बेपटिस्ट चर्च में धूमधाम से मनाया गया नववर्ष

Posted by: | Posted on: January 2, 2018

फरीदाबाद Vinod vaishnav । नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेपटिस्ट चर्च बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री अशोक गोयल ने शिरकत की। मुख्य अतिथि श्री अशोक गोयल का चर्च के पास्टर रेवरन एस.पी. डेविड, सचिव नरेन्द्र खोखर, सह सचिव जगत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री अशोक गोयल ने कहा कि भारत में सभी धर्मो के लोग रहते है और एकता की मिसाल कायम करते है। उन्होंने कहा कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के पर्वो को आपस में मिलजुल कर मना कर सदैव एकता का संदेश देते है और हम भी भारत के निवासी होने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है।समारोह को सम्बोधित करते हुए चर्च के पोस्टर रेवरन एस.पी. डेविड, सचिव नरेन्द्र खोखर, महासचिव जगत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रभु यीशू मसीह ने सदैव एकता व भाईचारे का संदेश दिया और एक दूसरे को प्यार से रहने की आशीष दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक दूसरे के दुख सुख में सहयोग करना चाहिए और एक दूसरे की सदैव मदद करनी चाहिए।
इस समारोह में बच्चो ने रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *