फरीदाबाद( विनोद वैष्णव) । स्थानीय फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल सेक्टर 70 (एनटीपीसी) में वार्षिक समारोह का सफल आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्कूल केपुरस्कार से सम्मानित किया गया। पैरंट्स ऑफ द ईयर’ का सम्मान जसमीत (कक्षा 3) के माता-पिता अरविंद को दिया गया इसके साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘भावेश (कक्षा 9) के छात्र को दिया गया इसके अतिरिक्त “टीचर ऑफ दछात्रों के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कूल्हे की सर्जरी के बाद फिजियोथैरेपिस्ट की अहम भूमिका होती है
यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन को सम्मानित करने का अवसर था बल्कि यह अभिभावकों व शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना करने का दिन था। समारोह के सफल प्रधानाचार्य सतेन्द्र सोरोत व एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़िसर जया चौधरी द्वारा मेघावी छात्रों को ईयर’ का सम्मान दया शर्मा जी को प्रदान किया गया द्य जिन्होंने अपने समर्पण और शिक्षण कौशल सेआयोजन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक गण अभिभावक और छात्रगण को हार्दिक धन्यवाद एवं अभिनंदन।