फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): आइसीएसई द्वारा सोमवार को जारी परीक्षा परिणाम में सेक्टर-21 स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्र हिमांशु ने 94 फीसद अंक के साथ स्कूल टाप किया, जबकि 12वीं कक्षा मेडिकल की छात्रा राधिका गुप्ता ने 96.4 फीसद अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। परिणाम घोषित करने से पूर्व सभी विद्यार्थियों को स्कूल बुला लिया गया था। तीन बजे परिणाम घोषित होने के साथ ही स्कूल में जश्न का माहौल हो गया था।
जीवा पब्लिक स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है
