फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : नगर निगम (MCF) ने आज सूरजकुंड रोड पर अवैध रूप से संचालित फार्महाउसों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आज कई फार्महाउसों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से फार्महाउस मालिकों में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा के चुनावो के दौरान बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने इन अवैध निर्माणों को लेकर सवाल उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश और एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविंद्र पाटिल की सख्ती के चलते फरीदाबाद जोन-2 की टीम ने यह कार्रवाई की। सिद्वदाता आश्रम के सामने स्थित मंगलमय गार्डन, किंग्स वैली, संधू ग्रुप के आनंद वन, होटल क्राउन इन (अनंगपुर) और सान्या फार्म सहित कई फार्महाउसों को सील कर दिया गया।