रोटरी क्लब द्वारा आयशर विद्यालय सैक्टर ४६ फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन

आयशर विद्यालय में दिनांक ६ अक्टूबर,२०१८ को प्रतिवर्ष रक्तदान करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी रोटरी क्लब के सौजन्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक चेतना जागृत करना एवं यह बताना है कि मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। रक्त दान से किसी को जीवन दान मिल सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुभाष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अभिभावकों ने सहर्ष इस कार्यक्रम में भाग लिया और रक्त दान कर अपनी उदारता का परिचय दिया।