केमिकल सोसाइटी के बैनर तले और NSS यूनिट-II के सहयोग से, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा B.Sc. फिजिकल साइंसेज, B.Sc. केमिस्ट्री (H) और B.Sc. लाइफ साइंसेज के छात्रों के लिए एक एजुकेशनल और इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव ) | केमिकल सोसाइटी के बैनर तले और NSS यूनिट-II के सहयोग से, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा B.Sc. फिजिकल साइंसेज, B.Sc. केमिस्ट्री (H) और B.Sc. लाइफ साइंसेज के छात्रों के लिए एक एजुकेशनल और इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। यह यात्रा देवेंद्र कुमार गुप्ता, प्रेसिडेंट, गवर्निंग बॉडी, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ और डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, एक्टिंग प्रिंसिपल के कुशल मार्गदर्शन में और डॉ. प्रियंका सहरावत, हेड, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट और प्रोग्राम ऑफिसर, NSS यूनिट-II की देखरेख में 27 जनवरी 2026 को वीटा मिल्क प्लांट, बल्लभगढ़ में आयोजित की गई। इस यात्रा का उद्देश्य क्लासरूम की पढ़ाई और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बीच के गैप को कम करना था। 65 छात्रों के ग्रुप का, जिसमें फैकल्टी डॉ. प्रियंका सहरावत, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. मोनिका कुमारी, घनश्याम, सुशील और राजेश शामिल थे, मिल्क प्लांट मैनेजमेंट टीम ने स्वागत किया। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, प्रोडक्ट्स और स्थानीय अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी। विमल अरोड़ा, मार्केटिंग सेल हेड, वीटा मिल्क प्लांट और उनकी टीम ने छात्रों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब देकर उनके युवा मन को संतुष्ट किया और उन्हें प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग यूनिट्स का दौरा करने का अवसर दिया। छात्रों और NSS वॉलंटियर्स द्वारा सबसे अच्छी बात यह सराही गई कि प्लांट से निकलने वाले वेस्ट वाटर का भी बागवानी के लिए इस्तेमाल किया जाता था, जो जीरो परसेंट वेस्ट एमिशन दिखाता है। उनके क्वालिटी कंट्रोल उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। छात्रों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई और प्लांट से रिफ्रेशमेंट मिलने के बाद बहुत खुश थे। कॉलेज का मानना है कि इस तरह के अनुभव छात्रों को इंडस्ट्री में उनकी भविष्य की भूमिकाओं के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण हैं। इंडस्ट्रियल विजिट उन्हें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल तरीकों से परिचित कराती है। यह इंडस्ट्रियल विजिट कॉलेज द्वारा शिक्षा और इंडस्ट्री को जोड़ने की एक और सफल पहल थी, जो छात्रों को मूल्यवान ज्ञान और वास्तविक दुनिया के दृष्टिकोण से लैस करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *