पलवल ( विनोद वैष्णव ) इन दिनों खेले गये हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंटस तथा सी0 बी0 एस0 ई0 नॉर्थ जोन टूर्नामेंटस में टैगोर के छात्रों का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन रहा। सी0 बी0 एस0 ई0 की नॉर्थ ज़ोन ताईक्वांडो प्रतियोगिता 07 अक्टूबर को चण्डीगढ़ में खेली गयी, जहाँ पर कुनाल सिंह तथा दीक्षा तिवारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किये। टैगोर के ये दोनों प्रतिभावान छात्र सी0 बी0 एस0 ई0 के राष्ट्रस्तरीय मुकाबलों के लिए चयनित हो चुके हैं। ये मुकाबले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवम्बर माह में खेले जायेंगे। कुनाल सिंह ने कुरुक्षेत्र में 4 अक्टूबर को खेले गए U-14 Taekwondo टूर्नामेंट में पलवल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। कुनाल सिंह अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने पलवल जिले से स्टेट खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त कर जिले तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
टैगोरियन दीक्षा तिवारी तथा कुनाल सिंह सी.बी.एस.ई. ताइक्वांडो नेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किये
