फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया l यह प्रतियोगिता कैथल जिले के चीका गांव में 8/12/2018 से 10/12/2018 तक आयोजित की गई l इस प्रतियोगिता में 29 जिलों की टीमों ने भाग लिया l जिसमें बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों इमरान,योगेश,पंकज, मनीष,अमित ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल को गर्वित किया l इससे पहले भी बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिला स्तर पर बाल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 -19 प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 68 आई. एम. टी. फरीदाबाद में किया गया था! इसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया था l जिसमें प्रथम स्थान बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली ने सीनियर वर्ग में तथा द्वितीय स्थान जूनियर वर्ग में नवयुग स्कूल में हासिल किया था! सीनियर वर्ग में कप्तान इमरान,पंकज,अरुण, आकाश साहिल,योगेश व नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया था तथा जूनियर वर्ग में बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ! जिसमें अमित, राहुल, सौरभ, हरिओम,मनीष ने बाजी मारी थी और इसी प्रतियोगिता के आधार पर बाल कल्याण स्कूल के विद्यार्थियों को हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिला, जिसे जीतकर उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया स्कूल के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य श्री बी.पी.भट्ट ने बच्चों को इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के मनोबल में वृद्धि की! ताकि खेलकूद के क्षेत्र में अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें !
Related Posts
कुंदन ग्रीन वैली के होनहार बने राज्य चैंपियन
बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव )|पंचकुला मे संपन्न हुई एसजीएफआई राज्य स्तरीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता मे जिले स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए…
कुंदन ग्रीन स्कूल मे शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा एवं SDM…
रन फॉर नेचर मैराथन का हुआ आयोजन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | होटल वाइब बाय द ललित द्वारा रन फॉर नेचर मैराथन का आयोजन किया गया। 5…