जी.बी.एन. सीनियर सेकेंडरी, 21डी विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल की मची धूम

जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी, 21 डी विद्यालय में क्रिसमस कार्निवल की मची धूम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : भारत देश विविधताओँ से भरा हुआ है। यह अपने अंदर अनेकता में एकता को समेटे हुए है। इसी को चरितार्थ करते हुए जी. बी. एन. सीनियर सेकेंडरी, 21 डी विद्यालय में अत्यंत मनोरंजकपूर्ण तरीके से क्रिसमस कार्निवल मनाया गया। इस उत्सव के दौरान, विद्यालय के छात्रों ने क्रिसमस के अवसर पर एक अद्वितीय और मनोहारी वातावरण तैयार किया। विद्यालय के परिसर में बढ़ती उत्साही भीड़ ने छात्रों और अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया।

विद्यालय की प्रेरणा स्त्रोत निदेशिका श्रीमती अनीता सूद जी और कर्मठ प्रधानाचार्या डॉ निशा शर्मा जी ने सभी बच्चों तथा अभिभावकों को क्रिसमस एवं आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एक बार फिर प्रधानाचार्या ने छात्रों के समक्ष सशक्तिकरण और विकास से संबंधित बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “इस उत्सव के माध्यम से हम न केवल हमारी संस्कृति और एकता को मजबूती से बनाए रखते हैं, बल्कि हमारे छात्रों को भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने आत्मविकास के लिए प्रेरित करते हैं। स्कूल के परिसर में बढ़ती उत्साही भीड़ ने विद्यालय की रौनक में चार चाँद लगा दिए। नन्हें- मुन्ने बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सजीव नृत्य और गीतों का प्रदर्शन किया। क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस कार्ड, जिंगल बैल, सांता क्लॉज, फेस मास्क, स्नो मैन , लकी ड्रॉ, टैटू कॉर्नर, जादू का खेल, सेल्फी कॉर्नर आदि अनेक गतिविधियां हुईं। यह क्रिसमस कार्निवल स्कूल के छात्रों के बीच साझेदारी, सांता क्लॉज़ की मुस्कान और समृद्धि के पर्व का सफल आयोजन रहा।

Artificial Intelligence किस प्रकार शिक्षा को बदल रही है : KCM PUBLIC HIGH SCHOOL की प्रिंसिपल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *