डीएवी शताब्दी में काव्य घोष के साथ मनाया वसंतोत्सव

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय ने आईक्यूएसी के तत्वावधान में बसंत पंचमी मनाने के लिए ‘वसंतोत्सव: युवा चेतना का काव्य घोष’ शीर्षक से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी जी ने शिरकत की | दिनेश रघुवंशी एक ऐसे कवि रहे हैं जिन्होंने माँ को समर्पित सबसे ज्यादा कवितायेँ लिखी हैं | माँ के साथ-साथ उनका लेखन किसान व युवा चेतना पर भी केंद्रित रहा है | रघुवंशी ने बताया कि वो रुबाइयाँ लिखते हैं और अब तक 40 किताबें लिख चुके हैं जिनमें से 17 का प्रकाशन भी हो चुका है | दिलों को छू जाने वाली कुछ अदभुत कविताओं को उन्होंने गाकर सुनाया जिस पर समस्त सभागार झूम उठा व करतल ध्वनियों से उनका जोश बढ़ाया |

कोषाध्यक्ष डॉ. अंजू गुप्ता, स्वामी विवेकानंद युवा क्लब की संयोजिका डॉ. अर्चना सिंघल के साथ सभी विभागाध्यक्षों व शिक्षकों ने मुख्य अतिथि को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. इमराना खान रहीं जिनका सहयोग कार्यक्रम सचिव नेत्रपाल सेन व टीम में शामिल डॉ. राजकुमारी, अमित कुमार, मीनाक्षी कौशिक, डॉ. ममता, तनुजा गर्ग, प्रिया यादव आदि ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *