जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा मेडिकल कॉलेज में किया पौधरोपण कार्यक्रम

नूंह :जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा मेडिकल कॉलेज नलहड़ में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने की। जिसमें मुख्यातिथि जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार (एचसीएच) और विशिष्ट अतिथि वनमंडल अधिकारी दलीप सिंह (एचएफएस) सहित मेडिकल कॉलेज निदेशक डा. यामिनी मुख्य रूप से मौजूद रही। जिला बाल कल्याण अधिकारी (डीसीडब्ल्यूओ) कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चडीगढ़ के महासचिव कृष्ण ढुल के निर्देशानुसार वन महोत्सव मनाया जा रहा है। परिषद् की नूंह शाखा द्वारा जिले में जगह-जगह करीब 5 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज नलहड़ में बुधवार को 100 पौधे लगाए गए। जिनमें नीम, पापड़ी, पीपल, बड़, फलदार पौधे सहित अन्य कई किस्म के पौधे लगाए गए हैं। जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार ने कहा कि इस पौधरोपण अभियान में सभी लोगों को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा इस ओर जागरूक किया जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। वहीं डीएफओ दलीप सिंह ने कहा कि लोगों को पेड़-पौधे न काटकर धरातल पर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। विभाग द्वारा हर साल लाखों पौधे लगाए जाते हैं। क्षेत्र की हरियाली का कायम रखने के लिए सभी की हिस्सेदारी जरूरी है। लोग पेड़-पौधे को कटने से बचाए। वहीं मेडिकल कॉलेज की निदेशक डा. यामिनी ने कहा कि बाल कल्याण परिषद् द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया गया है। पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पेड़-पौधों की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी बनती है। इस मौके मेडिकल कॉलेज से एमएस सुलभा नायिक, जेई अली मोहम्मद, पुष्कर सहित जिला बाल कल्याण परिषद् से लेखाकार जवाहर सिंह, प्रोग्राम सुपरवाइजर लोकेश, कर्मचारी मुकेश सहित अन्य मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *