबीता, योग सहायक एंव सुनीता, योग सहायक, जिला आयुर्वेद अधिकारी एंव माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जीन्द का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन अंतराश्ट्रीय योग दिवस के अतिरिक्त भी समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुश्य स्वस्थ रहता है तथा उसका षारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवष्यक है।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

जिला फरीदाबाद के गांव गोठड़ा मोहबताबाद के 26 वर्षीय युवक पवन भड़ाना ने UPSC की परीक्षा में 201 रैंक लेकर किया नाम रोशन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : फरीदाबाद जिले के गांव गोठड़ा मोहबताबाद निवासी पवन भड़ाना ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 201वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 26 वर्षीय पवन की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। पवन के पिता एक किसान और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पवन की दो बहनें हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद पवन ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।

गांव के सरपंच का बयान :

गांव के सरपंच जस्सी उर्फ जसवीर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गांव गोठड़ा मोहबताबाद के लिए यह बेहद गर्व का पल है। पवन भड़ाना की UPSC में 201वीं रैंक हासिल करना हम सभी के लिए प्रेरणा है। वह बचपन से ही मेहनती, अनुशासित और विनम्र स्वभाव का रहा है। सीमित संसाधनों में रहकर उसने जो मुकाम पाया है, वह हमारे गांव के युवाओं के लिए एक मिसाल है। उसकी यह सफलता साबित करती है कि प्रतिभा और संकल्प किसी सुविधा की मोहताज नहीं होते। उसकी सफलता से न सिर्फ हमारा गांव, बल्कि पूरा फरीदाबाद गर्वित है।

श्रीजी सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे होडल के विधायक हरेंद्र राम रतन :- विष्णु गौड़ संचालक

पूर्व सरपंच उम्मीदवार की प्रतिक्रिया :

पावटा गांव से पूर्व सरपंच पद के उम्मीदवार बिजेंद्र फौजी ने भी पवन को बधाई देते हुए कहा कि पवन जैसे युवा गांव के लिए प्रेरणा हैं। ऐसे बेटे समाज में उम्मीद की किरण बनते हैं। पवन भड़ाना की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उसने यह साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। उसकी यह उपलब्धि गांव के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। हम उसे दिल से बधाई देते हैं।

पवन की पहली पसंद – CAPF (Delhi Cadre) :

फोन पर बातचीत के दौरान पवन भड़ाना ने बताया कि वह Central Armed Police Forces (CAPF) में Delhi Cadre को अपनी पहली पसंद मानते हैं ताकि वे देश की राजधानी में कानून व्यवस्था व आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में योगदान दे सकें।

गांव में जश्न का माहौल :

पवन की इस सफलता से गांव में जश्न जैसा माहौल है। लोग मिठाइयाँ बाँटकर और ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

तुषार सैनी बने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया कोऑर्डिनेटर — युवाओं के लिए बने प्रेरणास्त्रोत

कुरुक्षेत्र (विनोद वैष्णव) : पॉजिटिव न्यूज़ परिवार की ओर से तुषार सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन का एक स्वर्णिम क्षण है, बल्कि पूरे हरियाणा, विशेषकर युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक कहानी बन गई है।

25 साल की उम्र में बड़ी ज़िम्मेदारी

महज 25 वर्ष की आयु में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालना तुषार सैनी की प्रतिभा, परिश्रम और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। उनकी यह नियुक्ति यह दर्शाती है कि युवा भी बड़ी प्रशासनिक भूमिकाओं में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। यह उपलब्धि राज्य भर के नवयुवकों को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देती है।

सरकारी आदेश में हुआ नाम दर्ज

हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषाएं विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिला कुरुक्षेत्र के गांव बचगाव निवासी तुषार सैनी को मुख्यमंत्री का मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को हरियाणा के राज्यपाल द्वारा अनुमोदित किया गया है और आदेश आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित के. अग्रवाल द्वारा जारी किया गया। वे मुख्यमंत्री कार्यालय, कुरुक्षेत्र में कार्यभार संभालेंगे। नियुक्ति की तिथि और शर्तें विभाग द्वारा अलग से सूचित की जाएंगी।

गांव से लेकर शिखर तक का सफर

बचगाव जैसे ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक का सफर तुषार की मेहनत, लगन और पारिवारिक मूल्यों की देन है। उनके पिता रमेश कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा और संस्कारों की जो नींव रखी, उसने तुषार को आज इस मुकाम तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई।

युवाओं के लिए एक प्रेरणा

तुषार सैनी की नियुक्ति यह साबित करती है कि अगर इरादे नेक हों और जज़्बा सच्चा हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। अब वह न केवल प्रशासनिक भूमिका निभाएंगे, बल्कि युवा वर्ग की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाने के सेतु का कार्य भी करेंगे।

हरियाणा में खुशी की लहर

तुषार की सफलता पर बचगाव, कुरुक्षेत्र और पूरे हरियाणा में गर्व और उत्साह का माहौल है। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा तक सभी को यह गर्व है कि उनके गांव का बेटा अब मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मीडिया कोऑर्डिनेटर की भूमिका

एक मीडिया कोऑर्डिनेटर का कार्य सरकारी संचार को सुचारु और प्रभावी ढंग से संचालित करना होता है। इसमें मीडिया सामग्री का निर्माण, वितरण और प्रबंधन, मीडिया अभियानों की योजना और मूल्यांकन तथा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाना शामिल होता है।

तुषार सैनी की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को यह विश्वास दिलाती है कि बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए उम्र नहीं, आत्मविश्वास और समर्पण ज़रूरी होता है।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

शताब्दी महाविद्यालय ने ‘नो व्हीकल डे एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम’ के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने ‘नो व्हीकल डे’ एवं वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया | ‘नो व्हीकल डे’ कार्यक्रम के तहत शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी व छात्र निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक परिवहन, साइकिल व पैदल महाविद्यालय पहुँचे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने महाविद्यालय परिसर के निकट ने पौधा लगाकर ‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का शुभारंभ कर और उपस्थित स्वयंसेवकों, कैडेट्स एवं स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिसके उपरांत 30 से अधिक छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर यह दोनों कार्यक्रम महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब, एनएसएस, वाईआरसी एवं एनसीसी द्वारा आईक्यूएसी के संरक्षण आयोजित किये गए | पर्यावरण क्लब संयोजक डॉ. नीरज सिंह, सहायक आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. ललिता ढींगरा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता शर्मा, वाईआरसी काउंसलर दिनेश कुमार एवं एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

केसीएम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने जे.ई.ई. एडवांस (आईआईटी) में पलवल जिले का नाम किया रोशन

पलवल (पिंकी जोशी) : केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 28 छात्रों ने जे.ई.ई. एडवांस (आईआईटी) की परीक्षा उत्तीर्ण करके देश की विभिन्न आईआईटी में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। युवराज सिंह ने देशभर में AIR 2044 लेकर नया इतिहास रच दिया। छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ अध्यापकों की पूरी टीम की खुशी का ठिकाना ना रहा। परीक्षा उतीर्ण करने वाले अन्य छात्रों में अनुराग सिंह ने AIR 2373 लेकर द्वितीय तथा सक्षम भारद्वाज ने कैटेगरी रैंक 254 (AIR 2996) ले तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इनके अलावा ध्रुव कुमार कैटेगरी रैंक 387 (AIR 3867), यशी गोयल ने AIR 5806, मोनिका ने AIR 6626, पारखी जैन ने AIR 7118, तुषार गोयल ने AIR 10408, निशांत ने AIR 11557, रितेश पोसवाल ने AIR 13596, सात्विक गर्ग ने AIR 13612, प्रतीक तेवतिया ने AIR 15190, गौरव ने कैटेगरी रैंक 437 (AIR 15782), वैभव गोयल ने AIR 19345, मिष्ठा गर्ग ने AIR 20141, छवि अग्रवाल ने कैटेगरी रैंक 3120 (AIR 19345), मृणाल ने कैटेगरी रैंक 735 (AIR 24136), कुनाल ने कैटेगरी रैंक 3597 (AIR 24889), वेदिका ने कैटेगरी रैंक 3646 (AIR 25139), रजत सिंह ने AIR 33372, हर्षिता ने कैटेगरी रैंक 11692, व श्रेष्ठ कोली ने कैटेगरी रैंक 1794 प्राप्त करके स्कूल तथा जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश में पलवल जिले का लोहा मनवाया। केसीएम वर्ल्ड स्कूल के अनेक विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार देश के विभिन्न आईआईटी तथा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाते आ रहे हैं। स्कूल के चेयरमैन डॉ राम नारायण भारद्वाज जी ने इस उपलब्धि पर सभी विषयों के संयोजकों की सराहना की तथा हार्दिक बधाई दी ।

स्कूल के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या श्रीमति पारुल भारद्वाज, मैथ डिपार्टमेन्ट के हेड रवीकान्त, फिजिक्स के हेड श्री मनीष तथा कैमिस्ट्रि के हेड श्री गौरव मित्तल ने इस उपलब्धि पर विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हे बधाई दी तथा पूरी के सी एम टीम को भविष्य में भी इसी प्रकार प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया

Posted by: | Posted on: 1 month ago

जिला जेल जीन्द में आयुष विभाग जीन्द के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया गया

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : जिला जेल जीन्द में आयुष विभाग जीन्द के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जेल स्टॉफ एंव बन्दियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। नवनीत योग सहायक, सुमित कुमार, योग सहायक नीलम, योग सहायक एंव उषा योग सहायक द्वारा महिला एंव पुरुष बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को उनके स्वास्थ्य पर योगिक अभ्यासों के सार के बारे में अच्छी-2 जानकारियों दी गई तथा अनेक प्रकार के योगासन, प्रणायाम एंव मैडिटेशन करवाया गया ।

इस अवसर पर दीपक शर्मा अधीक्षक जेल द्वारा जेल में बन्द बन्दियों एंव जेल स्टॉफ को योग करवाने आये नवनीत योग सहायक, सुमित कुमार, योग सहायक नीलम, योग सहायक एंव उषा योग सहायक एंव जिला आयुर्वेद अधिकारी का आभार प्रगट किया गया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि योग, दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभप्रद होते है तथा बिमारियों से दूर रखते है तथा इस प्रकार के आयोजन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अतिरिक्त भी समय-2 पर करवाये जाते रहेगें ताकि जेल में बन्द बन्दियों को मानसिक तनाव से दूर रखा जा सके। निरन्तर योग व ध्यान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है तथा उसका शारीरिक व मानसिक विकास होता है जो सभी के लिए अति आवश्यक है।