पानीपत ( विनोद वैष्णव ) | मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली इस जिले की सबसे बड़ी रैली होगी यह बात भाजपा के निवर्तमान निगम पार्षद दुष्यंत भट्ट ने वार्ड नंबर 2 हरी सिंह कॉलोनी में आयोजित अपने सम्मान समारोह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही वहां पहुंचने पर निवर्तमान निगम पार्षद दुष्यंत दुष्यंत भट्ट का फूल मालाओं से सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया उन्होंने कहा कि यह रैली कई मायनों में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी अवैध कॉलोनियों में समान रूप से विकास कार्य करने को हरी झंडी प्रदान की है भट्ट ने कहा कि अब से पहले जितनी भी सरकारें इस प्रदेश के अंदर आई हैं उन सभी सरकारों ने इन कॉलोनी वासियों को मूर्ख बनाया है और पहली बार यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन कॉलोनियों में समान रूप से विकास कार्य करने के अवसर प्रदान करके इन कॉलोनी वालों को राहत प्रदान की है इन कॉलोनी वालों को जीना सिखाया है इसके लिए उनका जितने भी कोटि-कोटि से धन्यवाद करें कम है ऐसे समय में आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में इकट्ठे होकर एकजुट होकर ढोल नगाड़े के साथ रैली में पहुंचे क्योंकि यह रैली जहां आगामी राजनीति के नए द्वार खोलेगी वहीं क्षेत्र के विकास के लिए अभूतपूर्व क्रांति का काम करेगी जितनी अधिक संख्या आपकी होगी इतनी ही ताकत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बनेगी और मुख्यमंत्री जी ग्रामीण विधानसभा के लिए इस शहर के लिए अधिक से अधिक घोषणाएं कर सकेंगे
दुष्यंत भट्ट ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वह एकमात्र पार्टी है जिस पार्टी ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी लेकिन कई क्षेत्रों में हमारे निगम पार्षद ना होने के कारण वह पैसा उस प्रकार से नहीं लग पाया जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच है जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सोच है इस प्रकार से यह पैसा नहीं लगा इसके लिए जरूरी है कि आगामी नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक ताकत के साथ विजई बनाएं और भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण रूप से समर्थन करें भ्रष्टाचार और धन बल की गंदी राजनीति को खत्म करके जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी ने भ्रष्टाचार पर नकेल कस के नगर निगम का मेयर का पद सीधे जनता के हाथ में दिया है यानी कि सीधे जनता अपना मत देकर अपना मेयर चुन सकती है तो उस प्रकार से इस फैसले की आप सबको अत्यंत बधाई आने वाले समय के अंदर यह एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फैसला नजर आएगा और क्षेत्र के अंदर विकास कार्यों के द्वार खुलेंगे क्योंकि पहले जिस प्रकार से आया राम गया राम होता था भ्रष्टाचार की बातें होती थी पैसों का लेन-देन होता था अब वह सारी व्यवस्था परिवर्तन करने का समय है और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के झंडे के नीचे सभी लोगों के एकजुट होकर इस क्षेत्र को और अधिक मजबूती के साथ विकास कार्य की ओर ले जाने का अवसर है 1 नवंबर की रैली में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं इस अवसर पर उनके साथ बनारसी, भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रवीण बॉबी, मेनपाल भारद्वाज ,सतीश भट्ट ,प्रेम सागर शर्मा ,सत्येंद्र पांचाल, तेजपाल भट्ट ,विजय भारद्वाज, संजीव भारद्वाज, बिट्टू भारद्वाज, अशोक कुमार, ईश्वर, पवन भट्ट ,मामन प्रजापत, राममेहर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे