डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एंटी रैगिंग प्रतियोगिता विजेताओं को किया गया सम्मानित

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एंटी रैंगिग जागरूकता साप्ताहिक समारोह के समापन पर प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया। विगत दिनों में एंटी रैंगिग को लेकर प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला का आगाज किया गया | प्रथम दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में मन्नत प्रथम, आदित्य वर्मा द्वितीय व शुभम रावत तृतीय स्थान पर रहे | इसी प्रकार 14 अगस्त को नारा लेखन में राखी ने प्रथम, हरिओम ने द्वितीय व शुभम रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। 18 अगस्त को निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार पर स्वाति प्रिया, द्वितीय स्थान पर जिया दुआ व तृतीय स्थान पर मिनी सैनी रही।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों की शिक्षा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉ शिवानी ,डॉ जितेंद्र ढुल, सचिव ओमिता जौहर, डॉ अमित शर्मा, डॉ योगेश व कविता शर्मा की देख रेखा में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *