यू एम् सी सी क्रिकेट अकैडमी का उद्घाटन नॉएडा में हुआ

नॉएडा ( विनोद वैष्णव )| उभरते क्रिकेट स्टार ईशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार की कोचिंग अकादमी umcc रविवार से नॉएडा के सेक्टर 120 में ढोल नगाडो के साथ उद्घाटन किया गया | स्टार क्रिकेट ग्राउंड पर संचालित होने वाली इस क्रिकेट अकादमी में 9 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चो को एंट्री दी जायेगी | UMCC अकादमी के प्रमुख कोच उत्तम मजमुदार ने बताया की umcc के बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए डेरेन लीमन अकैडमी समेत दो आस्ट्रेलियाई संस्थानों से करार किया हे | यहां बच्चो के प्रदर्शन में निखार लाने के लिए वीडियो एनालसिस और पर्सनलिटी डेवलपमेंट मैकेनिज्म जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हे | प्रमुख कोच उत्तम मजूमदार की पत्नी ने बताया की इस अकैडमी में छात्राओं के लिए 50 % फीस भी माफ़ की जायेगी और साथ ही 40 गरीब बच्चो को को निशुल्क कोचिंग दी जायेगी | दिल्ली एवं गुडगाँव के बाद अब नॉएडा उत्तरप्रदेश में यह तीसरी क्रिकेट अकैडमी होगी | पत्रकार के सवाल के जबाब में उत्तम मजूमदार ने बताया की बच्चो के विशेष ट्रेनिंग के लिए ICC और क्रिकेट आस्ट्रेलिया से मानयता प्राप्त कोच समय समय पर बुलाये जाते हे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *