( विनोद वैष्णव )| एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दूसरी के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया। बच्चे तैराकी आकर्षक पोशाकों में बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे थे। कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने खूब नृत्य किया। रंगीन छातों के नीचे बैठकर बच्चों ने विभिन्न व रोचक खाद्य साम्रगी का आनंद लिया। सभी बच्चें बहुत खुश नजर आ रहे थे।बांउसी पर खेलते बच्चे बहुत आनंदित नजर आ रहे थे। पूल में बच्चों ने तैराकी का आनंद उठाया।स्कूल प्रांगण बड़ा ही खूबसूरत व मनमोहक ढ़ंग से सजाया गया था जिसकी मनोहक छॅटा ने सबका दिल जीत लिया।भीषण गर्मी में भी बच्चों ने कृत्रिम वर्षा का लुत्फ उठाया तथा नृत्य करते हुए बच्चे बड़े ही आन्नदित नजर आएॅ। सभी अध्यापकों के निरीक्षण में बच्चे पार्टी का मजा लिया। स्कूल की निर्देशक मती विजय लक्ष्मी एवं प्रधानाचार्या सुषमा गौर ने प्री-नर्सरी से कक्षा के. जी. तक के सभी बच्चों को ग्रीष्मावकाश की बधाई दी तथा गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक है।
वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दूसरी के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया
