डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में पूर्ण मनोयोग के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी शताब्दी महाविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, वाइआरसी सदस्यों, खिलाडियों, शिक्षकगण व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने मिलकर के योग दिवस मनाया | सभी ने महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार व योग प्रशिक्षक उमेश कुमार के दिशा निर्देशन में विभिन्न योग क्रियाओं संपन्न किया | प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लोगो की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए समझाया कि लोगो और टैग लाइन ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ कि पृथ्वी पर 75% पानी है वैसे ही आपका शरीर भी 75% पानी से बना है और पृथ्वी की तरह ही इसको स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर और निरोगी रखने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण क्रिया है | एक स्वस्थ समाज चाहे वो महाविद्यालय ही क्यों ना हो, योग सभी के जीवन का महत्वपूर्ण अवयव है | उन्होंने खेल प्रशिक्षकों व शिक्षकों को आगामी शिक्षण सत्र में योगा को पाठ्यक्रम का अंग मानते हुए रोजाना योग करवाने के लिए प्रेरित किया | एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन की अगुआई में महाविद्यालय के कैडेट्स ने खेल परिसर, सेक्टर -12 में मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में ‘1 हरियाणा नेवल यूनिट एनसीसी’ की तरफ से अपनी सहभागिता भी दर्ज की |
महाविद्यालय में एक सप्ताहीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के साथ संपन्न हो गया | एक सप्ताह चले योगाभ्यास ने सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण निर्मित किया तथा योग के शारीरिक, मानसिक व आत्मिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाई। यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग एवं योग प्रकोष्ठ द्वारा एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी, आईक्यूएसी, वीमेन सेल, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, एंटी टोबैको कमिटी एंड ड्रग डी-एडिक्शन कमिटी एवं पर्यावरण क्लब के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रमुख रूप से वाईआरसी काउंसलर ओमिता जौहर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता शर्मा तथा एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि ने योग सत्र में भाग लेकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।