लिंग्याज विद्यापीठ में स्टार नाइट के मुख्य अतिथि- मशहूर पंजाबी गायक‘हार्डी संधु’

Posted by: | Posted on: October 29, 2018

( विनोद वैष्णव )
। लिग्ंयाज विद्यापीठ में दो द्विवसीय जेस्ट-2ज्ञ18, स्टार नाइट का आयोजन हार्ड़ी संधु द्वारा किया गया। इस अवसर पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमोंका आयोजन किया गया जिसमें-समूह गान, कला नृत्य, पंजाबी भागड़ा, डांस लि फू (एकल एवं युगल), पाॅग री-लोडेड, रोज ग्रैब, फैशन शो, मिस्टर एण्ड मिसेज जेस्ट, एप टू एक्ट, सीआडी, चेस, बीटीस (एकल एवं युगल)बैंड आॅफ वाॅर (मिनर्वा), स्टेज प्ले, गु्रप डांस, नुक्कड नाटक इत्यादि प्रमुख थे।इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयो, कालेज तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं से भाग लेने वाले प्रतिभागियो ने अपनी-अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण फौशन शो के विजेता दायल सिंह कालेज, (दिल्ली) को प्रथम पुरस्कार (50,000 रूपये) एवं श्री गुरू गोविन्द कालेज आॅफ काॅमर्स, (दिल्ली) को द्वितीय पुरस्कार (20,000 रूपये) तथा लिंग्याज विद्यापीठ, (फरीदाबाद)एवं हिन्दू कालेज, (दिल्ली)को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मानव रचना विश्वविद्यालय (फरीदाबाद) के मि. विशाल को मिस्टर जेस्ट तथा एलएलडीआईएमस (दिल्ली) की मिस् गुजंन को मिस् जेस्ट के खिताफ से नवाजा गया। साथ ही शारदा विश्वविद्यालय (ग्रेटर नोएडा) के मि. शिवम बेस्ट मेल माॅडल तथा वल्र्ड यूनिवसीटी आॅफ डिजाइन (दिल्ली-एनसीआर) की मिस् आरजू चैधरी को बेस्ट फीमेंल के आवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, डाॅ पिचेश्वर गड्डे ने कहा इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं के द्वारा हम विद्यार्थीयों की प्रतिभाओ एवं योग्यताओं को पहचान कर उन्हे राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुचा सकते हैं।साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति, डाॅ.डी.एन.राय ने जेस्ट-2ज्ञ18की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जीवन बहुत महत्व रखते हैं तथा हमें शिक्षा के साथ बढ-चढ़ कर इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।अन्त में डीन आॅफ एकडीमिक्स,डाॅ. पेमिला चावला, ने वोट आॅफ थैंक्स प्रस्तुत करते हुए इस दो द्विवसीय जेस्ट-2ज्ञ18 में उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि, फिल्म अभिनेता  आदित्य पंचोली एवं पंजाबी गायक हार्डी संधु का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होने विभिन्न क्षेत्रों एवं शिक्षण संस्थानों से आये हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत सभी जेस्ट-कमेटियों तथा अन्य विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, फैक्लिटी, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियो का धन्यवाद किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *