फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : एचआईवी एड्स दिवस पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा इस रोग से जुड़े कलंक और परस्पर भेदभाव को मिटाना रहा। युवा रेड क्रॉस सदस्यों के साथ एनएसएस और एनसीसी के छात्रों ने भी रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने युवा रेड क्रॉस, एनसीसी और एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों में भाग लेने और एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी फैलाने के लिए प्रेरित किया।
रैली महाविद्यालय के गेट से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाकों से गुजरी जिससे समुदायों के साथ अधिकतम दृश्यता से जुड़ाव सुनिश्चित हुआ। प्रतिभागियों ने एचआईवी एड्स जागरूकता पर प्रभावशाली नारे और संदेश वाले बैनर, तख्तियां और पोस्टर रखे। नारों के जरिये एड्स के प्रति जरूरी शिक्षा, रोकथाम और समावेशिता के महत्व पर जोर दिया गया। इस मौके पर डॉ जितेंद्र ढुल, दिनेश कुमार, कविता शर्मा, नेत्रपाल सैन, ओमिता जोहर के साथ अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे