राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही में तिरंगा यात्रा निकाली गई

सीही (विनोद वैष्णव) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही के द्वारा गांव सीही में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने कहा इस तरह के आयोजन से समाज में देशभक्ति के प्रति जागरूकता आती है। देश के अमर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बढ़कर ओर कुछ नही हो सकता क्योंकि तिरंगा हमें हर पल उनके बलिदान की याद दिलाता है। सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी शिक्षाविद जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव की विभिन्न गलियों व फिरनी पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह झंडा पूरी दुनिया में भारत की पहचान है। लेकिन यह हमें अनगिनत बलिदानों के बाद मिला है। हमें इसके सम्मान को बनाएं रखना है। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में प्रवक्ता शानो त्यागी, रोहित कुमार, रविशंकर आर्य, सविता रानी आर्या, संतोष, समाजसेवी शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा ने अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *