मिशन जागृति एनजीओ के द्वारा नेहरू कॉलोनी कालीमाता मंदिर पहाड़ी पर एड्स के प्रतिजागरूकता कैंप का आयोजन किया गया इसमें बीके हॉस्पिटल की टीम ने भाग लिया लोगों कोजागरूक एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए टेस्ट किए गए आज लगभग 45 टेस्ट किए जिनकीरिपोर्ट सबकी नेटिव आई फरीदाबाद जिले में मजदूर तबके से लेकर उद्यमी-कारोबारीऔर वाइट कालर जाब के लोग रहते हैं। इन सभी में जागरूकता की भारी कमी है। एचआइवीएड्स नियंत्रण विभाग की ओर से स्कूल, कालेज के छात्र एवं गांवों में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमोंमें ग्रामीण बड़े उत्साह से हिस्सा लेते हैं, लेकिन एचआइवी एड्स जांच कराने में सभी पीछे हट जाते हैं।विभाग द्वारा कई बार शिक्षण संस्थानों में जांच शिविर लगाए गए हैं, लेकिन कोई भी युवा जांच के लिए आगे नहीं आता है। इसके लिए शहर की जानी मानीसामाजिक संस्था मिशन जागृति आगे आई है जिसके द्वारा एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम नेहरू कालोनी मे आयोजित किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में बी . के हॉस्पिटल की टीमसे संगीता आई.टी.सी.टी मोबाइल टीम सेमुकेश रानी लैब टेक्नीशियन रवि और मिशन जागृति टीम से रविंद्र मलिक दिनेश राघवगीता शर्मा लता सिंगला रविंदर , शीतल , संतोष अरोड़ा आदि मौजूद रहे और उन्होंने एचआईवी/एड्स फैलने के कारण, लक्षण, बचाव, जांच सुविधाओं तथा उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदानदी।कार्यक्रम की मुख्य संयोजक संतोष अरोड़ा नेबताया की जिला एचआइवीएड्स नियंत्रण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवा इस बीमारी की चपेट आते हैं। यहमुख्य कारण नशा है। नशे के लिए कई युवा नशीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। कईयुवाओं के बीच एक इंजेक्शन होता है और सब उसे लगाकर नशा करते हैं। इससे एचआइवीएड्स होने खतरा रहता है। मिशन जागृति के उपाध्यक्ष दिनेश राघव नेकहा की मिशन जागृति का एक ही लक्ष्य है हर एक व्यक्ति जागरूक हो यदि इंसान जागरूक होगया तो अधिकतर बुराई और बीमारी से खुद ही दूर हो जाएगा । मिशन जागृति के साथ जुड़ने के लिए कॉल करे 9355288288 पर या हमे info@missionjagriti.org पर मेल करें।
Related Posts
बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत अपने क्षेत्र वासियों को 24 घंटे बेहतर बिजली आपूर्ति की जाएगी
फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत अपने क्षेत्र…
सतयुग दर्शन विद्यालय में सम्पन्न हुई अन्तर्विद्यालीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
दिनांक:08-05-2021को शाम 4:00-5:30 बजे सतयुग दर्शन विद्यालय की तरफ़ से एक वर्चुअल अन्तर्विद्यालीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।…
दिल्ली कक्कड़नुमा कोर्ट में सिविल जज नियुक्त : पूनम सिंह पाल
दिल्ली (विनोद वैष्णव) : दिल्ली कक्कड़नुमा कोर्ट में सिविल जज नियुक्त होने पर पूनम सिंह पाल को ढेरों बधाई हार्दिक…