महानिदेशक कारागार, हरियाणा आलोक राय आईपीएस के द्वारा जिला जेल फरीदाबाद का निरीक्षण किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : महानिदेशक कारागार, हरियाणा आलोक राय आईपीएस के द्वारा जिला जेल फरीदाबाद का निरीक्षण किया गया। महानिदेशक कारागार, हरियाणा को जेल गार्द द्वारा सलामी दी गई तथा महानिदेशक कारागार हरियाणा द्वारा सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम उनके द्वारा जेल के विडियोकोन्फ्रेसिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों की विभिन्न माननीय न्यायालयों से हो रही पेशी बारे जानकारी ली गई।

उनके द्वारा जिला जेल स्थित उद्योगशाला में इण्डिस्ट्रियल आटा चक्की, आयल प्रेस मशीन तथा बेकरी, कारपेन्टरी सैक्शन, लोण्ड्री सैक्शन, फैन बाईडिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया। बन्दियों के विकास व पुर्नउत्थान के लिये इण्डिया विजन फाउंण्डेशन के सहयोग से चलाये जा रहे कम्प्युटर क्लास, हेयर एंड कटिंग, आर्ट एंड काफट, पेंटिंग कक्षा का निरीक्षण किया गया। जेल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फरीदाबाद के सहयोग से जेल में बंद बन्दियों के सुधार व पुर्नवास के लिये इलेक्ट्रिशियन, कारपेन्टरी के डिप्लोमा कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी ली गई तथा बन्दियों के सुधार व पुर्नवास के लिये चलाये जा रहे कार्यों के लिये संतोष व्यक्त किया गया। माननीय महानिदेशक कारागार द्वारा जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा हार्डकोर बन्दियों के लिये हाई सिक्योरिटी में लगाई गई विडियोकोन्फ्रेसिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ “युवा पंचायत” एवं इंफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन

इसके अतिरिक्त माननीय महानिदेशक कारागार, हरियाणा द्वारा महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा इण्डिया विजन फाउंण्डेंशन के सहयोग से महिला बन्दियों के उत्थान के लिये चलाये जा रहे टेलरिंग, प्रोढ शिक्षा, व्यूटिशियन कोर्स तथा कम्प्यूटर कोर्स के लिये चलाई जा रही कक्षाओं का निरीक्षण किया गया तथा महिला उत्थान के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम पर सन्तोष व्यक्त किया गया। जेल में बंद बन्दियों द्वारा पजाबी गाने पर डांस की गई प्रस्तुती की गई जिसे बहुत सराहा गया। जेल के अनुशासन तथा साफ-सफाई व्यवस्था व बन्दियों के उत्थान के लिये जेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों वं बन्दियों को दी जा रही सुविधाओं की सराहना की गई। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह जेल अधीक्षक, सुमित पंवार उप-अधीक्षक, विकम सिंह उप-अधीक्षक, सचिन कुमार उप-अधीक्षक, उमेश कुमार सहायक अधीक्षक, लाईन अधिकारी श्यामसुन्दर, प्रदीप त्यागी उप-सहायक अधीक्षक, वार्डर नगेन्द्र सिंह, वार्डर रणबीर, तथा अन्य जेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *